दुर्ग। पोटिया स्थित माता तालाब में रविवार को दो मासूम छात्रों की डूबने से काल कलवित हुए सुभाष नगर निवासी आर्यन पारखे और केलाबाड़ी के अभिषेक यादव के परिजनों को विधायक अरुण वोरा के आग्रह करने के बाद कलेक्टर द्वारा 4-4 लाख रु का मुआवजा देने की घोषणा की गई है। दोनों बालक छुट्टी का दिन देख कर घूमने निकले थे जहां नहाने के लिए तालाब में उतरे किंतु गहरे पानी का अंदाजा नहीं लगा सके एवं डूबने से उनकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना पर विधायक अरुण वोरा घटना स्थल पहुंचे साथ ही मृतकों के परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना प्रकट की। वोरा ने कलेक्टर से भी चर्चा कर कहा कि इस तरह की घटनाएं लगातार होना दुर्भग्यजनक है ऐसी दुखद घटनाओं को रोकने के लिए शिवनाथ नदी के खतरनाक क्षेत्रों एवं शहर के सभी तालाबों में सुरक्षा सुनिश्चित किया जाए साथ ही पीडि़त परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए । जिसके बाद कलेक्टर अंकित आनंद ने पीडि़त परिजनों को 4-4 लाख की मुआवजा राशि शासन की ओर से देने की घोषणा की।