जाबो कार्यक्रम की कार्ययोजना के लिए बैठक आयोजित Featured

जिला पंचायत सीईओ ने बैठक में दी महत्वपूर्ण जानकारी
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जेपी पाठक के मार्गनिर्देशन में जागो वोटर कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नगर पालिका निर्वाचन और त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किया जा रहा है।
जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने जागो कार्यक्रम की कार्ययोजना के लिए आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि जागो वोटर का संक्षिप्त नाम ‘‘जाबो‘‘ दिया गया है। जाबो कार्यक्रम के तहत वर्तमान मतदाताओं और भावी मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न अवसरों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जाबो के तहत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। कार्यक्रम के सुव्यवस्थित संचालन के लिए सभी निकायों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। श्री अग्रवाल ने बताया कि 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय कार्यालयों, महाविद्यालयों, स्कूलों व ग्राम पंचायत स्तर पर मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई जाएगी। इसी प्रकार 8 सितंबर अंर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस, 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर भी विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। सार्वजनिक स्थानों पर नारा लेखन, रैली, निबंध, भाषण, वाद-विवाद सहित विभिन्न आयोजनों के माध्यमों से मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम होगा। जाबो कार्यक्रम के तहत निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, त्रुटि सुधार आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी। बैठक में जिला पंचायत के उप संचालक श्री हुरा, राजस्व अधिकारी, नगरीय निकाय व जनपद पंचायतों के अधिकारी उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक