Print this page

शांति का संदेश लेकर आया प्रेम रावत Featured

जांजगीर चांपा। शांति का संदेश लेकर निकला प्रेम रावत भ्रमण करते हुए बम्हनीडीह क्षेत्र के बिर्रा पहुंचा। प्रेम रावत ने बिर्रा के बाजार में न केवल अपना संदेश दिया, बल्कि संदेश कार्ड का वितरण भी किया। इस दौरान करीब 42 लोगों ने संदेश की प्रति लेकर पढ़ा। लोगों ने प्रेम रावत के इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर मनबोध पटेल(बिर्रा), अनुज, शंकर, जोधीराम, नीलू, चंदराम डडसेना सहित किकिरदा, बरकूट, मौहाडीह, मोहतरा, गोविंदा के सदस्य उपस्थित रहे।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation