Print this page

संलग्नीकरण के खिलाफ लिपिक संघ ने खोला मोर्चा Featured

कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले की दी गई जानकारी
जांजगीर-चांपा। राज्य शासन व कलेक्टर के द्वारा लगातार जारी निर्देश के अनुसार राज्य के किसी भी कार्यालय में शिक्षकों को संलग्न न किए जाने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए है। ये आदेश स्थाई रूप से प्रदेश भर में लागू है लेकिन फिर भी आदेश की अवहेलना कर बहुत से कार्यालयों में शिक्षकों से कार्य लिया जा रहा है।
ऐसा ही एक मामला विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सक्ती में प्रकाश में आया है। लिपिक संघ ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए 27 अगस्त को कलेक्टर जेपी पाठक को ज्ञापन सौंपा और मामले की जानकारी दी। छग प्र लिपिक वर्गीय शाक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष तिवारी और सक्ती तहसील अध्यक्ष रवि बघेली ने बताया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा संलग्नीकरण समाप्त करने के राज्य शासन के आदेश के बाद भी कार्यालय में शिक्षकों को अटैच कर कार्य लिया जा रहा है जबकि वहां योग्य लिपिक उपलब्ध है जो सभी कार्य मे पूर्णतया दक्ष है। लेकिन उसके बाद भी अधिकारी द्वारा स्वेच्छाचारिता करते हुए शिक्षकों को संलग्न किया गया है जो की गलत है। मामले की जानकारी मिलने पर संघ के प्रांतीय सचिव प्रवीण दुबे भी आज कलेक्टोरेट में उपस्थित हुए। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहा कि योग्य एवं दक्ष लिपिकों के होते हुए शिक्षकों से कार्य लेना लिपिकों का अपमान है। राज्य शासन द्वारा समय-समय पर स्पष्ट आदेश जारी किया जाता है कि किसी भी कार्यालय में शिक्षकों को संलग्न न किया जाए और संलग्न शिक्षकों को तत्काल मूल संस्था के लिए कार्यमुक्त किया जाए ताकि विद्यालयों में पढ़ाई प्रभावित न हो। लेकिन शिक्षकों और अधिकारी की मिलीभगत से स्कूल न जाना पड़े इसलिए शिक्षक महीनों कार्यालयों में संलग्न रहते है। जिला सचिव उज्ज्वल तिवारी ने कहा कि लिपिक के स्थान पर किसी अन्य से कार्य लिए जाने पर भी जवाबदेही लिपिक की ही बनती है। जब कुछ अनियमितता होती है तो गाज उस खण्ड से सम्बंधित लिपिक पर गिरती है और संलग्न शिक्षक बच के निकल जाते है। यदि संबंधित खंड का कार्य प्रभारी लिपिक ही करे तो अनियमितता की संभावना कम होगी। ज्ञापन सौपने वालो में मुख्य रूप से प्रांतीय सचिव प्रवीण दुबे, जिलाध्यक्ष संतोष तिवारी, जिला उपाध्यक्ष केआर आदित्य, जिला संरक्षक केके पांडेय, जिला सचिव उज्ज्वल तिवारी, अध्यक्ष विभागीय समिति शिवानंद राठौर, सक्ती तहसील अध्यक्ष रवि बघेली, संरक्षक आरके रजक, उपाध्यक्ष प्रदीप राठौर, एसके यादव, अशोक खैरवार, पुष्पेंद्र सिदार, मनोज यादव, रामकुमार राठौर, योगेश राज एवं जिले के अन्य लिपिक कर्मचारी उपस्थित थे।
-------------

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation