Print this page

कलेक्टर ने विभिन्न एसडीएम व तहसीलदारों को दी जिम्मेदारी Featured

मुख्यमंत्री प्रवास पर तैनात रहंेगे दंडाधिकारी
जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 31 अगस्त को जिला मुख्यालय जांजगीर-चांपा के शासकीय टीसीएल कालेज खोखराभांठा में प्रस्तावित प्रवास के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारी तैनात रहेंगे। कलेक्टर जेपी पाठक ने आज यहां बताया कि मंच एवं कार्यस्थल पर जांजगीर एसडीएम केएस पैकरा, चांपा तहसीलदार आरव्ही शर्मा और नायब तहसीलदार श्रीमती सीता शुक्ला तैनात रहेंगीं।
इसी तरह इसी तरह हेलीपेड स्थल पर पामगढ़ अनुभाग के एसडीएम आरपी आंचला, नायब तहसीलदार संजय मिंज, नायब तहसीलदार संदीप कुमार साय, सर्किट हाउस पर नायब तहसीलदार कमल किशोर पाटनवार एवं पामगढ़ के नायब तहसीलदार श्रीमती नेत्रप्रभा सिदार, कार्यक्रम स्थल पर चांपा अनुभाग के एसडीएम बजरंग दुबे, कार्यक्रम स्थल पुरूष दीर्घा पर डिप्टी कलेक्टर आरके कृपाल, कार्यक्रम स्थल महिला दीर्घा पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान एवं नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी कमल किशोर पाटनवार तैनात रहेंगे।
सीएम प्रवास पर तैयारी जोरों पर
जांजगीर चांपा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 31 अगस्त को जिला मुख्यालय जांजगीर-चांपा के शासकीय टीसीएल कालेज खोखराभांठा में प्रस्तावित प्रवास को देखते हुए तैयारी युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दी गई है। यह तैयारी कलेक्टर जेपी पाठक के कुशल मार्गदर्शन मंे किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल में बैठक व्यवस्था, वाटरपु्रफ पंडाल, बैरिकेटिंग, पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, यातायात आदि की व्यवस्था युद्धस्तर पर की जा रही है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा विकास और निर्माण कार्य को प्रदर्शित करने वाले स्टाल भी लगाए जाएंगे।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation