Print this page

निगम के तोड़ू दस्ते ने बुलडोजर चलाकर हटाएं 9 लोगो का अतिक्रमण Featured

By September 21, 2021 46

अतिक्रमणकारियो पर निगम की नजर, अतिक्रमण पर निगम की कार्रवाही लगातार जारी:

दुर्ग। नगर निगम निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर के लोक कर्म विभाग और अतिक्रमण दस्ते ने आज शहर के धमधा नाका ओबरब्रिज के नीचे आईएमए चौक एमपी ब्रायलर सेंटर के अलावा अन्य 9 लोगो द्वारा शेड सीढ़ी झोपड़ी,चबूतरा और गुमटी का निर्माण कर अतिक्रमण अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिससे धमधा नाका अंडरब्रिज में पहुच मार्ग निर्माण कार्य और सड़क क्षेत्र बाधित हो रही है।जिसको आज पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमणकर्ता विजेंद्र यादव टिन शेड गणेश जनरल स्टोर्स शेड संजय टिम्बर आर्ट्स शेड,मोहन सेल गुमटी,कमलसिंह सीढ़ी और शेड श्रीमती रेणुका तिवारी झोपड़ी और गुमटी को 3 दिन की मोहलत के अलावा जागो मोची अज्ञात गुमटी हटाया गया। श्रीमती रेणुका तिवारी कब्जाधारी द्वारा लिखित आवेदन पर उसे तीन दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने देने की मोहलत दी गई है। आज की कार्रवाही आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावनी के नेतृत्व और सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान के मार्गदर्शन में किया गया। अतिक्रमण तोड़ू अभियान के तहत निगम द्वारा बुलडोजर की मदद से ओबरब्रिज के नीचे अतिक्रमण को हटवाया गया। कार्रवाही के मौके पर उपअभियंता और भवन निरीक्षक विनोद मांझी, अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा के अलावा तोड़ू दस्ता विभाग मौजूद थे।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation