ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
भिलाई। निगम क्षेत्रान्तर्गत मौसमी एवं जलजनित बीमारियों (पीलिया, उल्टी-दस्त) वेक्टर जनित रोग (डेंगू/मलेरिया) के रोकथाम एवं बचाव के लिए नगर निगम भिलाई और शहरी परिवार कल्याण केंद्र सुपेला की संयुक्त टीम ने सघन अभियान चलाकर मच्छरों के लार्वा मिलने की आशंका वाले घरो में टेमीफास का वितरण किया गया। कार्यवाही में निगम की टीम ने वार्ड 2 स्मृति नगर के पास चलित एम्बुलेंस के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।
नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत मौसमी बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम हेतु विगत् सप्ताह से चलित एम्बुलेंस द्वारा वार्ड क्र. 2 स्मृति नगर, वार्ड 9 आर्य नगर कोहका, वार्ड 31 मांझी चौक खुर्सीपार, वार्ड 34 मछली मार्केट खुर्सीपार, वार्ड 28 एसीसी चौक छावनी, वार्ड 70 हुडको, वार्ड 44 मौहारी भाठा स्टेशन मरोदा, वार्ड 28 राधाकृष्ण मंदिर छावनी में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में सामान्य बुखार की जांच, ओआरएस पैकेट का वितरण किया गया। निगम की टीम ने गृह भेंट के दौरान घर व आस पास में जमा पानी तथा बंद पड़े कूलर और कन्टेनर में टेमीफास का उपयोग कर खाली कराकर आम जन को साफ -सफाई रखते हुए बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गई।
नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विगत् सप्ताह शिविर में 148 मरीजों का पंजीयन किया गया। इस दौरान खून जांच हेतु 51 मरीजों की रक्तपटिका तैयार की गई। डेंगू एवं मलेरिया तथा पीलिया से बचाव संबंधी 970 लोगों को पाम्पलेट बांटा गया। 1225 घरों भेंट कर टेमीफास के घोल का छिड़काव किए, 242 घरों में कूलर की सफाई कराई गई। 152 घरों में पानी टंकी की जांच, नालियों के जमाव पानी एवं गन्दे स्थानों पर. स्प्रेयर पंप द्वारा मैलाथियान छिड़काव किया गया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान मौसमी जल जनित बीमारियों के बचाव एवं रोकथाम संबंधी आवश्यक स्वास्थ्य जानकारी भी दिया गया।