ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय रायपुर का आयोजन
जांजगीर-चांपा। सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय रायपुर द्वारा आज जांजगीर में ग्रामीण पत्रकारिता पर आधारित कार्यशाला ‘वार्तालाप’ का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र तिवारी, पंकज नायक, डॉ. कोमल शुक्ला, राजेश सिंह क्षत्रीय, सीताराम नायक, पत्र सूचना कार्यालय के अपर महानिदेशक सुदर्शन पनतोडे़, दूरदर्शन समाचार के सहायक निदेशक सुनील तिवारी मंचस्थ थे।
इस दौरान जिले सक्ती, मालखरौदा, जैजैपुर, डभरा, नवागढ़, पामगढ़, अकलतरा, बलौदा, बम्हनीडीह ब्लॉक के पत्रकार, रिपोर्टर और संवाददाता उपस्थित थे। कार्यशाला की शुरूआत पूजा-अर्चना कर की गई और इसके बाद पत्रकार राजकुमार साहू, प्रकाश शर्मा, कुंजबिहारी साहू समेत अन्य पत्रकारों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यशाला के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के आए पत्रकारों, रिपोर्टरों और संवाददाताओं ने अपने अनुभव साझा किये। कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र तिवारी ने ग्रामीण पत्रकारों से आव्हान किया कि वे जनकल्याणकारी योजनाओं तथा फ्लैगशिप कार्यक्रमों के संबंध में सकारात्मक समाचारों की जानकारी दें, ताकि हितग्राहियों, आम लोगों तक योजनाओं की सही जानकारी पहुंच सके और वे इसका लाभ उठा सकें। वरिष्ठ पत्रकार पंकज नायक ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की आज आवश्यकता है तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा इससे संबंधित सकारात्मक समाचार एवं सफलता की कहानियों को समाचार पत्रों में प्रमुखता से स्थान देने पर जोर दिया। वरिष्ठ पत्रकार डॉ. कोमल शुक्ला ने कहा कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम को लोगों तक सकारात्मक रूप से पहुंचाने काम हम सब को करना चाहिए और पत्रकार का दायित्व है कि जागरूकता संबंधी योजनाओं से अवगत कराकर लोगों को जागरूक करे। कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिंह क्षत्रीय, वरिष्ठ पत्रकार सीताराम नायक ने भी अपने विचार रखे। पत्र सूचना कार्यालय के अपर महानिदेशक सुदर्शन पनतोड़े ने कहा कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं तथा फ्लैगशिप कार्यक्रमों के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी ग्रामीण लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रयास करें। साथ ही, इन योजनाओं से संबंधित सफलता की कहानियों को अधिक स्थान दें, ताकि इससे समाज के विभिन्न वर्गों के लोग अपनी प्रगति करने हेतु प्रेरित हो सकें। पत्र सूचना कार्यालय के सहायक निदेशक सुनील कुमार तिवारी ने वार्तालाप के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला के अंतिम सत्र में खुले मंच का आयोजन किया गया जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों से आए पत्रकारों ने अपने विचार और सुझाव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय लोकसंपर्क अधिकारी के.वी. गिरी ने किया। कार्यशाला में जिला मुख्यालय जांजगीर और सभी ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार पहुंचे, जिसमें डायमंड शुक्ला, संजय राठौर, रोहित शुक्ला, निलोत्पल गौरहा, मदन तिवारी, गोपाल दुबे, प्रकाश शर्मा, हरि अग्रवाल, गोपाल शर्मा, सुकदेव पटेल, हेमंत पटेल, दुर्गेश यादव, बिट्टू शर्मा, लखेश्वर यादव, आशीष तिवारी, तपेश शर्मा, मोहन देवांगन, रिषी वैष्णव, राजू साहू, परदेशी खूंटे, धनेश्वर साहू, मुश्ताक कुरैशी, अमृत सेवक, दिलहरण चंद्रा, शहजाद खान, देवेन्द्र निराला, नेतराम बघेल आदि मौजूद थे।