पारिवारिक कवरिया संघ द्वारा निकाला गया कावर यात्रा Featured

दुर्ग। प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी पारिवारिक कवरिया संघ द्वारा कावर यात्रा निकाला गया। जिसमे कॉवर यात्रा में महिला पुरूष व बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कॉवर उठाया । कांवर यात्रियों द्वारा आज के दिन षिवनाथ नदी के तट से जल लेकर छातागढ़ स्थित भोलेनाथ बाबा में जल चढ़ाया जाता है यह यात्रा षिवनाथ नदी से होते हुए गंजपारा, शनिचरी बाजार, शिवपारा, बजरंग चौक, चंडी चैाक, नयापारा होते हुए छातागढ़ पहुंचेगा। जहॉ पर आयोजकों द्वारा भंडारा का भी आयोजन किया जाता हैं।  पारिवारिक कांवरिया संघ द्वारा आज सुबह 7.00 बजे शिवनाथ नदी के तट से जल लेकर सत्ती चैरा, गंजपारा से होते हुए शिवपारा बजरंग चैाक पहुॅची जहॉ पर दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा  की उपस्थिति में चण्डी मंदिर वार्ड-33 के पार्षद राजकुमार वर्मा व जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संदीप श्रीवास्तव के द्वारा गुलाल लगाकर तथा फूलों की बरसात कर स्वागत किया गया साथ ही कावडिय़ों को फल वितरण किया गया।  स्वागत करनेवालों में मुख्य रूप से गिरधर शर्मा, राजेश वाडयकर, संदीप श्रीवास्तव, विनोद ढीमर, दिलीप मिश्रा, गणेश सोनी, बरसाती मटियारा, विनोद ढीमर, किशन राजपूत, गोकूल ढीमर, जिवराखन यादव, राजू सोनी, डाली राजपूत, मीना राजपूत, हेमा पटेल, षिवपाल पटेल सहित मोहल्लेवासी उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक