Print this page

सड़कों से मवेशियों को हटाने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन Featured

शिवसेना के जिला प्रमुख के नेतृत्व में कराया ध्यान आकृष्ट
जांजगीर-चांपा। शिवसेना जिला प्रमुख ठा.ओंकार सिंह गहलौत के नेतृत्व में शहर से मवेशियों को हटाने के लिए जांजगीर-नैला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ठा. ओंकार सिंह गहलौत ने ज्ञापन में लिखा है कि नगर पालिका की सभी सडकों व कालोनियों की सडकों पर मवेशी बीच रोड पर बैठ जाते हैं, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती है। जबकि नगर पालिका के द्वारा पशुओं को उठाने का काम किया जा रहा था वो भी बंद है। ऐसे में रोड पर बैठे हुए मवेशी भारी वाहनों की चपेट में आकर अपनी जान गवां बैठते हैं। जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पडता है। गहलौत ने आगे लिखा है कि आए-दिन शहर में इसी प्रकार की घटनाएं होती रहती है। मवेशी को बचाने के चक्कर में आम इंसान भी दुर्घटना का शिकार होता है। शिवसेना की मांग है कि इस विषय में तुरंत संज्ञान लेते हुए सडकों पर बैठे मवेशियों को अपनी गाडी में भरकर कांजी हाऊस या गौशाला पहुंचाएं और उसके मालिकों पर अपने मापदंड के अनुसार जुर्माना लगाया जाए तथा दंडित किया जाए। इसी तरह शहर में आवारा कुत्तों का आतंक है, जिसके शिकार आए दिन सभी हो रहे हैं। उन्होंने अभियान चलाकर कुत्तों की नसबंदी कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में ठा.ओंकार सिंह गहलौत (जिलाध्यक्ष), चंदन धीवर (जिला सचिव), शुभम राजपूत (जिला कार्यकारिणी), राजेन्द्र चन्द्रा (जिला उपाध्यक्ष), कार्तिक साहू (चन्द्रपुर विधान सभा प्रभारी), बलभद्र पटेल ( ब्लॉक अध्यक्ष सक्ती), पवन मनहर (ब्लॉक प्रभारी अकलतरा), सूरज दास (कार्यालय प्रभारी), डॉ. वेद प्रकाश पटेल (ब्लॉक उपाध्यक्ष मालखरौदा) सहित अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे।  

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation