मड़वा पावर प्लांट के मजदूर की संदिग्ध मौत

By kulwant singh saluja September 01, 2019 249

शिवसेना ने परिजनों के साथ मिलकर मचाया काफी हंगामा
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ राज्य प्राइवेट लिमिटेड मड़वा में कार्यरत मजदूर सतीश कुमार खंडेलकर उम्र 32 वर्ष निवासी अमरताल। उसकी ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। ऐसे में शिवसेना जिला प्रमुख के नेतृत्व में मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने काफी मशक्कत की।
आपकों बता दें कि सतीश कुमार खंडेलकर 30 अगस्त को अचानक बेहोश हो गया। तब उसे कंपनी के एंबुलेंस से जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले शाम 6 बजे मजदूर की मौत हो गई। प्रबंधन से आए लोग मजदूर की मृत शरीर को हॉस्पिटल में ही छोड़कर चले गए। वहीं मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी गई। इधर, मृत मजदूर के परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी शिवसेना प्रमुख ठा ओंकार सिंह गहलौत को दी। शिवसेना जिलाध्यक्ष ठा.ओंकार सिंह गहलौत अन्य पदाधिकारियों के साथ हॉस्पिटल पहुंचे और उन्होंने डॉक्टरों से मामले की जानकारी ली। श्री गहलौत ने प्रबंधन के जिम्मेदार सेफ्टी अधिकारी से बात कर परिजनों को उचित मुआवजा व परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग की। काफी गहम गहमी के बाद प्लांट प्रबंधन व परिजनों के बीच 5 लाख का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात पर सहमति बनी। इस दौरान शिवसेना के पदाधिकारी  ठा.ओंकार सिंह गहलौत (जिलाध्यक्ष), दिलेश्वर विश्वकर्मा (जिला सचिव), शुभम सिंह राजपूत (जि़ला कार्यकारणी),  दिलीप रात्रे, हुसैन नर्मदा भोसले, मनोज, अन्य शिवसैनिक व मजदूर के परिजन तथा पूर्व विधायक मदन डहरिया सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक