दुर्ग। अमृत मिशन योजना के तहत् पुराना गंजमण्डी के पीछे नया पानी टंकी का निर्माण किया जाएगा । योजना अनुसार समय के साथ क्षेत्र वासियों की पानी की समस्या जल्द खत्म होगी। इसके लिए आज पुराना गंजमण्डी के पीछे नजूल भूमि में करीब 40 अतिक्रमणों को नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा तोड़ा गया। उक्त भूमि में अतिक्रमणकारी बरसों से काबिज थे। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर पिछले सप्ताह सभी कब्जाधारियों को एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने नोटिस दिया गया था। अतिक्रमणकारियों में एक विधवा महिला भी थी जिसका अतिक्रमण हटाकर तत्काल उसे आईएचएसडीपी आवास में मकान दिया गया। इस दौरान महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन मौके पर पहुॅचें। उन्होंने कार्यवाही का निरीक्षण किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती चंद्राकर ने कहा इस पुनित कार्य के लिए निगम को सहयोग करने वाले व्यवसायीय धन्यवाद के पात्र हैं जो कब्जा हटाने में निगम को सहयोग कर रहे हैं। यह कार्य जनता के हितों को ध्यान में रखते हुये जनभावनाओं के के अनुरुप कार्य किया जा रहा है इस क्षेत्र में पानी टंकी का निर्माण होने से 20-25 हजार आबादी को भरपूर पानी मिलेगा। पानी की किल्लत दूर होगी। कार्यवाही के दौरान जलकार्य प्रभारी देवनारायण चंद्राकर, लोक कर्म प्रभारी दिनेश देवांगन, पार्षद आशीष दुबे, कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, भवन अधिकारी टी0के0 देव, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, उपअभियंता गिरीश दीवान, ए0आर0 रहंगडाले, राजकिशोर पालिया, अंकुर अग्रवाल, राजेन्द्र ढबाले, विनोद मांझी, अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा, तथा दुर्ग कोतवाली पुलिस बल मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि दुर्ग शहर निवासियों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने अमृत मिशन योजना के तहत् शहर में नये पांच टंकियॉ निर्माण करने शासन द्वारा स्वीकृति दिया गया है। पेयजल आपूर्ति के लिए पानी टंकियों का निर्माण के साथ पाइप लाईन विस्तार तथा मीटर के साथ घर-घर नल कनेक्शन देने का कार्य निरंतर जारी है। योजना के तहत् पांच नया पानी टंकी का निर्माण किया जाना है, जिसमें पुलगांव, गिरधारी नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, और पुराना नलघर स्थान में पानी टंकी निर्माणाधीन है। पुराना गंजमण्डी के पीछे मीलपारा वार्ड में पानी टंकी निर्माण प्रस्तावित है। क्षेत्र निवासियों और पार्षदों की मांग अनुसार विगत माह महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर द्वारा विधायक अरुण वोरा जी की उपस्थिति में वार्ड निवासियों के साथ पानी टंकी निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया था।
पुराना गंजमण्डी के पीछे करीब 40 कब्जाधारियों ने अतिक्रमण कर रखा था। कब्जाधारियों द्वारा इस जगह पर बारदाना सहित अन्य प्रकार के कई व्यवसाय किया जा रहा था। बरसों से इस जगह पर कब्जाधारी काबिज थे। शहर में पेयजल की आवश्यकता को देखते हुये पुराना गंजमण्डी के पीछे 34 लाख लीटर क्षमता की पानी टंकी निर्माण की स्वीकृति शासन द्वारा अमृत मिशन के तहत् दी गई है। विभाग अधिकारी ने जानकारी में बताया कि आज हटाये गये अतिक्रमण के बाद कुछ और अतिक्रमण बच गये हैं जिन्हें कल हटाया जाएगा। जिसके बाद मलमा उठाकर वहॉ समतलीकरण की जाएगी। समतलीकरण के बाद ले-आउट लेकर वहॉ खुदाई आदि कर टंकी निर्माण कार्य प्रारंभ किया जावेगा। इस मौके पर पार्षद अल्का बाघमार, भाजपा नेता कांतिलाल बोथरा, प्रवीण बागमार, विनोद अरोरा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी अधिक संख्या में उपस्थित थे।