जल कार्य बाधित, टैंकर से सभी क्षेत्रों में दिया जावेगा पेयजल : ऋतुराज Featured

भिलाई। अमृत मिशन अंतर्गत शिवनाथ इंटेकवेल में 6 नग मोटर पंप स्थापित किए जाने हैं जिसमें से 4 नग मोटर पंप स्थापित किए जा चुके है वर्तमान में जो कि चलित अवस्था में है। बता दें कि दो मोटर पंप से लगातार जलापूर्ति शिवनाथ इंटकवेल से 77 एमएलडी जल शोधन संयंत्र को प्रदाय किया जाता है तथा दो अन्य मोटर पंप स्टैंडबाई मॉड में रहते हैं किसी भी एक मोटर पंप खराब होने के पश्चात अतिरिक्त स्थापित किए गए मोटर पंप से पानी सप्लाई का कार्य किया जाता है। शिवनाथ इंटकवेल में दो अन्य नए मोटर पंप क्रमांक 5 एवं 6 स्थापित किया गया है जिसे कामन मैनीफोल्ड से जोड़ा जाना है इसके पश्चात 6 मोटर पंप चालू अवस्था में होंगे। जिसमें से दो मोटर पंपों से लगातार पानी दिया जाएगा तथा चार मोटर पंप स्टैंडबाई मोड में रहेंगे। सहायक अभियंता जल कार्य  बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मोटर पंप क्रमांक 5 को कॉमन मैनीफोल्ड से जोडऩे का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है जिसे टेस्टिंग प्रक्रिया पश्चात रात्रि मे जलापूर्ति 77 एमएलडी को प्रदाय की जा सकती है।
एक मोटर पंप को कामन मैनीफोल्ड से जोडऩे के लिए लिए लगभग 12 घंटे के शटडाउन की आवश्यकता होती है। दोनों मोटर पंप को एक साथ जोडऩे में अधिक समय लगने की संभावना को देखते हुए पृथक पृथक शटडाउन लिया जा रहा है। मोटर क्रमांक 5 को आज जोड़ दिया गया है तथा मोटर क्रमांक 6 को जोडऩे के लिए 7 सितंबर को प्रात: 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक शटडाउन किया जाएगा। जिससे निगम क्षेत्र में चंद्रा मौर्य, फरीदनगर एवं मदर टेरेसा में द्वितीय पाली में जल प्रदाय प्रभावित होगी। इसके साथ ही 8 सितंबर को आंशिक रूप से जल प्रदाय प्रभावित होगी। आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने जल प्रदाय प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के नागरिकों से अपील की है कि इन तिथियों में पानी पूर्व से भरकर विभिन्न पात्रों में रख लें ताकि आवश्यक कार्यों के लिए समस्या न हो तथा जोन आयुक्तों को निर्देशित किया है कि जल प्रदाय प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में पानी टैंकरों के माध्यम से जल प्रदाय किया जावे।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक