नेत्रदान पखवाड़े में लोगों को किया जा रहा है जागरूक Featured

पखवाड़े के माध्यम से विद्यार्थियों ने जाना नेत्रदान का महत्त्व
बिलासपुर। राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बिलासपुर जि़ले में नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन स्कूलों में जन जागरूकता बढाने के लियें किया जा रहा हैं । इस नेत्रदान पखवाड़े का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेत्रदान के महत्व पर जन जागरूकता पैदा करना है और लोगों को मृत्यु के बाद अपनी आँखें दान करने के लिए प्रेरित करना है।
 नेत्रदान पखवाड़े में चल रही गतिविधियों की जानकारी देते हुए जि़ला नोडल अधिकारी डॉ ए के सिन्हा ने बताया जिले के समस्त विकासखंडों में कार्यक्रम के तहत स्कूलों में नियमित रूप से विशेष अभियान चलाकर विद्यार्थियों के साथ-साथ लोगों में भी नेत्रदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं साथ ही नेत्रदान के विषय में फैली भ्रांतियों को भी दूर किया जा रहा है । विद्यार्थियों को जनजागरुकता कार्यक्रम में बताया जाता है किस प्रकार नेत्रदान करके दुसरे के जीवन में उजाला ला सकते है। नेत्रदान मृत्यु के 6 घंटे के अंदर किया जाता है । नेत्रदान की सुविधा घर पर भी निशुल्क दी जाती है । यदि किसी व्यक्ति के द्वारा जीवन में नेत्रदान की घोषणा न की गई है, फिर भी रिश्तेदार मृत व्यक्ति का नेत्रदान कर सकते है। डॉ एके सिन्हा ने बताया नेत्रदाता को मृत्यु पूर्व एड्स, पीलिया, कर्करोग ( कैंसर) रेबीज सेप्टीसीमिया टिटनेस, हेपेटाइटिस तथा सर्पदंश जैसी बीमारी हो तो उस ेनेत्रदान के लिए योग्य नहीं माना जाता है। नेत्र ऑपरेशन पश्चात तथा चश्मा पहनने वाले व्यक्ति भी नेत्रदान कर सकते हैं।  मधुमेह (डायबिटीज) के मरीज भी नेत्रदान कर सकते हैं ।
नेत्रदान हेतु नजदीक के नेत्र बैंक, मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जिला चिकित्सालय मे संपर्क कर सकते हैं । बिलासपुर जि़ले में नेत्रदान के इच्छुक लोग सिम्स मेडिकल कॉलेज बिलासपुर फोन नं.07752-222301 पर भी सम्पर्क कर नेत्रदान कर सकते हैं ।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक