पिथौरा। पिथौरा तहसील कार्यालय में संचालित लोकसेवा केन्द्र में वहां पदस्थ कर्मचारियो के द्वारा जाति निवास और आय प्रमाण पत्र के नाम से लोगो से कि जा रही है अवैध राशि वसूली शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से कई गूना ज्यादा राशि लोगो से वसूली की जा रही है , पिछङावर्ग जाति प्रमाण पत्र के 55 रू , आय प्रमाण पत्र के लिए 30 रू तथा निवास प्रमाण पत्र के लिए 30 स्कैनिंग शुल्क सहीत निर्धारित है लेकिन पिथौरा तहसील कार्यालय में संचालित लोक सेवा केन्द्र में सारे नियमो को ताक में रखकर 100 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक अवैध राशि वसूली की जा रही है । तहसीलदार के साथ लोकसेवा केन्द्र में पदस्थ कर्मचारियो का तालमेल इतना अच्छा बना हूआ है की इस अवैध राशि वसूली के सबंध में अगर कोई तहसीलदार से मौखिक शिकायत भी करे तो उल्टा शिकायत कर्ता को ही खरी खोटी सूनाया जाता है। अवैध राशि वसूलीकर्ताओ को खूली छूट दिया गया है और उक्त लोकसेवा केन्द्र में ली गई आवेदन शुल्क की रसीद भी किसी को नही दी जाती है। जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । अधिकारियों से शिकायत के बाद भी इस समस्या का निराकरण नही हो रहा है जिससे सभी अतिरिक्त शुल्क देने में मजबूर है।