ढौर मे बना आदर्श गौठान पशुओं के लिए साबित हो रहा तीर्थ Featured

दुर्ग। ढौर मे बना आदर्श गौठान पशुओं के लिए तीर्थ साबित हो रहा है। गांव के पशुओं को यहां सभी प्रकार की सुविधायें मिल रही है। गौठान मे  पशु आकर न केवल स्फूर्ती के साथ उछल कुद कर रहे है साथ ही प्राकृतिक माहौल मे अन्य पशुओं के साथ खुली आबो हवा में रह रहे है। छत्तीसगढ़ शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना नरूवा, गरूवा, घुरूवा, बाडी योजना पशुओं के लिए वरदान साबित हुआ है। गौठान में रह रहे पशुओं को देखकर सुखद आश्चर्य होता है कि जो पशु पिछले 6-7 माह पूर्व कमजोर और बीमार नजर आते थे, वे अब यहां पूर्णत: स्वस्थ नजर आ रहे है।
उल्लेखनीय है कि पाटन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत ढौर मे 6 एकड़ मे आदर्श गौठान का निर्माण किया गया है, जिसमें गांव के 812 पशुओं को रखने की समुचित व्यवस्था की गई हैं। पशुओं को चारे की कोई कमी न हो इसके लिए 8 एकड भूमि में चारागाह का निर्माण किया गया है।  पशुओं को धूप , वर्षा एवं अन्य प्रतिकूल मौसम से बचाने के लिए 1 पशु शेड भी बनाया गया है। पशुओं के मल मूत्र को जैविक खाद बनाने के लिए 12 नापेड टैंक व वर्मीकम्पोस्ट टैंक बनाये गये है। पशुओं को पानी पिलाने के लिए 6 बडे बडे कोटना निर्मित किये गये है, जिसमें पशु समूह मे एक साथ पानी पी सकते है। गौठान मे 500 पौधों का रोपण भी किया गया है जो कालांतर में पेड़ बनकर पशुओं को छाया के साथ ही अशियाना भी उपलब्ध करायेगा।
गौठान मे पशुओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण पशु चिकित्सकों के द्वारा किया जाता है। साथ ही पशु मालिकों को पशुओं के व्याधियों के संबंध मे जानकारी दी जाती है साथ ही उपचार करने के तरीके व सुझाव भी दिये जाते है। गौठान मे पशुओं का शत प्रतिशत टीकाकरण किया गया है और स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर दवाईयेां का वितरण भी किया गया है।
 गौठान में रह रहे 150 गाय दुधारू है। गौठान मे आने के बाद पशुओं मे दूध की  उत्पादन की क्षमता बडी है। जिससे पशु मालिकों के आमदनी मे वृद्धि हुई है। पशु मालिकों का कहना है कि वास्तव में गौठान योजना पशुओं के साथ पशु मालिकों के लिए वरदान साबित हो रहा है।
समाचार क्रमांक-675

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक