शिवसेना ने मालखरौदा तहसील में किया प्रदर्शन Featured

शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से नाराजगी
जांजगीर-चांपा। जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण के बाद हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने शिवसेना जिलाध्यक्ष ठा.ओंकार सिंह गहलौत के नेतृत्व में आंदोलन करते हुए राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में लिखा है कि जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायत पिहरीद, आडिल, नौरंगपुर, औरदा, गोरखापाली, मोहंदीखुर्द, मोहंदीकला, डिक्सी, मन्द्रागोढी, सकर्रा, आमनडुला, सोनाडुला, कटारी, सुलौनी, बंदोरा, सकर्री, डिमानी, बुंदेली, पोता, मुक्ता में शौचालय निर्माण के बाद हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है, जिससे उनकी माली हालत बेहद चिंताजनक है। आंदोलन में शिवसेना जिला पदाधिकारी ठा.ओंकार सिंह गहलौत (जिलाध्यक्ष), चंदन धीवर (जिला सचिव), दिलेश्वर विश्वकर्मा (जिला सचिव), धनाराम साहू (किसान सेना जिलाध्यक्ष), राजेन्द्र चन्द्रा (जिला उपाध्यक्ष), कार्तिक साहू (चन्द्रपुर विधानसभा प्रभारी), बलभद्र पटेल ( ब्लॉक अध्यक्ष सक्ती), डॉ. वेदप्रकाश पटेल (ब्लॉक उपाध्यक्ष मालखरौदा), मोहन सारथी (आटो सेना अध्यक्ष), पवन मनहर (ब्लॉक प्रभारी अकलतरा), बसंत यादव (ब्लॉक प्रभारी मालखरौदा) आदि मौजूद थे।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक