धमतरी। विवेकानंद इंग्लिश स्कूल धमतरी में इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में शाला में विविध आयोजन हुए। समाज में बढ़ते पाश्चात्य संस्कृति एवं उसके दुष्प्रभावों को कम करने एवं अपनी भारतीय संस्कृति का ज्ञान देने शाला में प्रतिवर्ष इस प्रकार के तीज त्योहारों का आयोजन किया जाता रहा है द्य वर्तमान परिवेश में हम पाश्चात्य संस्कृतियों की चकाचौंध में खोने लगे हैं द्य और अपने मूल संस्कृति से दूर हो रहे हैं।
अत: ऐसे परिस्थिति में विद्यालयों में इस प्रकार की आयोजन से हम अपनी संस्कृति को सहेज कर स्वयं एवं अपने बच्चों को संस्कारवान बनाने की ओर एक और अच्छा कदम बढ़ा रहे हैं द्य अत: बच्चों में इस कार्यक्रम में उत्साह और आनंद बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया द्य जो इस प्रकार है राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता समूह नृत्य मटकी फोड़ माखन लूट आदि । जिसमें शाला के बच्चों ने काफी उत्साह के साथ हिस्सा लिया एवं सफलता दर्ज कराया जिनके नाम इस प्रकार हैं पेहल देवांगन समीक्षा सोनकर झरना युक्ति सोनकर तनु सौम्या पूर्वा सोनकर प्रेरणा सोनी कविता गरिमा मनीषा अवंतिका प्रतिज्ञा सिन्हा भूमिका रेशमा सोनकर शारदा साहू गर्व सोनकर विवान दृषिका शौर्य सोनकर वैशाली तारेद्र सिन्हा हिमाचल अखिलेश आयुष सोनकर आदि। उक्त प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में संचालक मोहम्मद अनीस मिर्जा एवं सुश्री मुनीजा हुसैनी उपस्थित थे द्य कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला के सभी छात्र-छात्राओ शिक्षक-शिक्षिका श्रीमती आशु रणसिंह सुश्री नमिता मत्स्य पाल श्रीमती पूनम कंवर सुश्री लक्ष्मी ध्रुव श्रीमती रुखसार मिर्जा शाहिना खान नंदनी यादव शारदा सिन्हा हिरौंदी ध्रुव आदि का विशेष योगदान रहा उक्त कार्यक्रम का संचालन शाला शिक्षिका सुश्री नमिता मत्स्यपाल के द्वारा किया गया।
०००००००००००००००००००