दुर्ग। अजीज पब्लिक स्कूल इंदामारा के प्रांगण में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर विद्यालय द्वारा दही हांडी प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन शाला द्वारा निर्धारित चारों सदनों के बीच हुआ शाला के चारों सदनों के छात्रों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। विद्यालय के चार सदन क्रमश: रूबी एमरेड टोपाज और सफ ायर है, इस अवसर पर शाला के शिक्षक निर्देशिका श्रीमती अंजू आहूजा, कार्यकारिणी निर्देशिका श्रीमती तनाज निशान अजीज ने जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं शाला परिवार को दी।