अपर कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक Featured

डीएमएफ के कार्यो के लिए बनेगी पंचवर्षीय कार्ययोजना
जांजगीर-चांपा। अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम ने आज जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल के साथ जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की।
इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री जनचौपाल से प्राप्त आवेदन पत्रों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनचौपाल से प्राप्त आवेदन पत्रां की मुख्यमंत्री निवास कार्यालय द्वारा प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री जनचौपाल से प्राप्त आवेदन पत्रों का निर्धारित समय पर निराकरण करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने कलेक्टर जनचौपाल और जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ में प्राप्त आवेदन पत्रों और निराकरण की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होंने जाति, निवास और आमदनी प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशनकार्ड के नवीनीकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने कहा कि जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) मद से संपादित होने वाले निर्माण कार्यो के लिए पंचवर्षीय कार्ययोजना बनाया जाएगा। उन्होंने कार्ययोजना बनाने के लिए निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में विभिन्न विभागां के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक