भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के व्यावसायिक उत्कृष्टता विभाग द्वारा सृजनशीलता व रचनाधर्मिता को एक बेहतर मंच प्रदान करने हेतु संयंत्र स्तरीय क्यूसी एवं 5 एस प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह संयंत्र के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता के मुख्य आतिथ्य में मानव संसाधन विकास केन्द्र में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (संकार्य) पी के दाश, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) केके सिंह तथा अतिरिक्त निदेशक क्यूसीएफआई, हैदराबाद श्री व्ही के व्ही दास विशेष रूप से मंचस्थ थे।
गुणवत्ता-2019 के अन्तर्गत संयंत्र स्तरीय क्वालिटी सर्कल एवं 5 एस प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता के विजेताओं को एक भव्य समारोह में पुरस्कृत किया गया। संयंत्र के महाप्रबंधकों, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों तथा क्वालिटी सर्कल व 5 एस टीमों के सदस्यगण भी उपस्थित थे।
यह प्रतियोगिता कर्मचारियों की सृजनशीलता व रचनाधर्मिता को एक बेहतर मंच प्रदान करता है। जिसके तहत विभिन्न विभागों की क्यूसी टीम व 5-एस टीम द्वारा अपने विभाग में किये गये इनोवेटिव कार्यों को इस प्रतियोगिता में प्रस्तुत करते हैं। क्यूसी प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की जाती है। जिसमें प्रथम वर्ग में मैन्यूफेक्चरिंग स्ट्रीम, द्वितीय वर्ग में मैन्यूफेक्चरिंग सपोर्ट स्ट्रीम और तृतीय वर्ग में प्योर सर्विसेस स्ट्रीम शामिल है। इसके अतिरिक्त 5-एस हेतु एक अलग वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से संयंत्र की क्यूसी एवं 5-एस की टीमें क्यूसीएफआई के चैप्टर कन्वेंशन, नेशनल कन्वेंशन व इन्टरनेशनल कन्वेंशन में जाने की पात्रता हासिल करती है। उल्लेखनीय है कि क्वालिटी सर्कल प्रतियोगिता में संयंत्र ने अब तक का सर्वोच्च रिकॉर्ड दर्ज करते हुए संयंत्र स्तर की इस प्रतियोगिता में प्रथम बार 55 क्यूसी एवं 5-एस की टीमों ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये। जिसमें 42 नई टीमों को प्रथम बार प्रतिभागिता करने एवं अपने परियोजना कौशल को प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हुआ। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिर्बान दासगुप्ता ने टीम भिलाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि संयंत्र की 55 टीमों ने भाग लेकर अब तक का सर्वोच्च रिकॉर्ड बनाया। सबसे बड़ी बात है कि आज इसमें से सर्वाधिक नई टीमों ने अपनी भागीदारी दी। मैं सभी प्रतिभागियों को बधाई देता हूँ। आज क्वालिटी सर्कल की यह मुहिम जिस तरह से भिलाई में आगे बढ़ी है उससे यह साबित होता है कि हममें प्लांट को ऊपर ले जाने का जज्बा है। क्यूसी सिर्फ समस्या समाधान नहीं करता बल्कि वह आपके व्यक्तित्व को भी निखार देता है। क्यूसी आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ आपमें एक सकारात्मक सोच पैदा करता है। मैं सभी विभागों से आग्रह करता हूँ कि आगामी दो वर्षों में यह आँकड़ा 100 को छूना चाहिये। कार्यपालक निदेशक (संकार्य) पी के दाश ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस इन-प्लांट क्यूसी कॉम्पीटिशिन की भागीदारी व गुणवत्ता को देखकर मैं यह कह सकता हूँ कि भिलाई में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से आप सभी ने अपने क्रिएटिविटि का बेहतर प्रदर्शन किया है। मुझे विश्वास है कि हम सब मिलकर भिलाई को नई ऊँचाई पर ले जायेंगे।
इस समारोह में उपस्थित कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री के के सिंह ने कहा कि भिलाई का कॉम्पीटिशन भिलाई से है। भिलाई के क्यूसी टीमों के प्रेजेन्टेशन का स्तर बहुत ही ऊँचा है। यह नॉलेज शेयरिंग का प्लेटफॉर्म है जहाँ हम एक-दूसरे के अनुभव से सीखते हैं। इसने टीम वर्क को बढ़ाकर मुश्किल समस्याओं का भी आसान समाधान खोजा है।
क्यूसीएफआई के श्री व्ही के व्ही दास ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र में क्वालिटी सर्कल के साथ ही लीन क्वालिटी सर्कल को बढ़ावा देना चाहिये। जिससे सृजनशीलता की यह यात्रा को और गति मिले।
प्रतियोगिता के परिणाम
मैन्यूफेक्चरिंग स्ट्रीम (न्यू) में यूआरएम की लौहपथ क्यूसी टीम ने प्रथम एवं आरएसएम की टीम 2600़पीआर व यूआरएम की सृष्टि टीम ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मैन्यूफेक्चरिंग (ओल्ड) स्ट्रीम में यूआरएम की हॉक इनसाइट क्यूसी टीम ने प्रथम और कोक ओवन की नव सृजन टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
मैन्यूफेक्चरिंग सपोर्ट (न्यू) स्ट्रीम में पीबीएस-2 की अभ्युदय टीम और फाउंड्री एवं पैटर्न शॉप की अतुल्य टीम ने प्रथम और एसएमएस-1 की चार्विक टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया। मैन्यूफेक्चरिंग सपोर्ट (ओल्ड) स्ट्रीम में कोक ओवन की शौर्य टीम ने प्रथम तथा प्लांट गैरेज की अनवरत टीम ने द्वितीय स्थान अर्जित किया।
प्योर सर्विसेस (न्यू) स्ट्रीम में कार्मिक विभाग की संगवारी टीम और प्योर सर्विसेस (ओल्ड) स्ट्रीम में शिक्षा विभाग की आकार टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार 5-एस स्ट्रीम में संयंत्र के शिक्षा विभाग की टीम क्षितिज ने प्रथम स्थान और मर्चेन्ट मिल की सिनर्जी टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में उप महाप्रबध्ंाक (बीई) श्री योगेश शास्त्री ने स्वागत उद्बोधन तथा उप महाप्रबध्ंाक (बीई) श्री मनोज कुमार दुबे ने आभार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (बीई) श्री मनीष मिश्रा तथा कार्यक्रम समन्वयक की भूमिका श्री सुनील देशमुख ने निभाई।