लायनेस अध्यक्ष का केक काटकर मनाया गया जन्मदिन
चांपा। हमारा देश पर्व एवं त्योहारो के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। इन पर्वों में तीज के पर्व का विशेष महत्व है। इस पर्व में सभी महिलाएं निर्जला व्रत कर मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए भगवान शिव एवं पार्वती की पूरे भक्ति भाव से पूजा अर्चना करती है।
भारतीय संस्कृति के महान पर्व तीज के परिपेक्ष्य में लायनेस क्लब चांपा के द्वारा तीज मिलन कार्यक्रम लायनेस अध्यक्ष श्रीमती आरती देवांगन के निज निवास में आयोजित किया गया। इस अवसर पर लायनेस क्लब अध्यक्ष श्रीमती आरती देवांगन ने अपने जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए तीज मिलन कार्यक्रम में शिव पूजन आयोजित कर उपस्थित समस्त लायनेस बहनों को श्रृंगार सामग्री प्रदान की। तत्पश्चात लायनेस क्लब के सभी सदस्यों द्वारा श्रीमती आरती देवांगन के जन्मदिन अवसर पर केक काटकर खुशियां मनाई गई। कार्यक्रम में क्लब के आयोजित समस्त सेवा गतिविधियों की समीक्षा की गई और आगामी कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। तीज मिलन कार्यक्रम के अवसर पर डॉक्टर शरद बिरथरे, डॉ भारती शर्मा, श्रीमती आरती देवांगन, श्रीमती सतवंत कौर धनजल, श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी, श्रीमती विमला मोदी, श्रीमती पंच कुमारी सराफ, श्रीमती गोदावरी सोनी, श्रीमती कल्याणी केशरवानी, श्रीमती कविता सराफ, श्रीमती ममता अग्रवाल, श्रीमती संगीता अग्रवाल, श्रीमती मीरा अग्रवाल, श्रीमती वीणा, श्रीमती किरण अग्रवाल, श्रीमती शांता सोमानी, श्रीमती शांता गुप्ता, श्रीमती गीता मोदी, श्रीमती निर्मला अग्रवाल, क्लब के सभी महिला सदस्य एवं लायनेस श्रीमती आरती देवांगन के परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।