ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
श्री कृष्ण और राधा रानी के वेशभूषा में नजर आए नन्हें बच्चे
जांजगीर-चांपा। ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में आज कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आलोक अग्रवाल, श्रीमती प्रणिता अग्रवाल व श्रीमती सोनू अग्रवाल की उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के शिक्षकांे ने श्री कृष्ण (लडडू गोपाल) की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर पूजा अर्चना की। प्री-प्राइमरी को-ऑर्डिनेटर श्रीमती अंजू चर्तुर्वेदी ने श्री कृष्ण जन्म एवं उनके किए गए कर्म का उपदेश देते हुए उन्होने बच्चों को कहा कि जिंदगी में कभी अपने हुनर पर घमंड मत करना। क्योकि पत्थर जब पानी में गिरता है तो अपने ही वजन से डूब जाता है। विद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। संस्कार शिक्षा के अतंगर्त नन्हें-मुन्हें बच्चों को भारतीय संस्कृति से अवगत कराने के लिए विभिन्न वेशभूषा में राधा कृष्ण का स्वरूप धारण कर उनकी महत्ता से अवगतत कराया। साथ ही उन नन्हें मून्हें बच्चों ने श्री कृष्ण व राधा रानी का स्वरूप लेकर अपने छोटे-छोटे कदमों से कृष्ण भजन पर नृत्य किया। उस नृत्य से ऐसा लगा की स्वंय श्री कृष्ण व राधा रानी अपने स्वरूप की छटा बिखेरने धरती पर आ गए हो। इसके बाद प्री-प्राइमरी बच्चो ने मटकी फोडने का कार्यक्रम रखा। इसमें राधा कृष्ण वेश धारण किए हुए बाल गोपाल ने मटकी फोड़ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में हाउस के अनुसार छात्र- छात्राओं ने नृत्य गान की प्रस्तुति प्रदान की। आदित्य हाउस की छात्रा अनुष्का शुक्ला, अभय हाउस की छात्रा दर्शना पाण्डेय, अजय हाउस की छात्रा साक्षी अग्रवाल, अन्नत हाउस की छात्रा ने बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। विद्यालय के संगीत शिक्षिका सुश्री संध्या साहू और नृत्य शिक्षिका नम्रता बरेठ ने भजन की प्रस्तुति दी। आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में हाउस के अनुसार छात्रो के द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का कर्यक्रम रखा गया जिसमें अजय हाउस (ग्रीन) ने 7.25 मिनट में मटकी फोडकर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं अनंत हाउस (ब्लू) ने 7.35 मिनट में मटकी फोड़कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आदित्य हाउस (रेड) ने 9.33 मिनट में मटकी फोडकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। अभय हाउस को एक मिनट से अधिक समय लगा। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं को प्रसाद एवं मिष्ठान का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंजू चर्तुर्वेदी व सुश्री प्रियंका शर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन व समापन एकेडमिक कोआडिनेटर व परीक्षा नियंत्रक शांतनु जाना ने किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं समस्त स्टाफ का सहयोग सकारात्मक रहा।