शासकीय आदर्श कन्या शाला के एटीएल में हुआ दो दिवसीय नेशनल ऐथेलेक्टिस कार्यशाला का आयोजन Featured

दुर्ग।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरूण वोरा थे। वोरा ने छात्राओं से लक्ष्य बनाकर भारत के सूचना व वैज्ञानिक क्षेत्र बेहतर प्रयोग का शुभ संदेश व एटीएल व शाला की इदस पहल की सराहना की गई। कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि रमीज रजा अध्यक्ष जनभागीदारी समिति दुर्ग, अब्दुल गनी पार्षद, राजेश शर्मा पार्षद, हमीद खोखर पार्षद, अंशुल पांडे, सैय्यद अनीस रजा, पाशी अली, शेख नियाज सहित गणमान्य शिक्षकगण व विभिन्न शालाओं के प्रतिभावान बाल वैज्ञानिक विघार्थी व स्टॉफ मौजूद थे।
अध्यक्षीय भाषण में शाला की प्राचार्य व्दारा युवाओं में इन्वेशन को बढावा देने के जॉच हुई एटीएल के अंतर्गत नेशनल रोवोटिक्स चैम्पियनशिप कार्यशाला के सकारात्मक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अवगत कराया। अन्वेषकों की पहॅूच अत्याधुनिक प्रौद्वोगिकी जैसे 3डी फिटिंग, रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ पिंग्स, और माइकोफोसेजर तक सुनिश्चित व बाल वैज्ञानिक तैयार करने का मार्ग प्रशस्त करने व शाला का गौरव बढाने की अपील अतिथ्य उद्बोधन में अध्यक्ष जनभागीदारी समिति रमीज रजा ने की। इस अवसर पर जिला शिक्षा विभाग व जिला शिक्षा के निर्देशन व तत्वावधान पर उपस्थित विशेष अतिथि श्रीमती रजनी नेलसन व्दारा भावी वैज्ञानिकों को प्ररेणात्मक व सकारात्मक जानकारी दी। साथ ही आईटीआई मुंबई के संयोजन के रूप यह कार्यालय के प्रशिक्षणकर्ता इलेक्ट्रानिक व टेलीकाम के एनआरसी के देवांग परब ने रोवोटिक्स के सूक्ष्म व महत्वपूर्ण रोचक तत्वों को सभी को परिचय दिया। कार्यशाला में एटीएल प्रभारी श्रीमती स्वाति महापात्र, श्रीमती सेानिया गुप्ता, श्रीमती नीता चन्द्राकर व पंजीकृत जिले के 80 छात्र छात्रा शामिल हुई। कार्यक्रम का आभार उपप्राचार्य श्रीमती सुजाता दत्ता व संचालन श्रीमती ममता ध्रुव द्वारा किया गया।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक