Print this page

अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई को नई पदस्थापना के लिए भावभीनी विदाई, कलेक्टर ने उपलब्धियों को सराहा Featured

By September 21, 2021 103

दुर्ग। अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई को आज कलेक्ट्रेट परिवार एवं जिला अधिकारियों की ओर से रायपुर में नई पदस्थापना के लिए भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि कोविड काल में और निर्वाचन के दौरान पंचभाई ने अपने परिश्रम से और अपनी लगन से कुशल प्रशासनिक दक्षता का परिचय दिया। निर्वाचन के लिए जिले को जो राज्य स्तर पर उपलब्धियां हासिल हुईं, उनमें पंचभाई का गहन योगदान भी शामिल है। इस मौके पर अपने संबोधन में पंचभाई ने कहा कि दुर्ग जिले में अपनी पदस्थापना के दौरान विधानसभा और लोकसभा के चुनावों के अतिरिक्त कोविड काल से निपटने की चुनौती रही लेकिन कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के एवं पूर्ववर्ती कलेक्टरों के मार्गदर्शन में यह कार्य सहजता से हो पाया। निर्वाचन में उपलब्धियों के लिए दुर्ग जिले को पुरस्कृत किया गया। कोविड काल में तेजी से कार्य करते हुए संक्रमण से निबटना बड़ी चुनौती थी, सबके सहयोग और समन्वय से यह संभव हो पाया। इस मौके पर अपने संबोधन में जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक ने कहा कि पंचभाई कार्यों का फालोअप करते थे और इनकी बारीक मानिटरिंग करते थे। इन्होंने समन्वय के साथ कार्यों का बहुत अच्छा संपादन किया। भिलाई निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने कहा कि कोविड काल में पंचभाई ने कठोर परिश्रम किया और सजग तरीके से कोरोना संक्रमण के रोकथाम की मानिटरिंग की। डिप्टी कलेक्टर खेमलाल वर्मा ने कहा कि कोरोना काल में मेरी ड्यूटी डेड बाडी मैनेजमेंट को लेकर थी, इसके लिए पंचभाई की तरफ से लगातार समन्वय किया गया और कठिन समय में भी व्यवस्था के मुताबिक कार्य होता रहा। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना भी मौजूद थी। राजपत्रित अधिकारी संघ की ओर से अध्यक्ष विपिन जैन ने पंचभाई का सम्मान किया।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation