ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
जांजगीर-चांपा। युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) विधानसभा पामगढ़ की विधानसभा स्तरीय बैठक विश्राम गृह पामगढ़ में हुई, जिसमें यूथ विंग के जांजगीर चांपा लोकसभा प्रभारी कमल भार्गव उपस्थित थे।
उन्होंने पार्टी सदस्यता अभियान, युवा जनता कांग्रेस संगठन को विस्तार करने की बात कही। वहीं निकट भविष्य में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव व त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव के लिए आवश्यक तैयारी करने का निर्देश भी दिया। साथ में उपस्थित यूथ विंग जांजगीर चांपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष सूर्यकांत केशी ने क्षेत्रीय मुद्दों पर पुरजोर आंदोलन करनें के विषय में चर्चा की। साथ ही पार्टी विचारधारा से अवगत भी कराया व संगठन को मजबूत करते हुए सबकों साथ लेकर चलने की बात कही। सभी युवाओं को पार्टी में अनुशासित रहने की भी बात कही। इस अवसर पर युवा जनता कांग्रेस विधानसभा पामगढ़ के अध्यक्ष वीरेंद्र जांगडे ने भी बैठक को संबोधित किया और कहा आने वाले समय मे पामगढ़ विधानसभा के युवाओं को और ज्यादा सक्रियता से संगठित करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में ओम प्रकाश कश्यप, ओमप्रकाश कैवर्त्य, धीरज सोनवानी, ओंकार बंजारे, सतवंत सिंह, शैलेन्द्र बंजारे, प्रीतम साहू, विजय आदित्य, भूपेंद्र वर्मा, राजू गोड़, दीपक श्रीवास सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।