Print this page

जैजैपुर में गुरू बालकदास की 214वीं जयंती मनीं Featured

जांजगीर-चांपा। राजा गुरु बालक दास की 214वीं जंयती जैजैपुर मे कार्यक्रम आयोजित कर मनाई गई। इस दौरान समाज सेवक स्व.हिंच्छाराम खरे, स्व.गणेशराम खरे तथा देहदानी स्व.मनोज कुमार खरे की स्मृति मे संवैधानिक अधिकार के प्रति जागरूक करने वृहद करियर मार्गदर्शन अभियान चलाया गया।
यह अभियान निदेशक धर्मेन्द्र कुमार खरे के मार्गदर्शन में कृषि वैज्ञानिक चंद्रशेखर खरे एवं समाजसेवी श्रीमती सुमन खरे ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ, छात्र-छात्राओ, युवाओ को प्रतियोगी परीक्षाओं, केंद्रीय विद्यालय, प्रयास विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सैन्य विद्यालय, सैन्य अकादामी, एकलव्य विद्यालय में सफलता के टिप्स दिए। उन्होंने फसल अवशेष न जलाने, जैविक खाद बनाने, पर्यावरण बचाने, कृषक समृद्धि की जानकारी दी। अभियान के तहत रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान, देहदान, शिक्षदान करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा सपरिवार, डॉ. सीएम देव, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, सतीश सोनवानी, शिवप्रसाद भारद्वाज, टीआर बर्मन, सुखराम मनहर, जितेन्द्र जांगड़े, श्यामलाल सितारे सहित लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation