पूर्व महापौर एजाज ढेबर और उनके करीबियों को EOW ने जारी किया नोटिस, होगी पूछताछ Featured


रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच कर रही आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा EWO ने पूर्व महापौर एजाज ढेबर, उनके मझले भाई अख्तर ढेबर और कुछ करीबी रिश्तेदारों को नोटिस जारी किया है। यह पूछताछ 12 फरवरी को होनी है।

पहला नोटिस 7 फरवरी को भेजा गया था

सूत्रों के अनुसार, एजाज ढेबर को 7 फरवरी को ईओडब्ल्यू कार्यालय में उपस्थित होने का नोटिस भेजा गया था। लेकिन उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव का हवाला देते हुए पूछताछ से छूट मांगी थी। अब ईओडब्ल्यू ने उन्हें 12 फरवरी को फिर से उपस्थित होने को कहा है।

एजाज ढेबर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं

माना जा रहा है कि इस पूछताछ के बाद पूर्व महापौर एजाज ढेबर की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। इस घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता (किंगपिन) माना जा रहा उनका बड़ा भाई अनवर ढेबर पहले से ही जेल में है।

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13073/67 " C
  • R.O.NO.13073/67 " B
  • R.O.NO.13073/67 " A
  • R.O.NO.13073/51 " D

Ads

RO no 13073/67 " C
R.O.NO.13073/67 " B
R.O.NO.13073/67 " A
R.O.NO.13073/51 " D

MP info RSS Feed

फेसबुक