ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
भिलाई। बीएसपी एम्पलाइज को-आपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 में सदस्यों को लाभांश व ब्याज का वितरण किया जा रहा है। अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने बताया कि लाभांश का वितरण 18 अगस्त से शुरू हुआ है। जिसमें प्रत्येक कार्यालयीन दिवस में सदस्यता क्रमांक के अनुसार लाभांश वितरित किया जा रहा है। यह प्रक्रिया 21 अक्टूबर तक चलेगी।
उन्होंने बताया कि लाभांश एवं ब्याज का वितरण प्रतिदिन दोपहर बाद 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक किया जा रहा है। तय तिथि पर लाभांश लेने से छूट गए सदस्यों के लिए हफ्ते में एक दिन सोमवार को वितरण की सुविधा दी गई है। लाभांश के लिए सदस्यों को संस्था का पासबुक, बीएसपी का गेटपास और पासपोर्ट साइज का दो फोटो लाना अनिवार्य है। शासकीय अवकाश के दिन लाभांश एवं ब्याज का वितरण नही होगा। जो सदस्य निर्धारित तिथि में ब्याज एवं लाभांश नहीं ले पाएंगे, वे सदस्य नियमित भुगतान प्रक्रिया समाप्त होने के अगले दिन 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक किसी भी तारीख में कार्यालयीन समय में प्राप्त कर पाएंगे।
लाभांश वितरण की शुरूआत के अवसर पर उपाध्यक्ष नितिशा साहू,संचालक मंडल से विक्रमचंद वर्मा,पूरनलाल देवांगन,जानकी राव, विपिन बंछोर,आसमा परवीन, पुरुषोत्तम सिंह कंवर,अशोक कुमार राठौर,पीयूष कर,पी भट्टाचार्य,सुदीप बनर्जी व प्रतिनिधि गुरिंदर सिंह और ज्ञानेंद्र पांडेय आदि उपस्थित थे।