ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
चांपा एसडीएम की कुर्सी महीने भर से थी खाली, पक्षकारों को मिल रही थी सिर्फ तारीख
शहर के कुछ लोगों ने नए एसडीएम से मुलाकात कर किया स्वागत
जांजगीर-चांपा। चांपा के तत्कालीन एसडीएम राहुल देव का कोरबा तबादला के बाद एसडीएम की कुर्सी महीने भर से खाली थी। इस आशय की खबर हमनें जब 21 अगस्त के अंक में प्रकाशित की, तब कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए तत्काल चांपा एसडीएम के रूप में डिप्टी कलेक्टर बजरंग दुबे को पदस्थ किया।
आपकों बता दें कि महीने भर से एसडीएम की कुर्सी खाली रहने से पेंडेंसी बढ़ रही थी तो वहीं विभिन्न कामों के लिए आए पक्षकारों को तारीख पर तारीख मिल रही थी। तत्कालीन एसडीएम राहुल देव पर निष्क्रियता का गंभीर आरोप लगा। वहीं उनके कार्यकाल में चांपा में अनेक समस्याएं रही जिस पर उन्होंने कभी नजरें इनायत नहीं की। हालांकि लोग उन्हें कई समस्या से अवगत कराते थे और वो सबको कार्रवाई का भरोसा भी देते थे लेकिन कभी कोई ठोस कार्रवाई करने रुचि नहीं लेते थे। यही वजह है कि उनकी कार्यप्रणाली से त्रस्त होकर लोग उनके स्थानंातरण का इंतजार कर रहे थे। जब उनका कोरबा तबादला हुआ तो शहर के ज्यादा लोगों में खुशी देखी गई। इधर, नए एसडीएम के रूप में बजरंग दुबे ने कमान संभाल लिया है। उनसे शहर के लोगों में काफी उम्मीदें है। इसी विश्वास के साथ कुरदा निवासी सुखसागर माथुर ने साथियों के साथ नए एसडीएम से मुलाकात कर उनका बुके भेंटकर स्वागत किया। साथ ही उन्हें शहर की विभिन्न समस्या से अवगत कराते हुए उनके निराकरण की मांग की। इस पर एसडीएम ने उन्हें भरोसा जताया। इस मौके पर कीर्तन पटेल, ओमप्रकाश बरेठ, लोरीक रात्रे, कुशल खूंटे, राजेन्द्र सिन्हा, लखन यादव, संतोष कर्ष, रिंकू महंत, बबलू महंत, मोतीलाल, दीनू महंत, कोमल बंजारे, इंद्रजीत, बबलू मिरी, किशून दास, अनिल पाटले सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।