ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
पुलिस पर लग रहा निष्क्र्रियता का आरोप
शाम ढलते ही महिला व स्कूली बच्चों का घर से निकलना हुआ बाहर
जांजगीर-चांपा। क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है। इसके बावजूद बिर्रा पुलिस मौन है। बताया जाता है इन दिनों बिर्रा थाना क्षेत्र के तालदेवरी, सेमरिया, बसुंला, करनौद, बसंतपुर, किकिरदा, करही में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है। इसकी लगातार शिकायत पुलिस तक पहुंच रही है। फिर भी पुलिस का मौन रहना किसी के गले से नहीं उतर रहा है।
अवैध शराब के कारण युवा पीढ़ी नशे की चपेट में है। नशे में चूर होकर युवा पीढ़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अवैध शराब की बिक्री से सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं व विद्यार्थियों को हो रही है। शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है जिससे महिलाओं का शाम को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। शराब के नशे में चूर होकर शराबी गाली गलौज करते हुए जमकर उत्पात मचाते हैं। नशे में धूत होने के कारण शराबियों ने विद्या के मंदिर को भी नहीं बख्शा है। शराब पीकर शराबी बोतल को विद्यालय में ही फोड़ देते हैं जिससे विधार्थियों को परेशानी होती है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस, आबकारी विभाग से की है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी बिर्रा पुलिस, आबकारी विभाग को नहीं हैं इसकी सूचना दी जाती है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस व आबकारी विभाग की अनदेखी से अवैध शराब विक्रेताओं के हौसले बुलंद है। बिर्रा क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों से सुबह, शाम, रात को बोरी, कार्टून व थैला से भारी मात्रा में शराब की खेप पंहुचती है। शराब बकायदा पन्नी में भर कर पहुंचाया जाता हैं। घर तो घर अब दुकानों में भी शराब बिक रही है। इस बात की जानकारी आबकारी अधिकारियों के साथ पुलिस को भी है फिर भी शराब धड़ल्ले बिक रही है। वही एक व्यक्ति ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि बिर्रा थाना में टीआई, एसआई द्वारा एक बाहरी व्यक्ति को रखा गया है जो दिन-रात थाना में ही रहता है, साथ ही एसआई के साथ ही घुमता है। इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि अवैध शराब विक्रेताओं से यही व्यक्ति सांठगांठ कर वसूली करता है। साथ ही पुलिस की गोपनीय जानकारी भी भंग करता है। अब देखना होगा कि मीडिया में खबर आने के बाद अधिकारियों द्वारा इसे कितना गंभीरता से लिया जाता है और कार्यवाही की जाती है या हमेशा कि तरह मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।
कार्रवाई की जाएगी
बिर्रा क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री होने संबंधी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। यदि इस तरह की शिकायत मिलती है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।
-मधुलिका सिंह, एएसपी जांजगीर