खबर छपने के बाद उप सचिव ने लिया संज्ञान Featured

सीएम सचिवालय की उप सचिव ने खेल व युवा कल्याण विभाग रायपुर को भेजा पत्र
मुक्केबाज खिलाड़ी के स्पर्धा में शामिल नहीं होने का मामला
जांजगीर-चांपा। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग की मेहरबानी से एक मुक्केबाज खिलाड़ी का पूरा साल बर्बाद हो रहा है। जिले के खेल कैलेंडर से बॉक्सिंग को हटा दिया गया है। इसके चलते यहां बाक्सिंग खेल के खिलाड़ी काफी मायूस है। इस आशय की खबर प्रकाशन के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय की उप सचिव सौम्या चौरसिया नेे खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के सचिव को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।
आपकों बता दें कि मीडिया ने अपने 23 अगस्त के अंक में इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबरों के माध्यम से हमनें बताया था कि छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के खेल कैलेंडर में बाक्सिंग खेल शामिल है, जबकि इस जिले के खेल कैलेंडर में बाक्सिंग शामिल नहीं है। इस वजह से बाक्सिंग खिलाड़ी चांपा निवासी सिद्धार्थ श्रीवास मायूस है। खास बात यह है कि माली हालत खराब होने के बावजूद सिद्धार्थ खुद के खर्च से जिले की ओर से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता है, लेकिन इसकी अनुमति कोई उसे नहीं दे रहा है। यह खबर प्र्रकाशन होने के बाद बीते 28 अगस्त को मुख्यमंत्री सचिवालय की उप सचिव ने पत्र लिखा है, लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
नहीं आया निर्देश
चांपा के बाक्सिंग खिलाड़ी सिद्धार्थ श्रीवास के संबंध में किसी तरह का निर्देश मुख्य कार्यालय रायपुर से नहीं आया है। किसी भी खेल को कैलेंडर में शामिल करने या हटाने का कार्य उच्चाधिकारियों के निर्देश पर होता है।
-हरिलाल पटेल, जिला खेल अधिकारी

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक