ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
दुर्ग। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के दुर्ग स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को लेकर पैसेंजर सर्विसेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने गुरुवार को रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण किया। कमेटी में अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न व सदस्यों में पूजा विधानी शामिल थी। कमेटी ने कैटरिंग, पेयजल, वेंडिंग स्टॉल्स, बुक स्टाल, टूरिस्ट इनफ ॉरमेशन, सेंटर्स आदि के साथ यात्री सुरक्षा का भी जायजा लिया। यह कमेटी रेल मंत्रालय द्वारा नामित की गई है।
पैसेंजर सर्विसेज कमेटी तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर है। डोंगरगढ, राजनांदगांव का भी कमेटी द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है। गुरुवार को यह कमेटी रायपुर एवं दुर्ग स्टेशन की निरीक्षण पर पहुंची थी। 6 सितम्बर को उसलापुर एवं बिलासपुर स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान रायपुर अपर मंडल रेल प्रबंधक शिव शंकर लकड़ा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक तन्मय मुखोपाध्याय, रायपुर रेल मंडल के संबंधित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। कमेटी ने निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर नो बिल.नो पेमेन्ट की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, पानी में मानक स्तर के टीडीएस की जांच, रेल नीर की उपलब्धता खानपान की व्यवस्थाओं, साफ .सफाई, पार्किंग व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, वेटिंग हॉल, लिफ्ट, एसके,लेटर, फुट ओवर ब्रिज पर आवागमन की व्यवस्था, यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। कमेटी के सदस्यों ने यात्रियों से पूछताछ भी की। निरीक्षण के बाद रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक ली एवं रायपुर रेल मंडल में चल रही प्रगतिशील योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान दुर्ग महापौर चंद्रिका चंद्राकर भी उपस्थित रहीं।