दंतेवाड़ा कलेक्टर सीएम भूपेश के रिश्तेदार, उन्हें हटाया जाए - बीजेपी Featured

रायपुर। दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर बीजेपी काफी सक्रिय दिखाई दे रही है. बीजेपी निष्पक्ष उपचुनाव कराने, केंद्रीय सेना के सुरक्षा के बीच चुनाव संपन्न कराने औरदंतेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा को हटाने की मांग निर्वाचन आयोग से की है. कलेक्टर को सीएम भूपेश बघेल का रिश्तेदार बताया है. बीजेपी का आरोप है कि उनकी मौजूदगी में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता है. इसके साथ ही बीजेपी के स्टार प्रचारकों को सुरक्षा नहीं मिलने और संवेदनशील एरिया बताकर प्रचार दल को रोकने की शिकायत भी निर्वाचन आयोग से की गई है.

प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने बताया कि दंतेवाड़ा कलेक्टर ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया है. कलेक्टर की मौजूदगी में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता, क्योंकि उनके कई फ़ैसले ऐसे हैं, जो पक्षपातपूर्ण है. पता चला है कि दंतेवाड़ा कलेक्टर सीएम भूपेश बघेल का रिश्तेदार है. उन्होंने कहा कि मंदिर में सभा कराना, आचार संहिता लागू होने के बाद भी आरक्षण का नोटिफिकेशन जारी करना, शहीद भीमा मण्डावी के मामले में प्रेस ब्रीफिंग करना, अचार संहिता का उल्लंघन करना इन सबकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है. यदि इन समस्या का समाधान नहीं होता है, तो इसकी शिकायत केंद्रीय निर्वाचन आयोग में किया जाएगा.

 

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ बीजेपी के पदाधिकारियों ने बंद कमरे में और भी चर्चा की. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उसेण्डी, नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, नरेश गुप्ता समेत कई नेता मौजूद रहे.

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक