महापौर ने किया आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण Featured

भिलाई तीन। भिलाई चरोदा नगर निगम के ग्राम उमदा वार्ड क्रमांक 6 में महापौर चंद्रकांता मांडले ने सोमवार को लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुई। जिसमें आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 जिसकी लागत 6.45 लाख रुपये, महापौर निधि से शमशान घाट में प्रतीक्षालय जिसकी लागत 5 लाख रुपये, पार्षद निधि से दो स्थानों पर बस स्टॉप जिसकी लागत 4 लाख रुपये, पार्षद निधि से आंगनवाड़ी अहाता निर्माण व शमशान घाट में सैड जीर्णोद्धार निर्माण जिसकी लागत 4 लाख रुपये से बने भवन,शेड आदि का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम की मुख्यातिथि रही महापौर ने आंगनवाड़ी भवन का उद्घाटन भी किया वही कार्यक्रम की अध्यक्षता निगम सभापति विजय जैन ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एमआईसी सदस्य तुलसी मरकाम, वार्ड पार्षद आशीष वर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ओमेश्वरी देवांगन, निर्मला साहू, सहायिका उषा देवांगन, रुक्मणी शिवारे, पुलिस महिला मित्र जामिनि देवांगन, ग्रामवासी त्रिवेदी देवांगन, चैतराम साहू, पुरुराम साहू, उदय देवांगन, डॉ केआर देवांगन, बहादुर बघेल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक