जांजगीर-चांपा। बिलासपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ पावर लिफिं्टग बेंच प्रेस पुरुष व महिला वर्ग प्रतियोगिता में जांजगीर-चांपा जिले के अवन पटेल ने अपने वजन वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया। इस पर उन्हें प्रशिक्षण देने वाले हल्क फिटनेस क्लब के संस्थापक एवं कोच किशन वर्मा, कैलाश वर्मा, समस्त सदस्यगण एवं जिले के लोगों ने हर्ष जताया है एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।