प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमाओं को विक्रय करने वालों पर की गई कार्यवाही Featured

भिलाईनगर। नगर निगम की उडऩदस्ता टीम ने जोन 01 नेहरु नगर के अंतर्गत आने वाले व्यवसासियों से प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैगए एक्सपायरी पेय एवं खाद्य पदार्थए खुले में टायर रखने पर कार्यवाही करते हुए अर्थदण्ड वसूल किया और एक्सपायरी सामान जब्त कर विनिष्टीकरण किया साथ ही दोबारा इस प्रकार से न करने की समझाईस दी गई। प्लास्टर ऑफ  पेरिस की प्रतिमाएं जो पर्यावरण को दुषित करती हैंए आसानी से जल में घुलनशील नहीं हैं इसके हानिकारक परिणाम को देखते हुए आज उडऩदस्ता की टीम ने विभिन्न मूर्तिकारों से प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमा जो कि विक्रय करने के लिए रखे गये थे को पर्यावरण विभाग के अधिकारी विजय सिंहजीपी पटेल अगुवाई में मूल स्वरुप में परिवर्तित किया गया तथा बालाजी जनरल स्टोर्स जो कि एक्सपायरी खाद्य पदार्थ जैसे मिक्चर, बिस्किट, सूजी, चॉकलेट को विक्रय के लिए रखा गया था को जब्त कर 20 हजार अर्थदण्ड वसूलते हुए सामग्री के विनिष्टीकरण की कार्यवाही की गई।  
नगर पालिक निगम, भिलाई की उडऩदस्ता टीम ने नेहरु नगर के अंतर्गत आने वाले होटल, रेस्टोरेंट, किराना दुकान, बाजार, प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग रखने वालों पर कार्यवाही की। जिसमें बचे हुए बासी खाद्य पदार्थ, नालियों पर कचरा, सफाई व्यवस्था, लायसेंस आदि का जायजा लिया लिया गया तथा 06 व्यवसायियों से 23 हजार रुपये का दाण्डिक शुल्क वसूलकर निगम कोष में जमा कराया गया साथ ही समझाईस दी गई की बिना लायसेंस संचालन करने वाले प्रतिष्ठानों के विरुद्ध नगर पालिक अधिनियम के तहत् सख्त कार्यवाही की जा सकती है।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक