Print this page

महिला कमांडों को बांटी गई सामाग्री Featured

भिलाई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव समाज सेवी अरुण सिंह सिसोदिया के द्वारा दुर्ग जिले भिलाई और वैशाली नगर के सभी वार्डो की महिला कमांडो स्वयंसेविकाओं को टोर्च, लाठी और सिटी बांटा गया। इस वितरण में वार्ड 4,वार्ड 5, वार्ड 27, वार्ड 3,वार्ड 35, वार्ड 36, वार्ड 37, वार्ड 38, शामिल हुए। इसी कड़ी में अगले रविवार अन्य 10 वार्डो में वितरण किया जाएगा। विदित को महिला कमांडो बिना किसी मानदेय या वेतन के समाज मे व्याप्त बुराइयों शराबखोरी,नाश, जुआ,सट्टा रात में चोरी रोकने हेतु घण्टो अंधेरे में पेट्रोलिंग गश्त करती है और परिवार के साथ साथ समाज मे भी अहम योगदान देती है बरसात में सांप ,बिछु का भी डर रहता है और अंधेरे में डर बना रहता है इस कार्यक्रम में असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नीतीश कश्यप, इंटुक के ब्लॉक अध्यक्ष राजू पाल, जन अधिकार परिषद के जावेद खान का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर महिला कमांडो अध्यक्ष ममता तिवारी, किरण देवी, ललिता देवी, अर्चना भारती, श्रीमती संगीता, श्रीमती सरोज, माही, भवानी,व इनकी टीम सेकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation