ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
जन्माष्टमी पर आपत्तिजनक पोस्ट से भड़के लोगों ने घेरा पामगढ़ थाना
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया अपराध
जांजगीर-चांपा। पूरा देश जन्माष्टमी पर कृष्ण की भक्ति में डूबा है। लोग विभिन्न तरीके से कृष्ण की जयंती मना रहे हैं। ऐसे में पामगढ़ क्षेत्र के किसी गिरिजा शंकर लहरे ने फेसबुक पर भगवान श्री कृष्ण के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसे लेकर बवाल मच गया है। यादव समाज के लोगों ने पामगढ़ थाने का घेराव करते हुए युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की तो वहीं एक अन्य समूह ने एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की।
आपकों बता दें कि फेसबुक पर गिरिजा शंकर लहरे के नाम से बने एकाउंट से भगवान श्री कृष्ण के संबंध में आपत्तिजनक पोस्ट किया है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर यह कृत्य देखकर जनमानस भड़क गए और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। शुक्रवार की शाम यादव समाज के लोगों ने पामगढ़ थाने का घेराव कर दिया। उन्होंने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 295 क के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले में यादव समाज के द्वारा एक युवक सहित उसके साथी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की है। समाज के लोगों का कहना है कि देवी देवताओं पर लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी कर सद्भाव को खराब करने का काम किया जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। लोगों ने नारेबाजी करते हुए टिप्पणी करने वाले युवक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने मामले में सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शांत हुए। इसी तरह कुछ अन्य लोगों ने भगवान कृष्ण के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।