ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
राजनांदगाँव। राजनंादगाँव संस्कारधानी नगरी में स्थल झॉकी की परंपरा को बनाये रखते हुए बाल मंच रत्न सेवा समिति द्वारा स्थल झॉकी का चित्रण भगवान गणपति का मयुरेश्वर अवतार में राक्षस राज सिंधुवध दर्शाया गया है। अध्यक्ष मयंक कृष्णा शर्मा एवं सचिव रितेश यादव ने बताया कि कहानी त्रेता युग में महाप्रतापी राजा चक्रपाणी राजा एवं उनकी पत्नि रानी उग्र ने भगवान सूर्य की घोर आराधना के पश्चात् सिन्धु को पुत्र रत्न के रूप में प्राप्त किया। राक्षस राज सिन्धु बड़ा होकर भगवान सूर्य की तपस्या से अमृतत्तव का वरदान प्राप्त कर तीनों लोंको हहाकार मचाकर अपना साम्रज्य कायम कर लिया। साथ ही देवाआदि देव महादेव के कैलाश को हड़पने के उद्धेश्य से कैलाश पर चढ़ाई कर दी। भगवान महादेव के पुत्र कार्तिके ने राक्षसराज सिन्धु के साथ घोर वध किया । किन्तु वे हरा ना पाये, तभी सभी देवों ने मिलकर भगवान गणपति से राक्षसराज सिन्धु का संघार करने की याचना की। गणपति द्वारा अत्याचारी राक्षसराज सिन्धु को मयुरेश्वर अवतार धारण कर गणपति ने संघार किया और तीनों लोको को भयमुक्त किया। इस स्थल झॉकी के माध्यम से गणपति के मयुरेश्वर अवतार के चित्रण इस झॉकी के माध्यम से किया गया है। बाल रत्न सेवा समिति रामाधीन मार्ग द्वारा स्थल झॉकी का उद्घाटन प्रेस क्लब के अध्यक्ष सचिन अग्रहरि एवं पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरज बुद्धदेव साथ ही पूर्व सदस्य बाल आयोग छग शासन शरद श्रीवास्तव द्वारा स्थल झॉकी का उदघाटन किया गया। साथ ही संस्था सदस्यों एवं संस्था के सरंक्षक सत्यनारायण अग्रवाल एवं रमेश जैन, संस्था अध्यक्ष मयंक कृष्णा शर्मा सचिव रितेश यादव, सौरभ खंडेलवाल, प्रशांत कुशवाहा, लाकेश अग्रवाल, सवी अग्रवाल एवं अन्य कार्यकरणी सदस्यों द्वारा अतिथियों का प्रतिक चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। स्थल झॉकी के अवलोकन करने के बाद उपस्थित अतिथियों ने भूरी- भूरी प्रसंशा की साथ ही दर्शकों ने भी स्थल झॉकी को खुब सराहा। इस झॉकी को देखने के लिए दर्शको की भीड़ दिन प्रतिदिन बड़ती ही जा रही है। शहर में गणेश पर्व में एक मात्र स्थल झॉकी का चित्राकंन बाल रत्न मंच सेवा समिति द्वारा रामाधिन मार्ग द्वारा किया गया है।
खेल रत्न एवं सेवा रत्न भी प्रदान किया गये
राजनांदगांव। पूज्य सिंधी पंचायत हेमू कलाणी नगर के सिंधू भवन में 170 विद्यार्थीयों एवं शिक्षक सम्मान समारोह का साक्षी बना, इस यादगार अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में बच्चों एवं पालकों का उत्साह एवं चहरे पर गर्व का भाव देखते ही बनता था। पूज्य पंचायत हेमू कालाणी नगर के अध्यक्ष अर्जुन दास पंजवानी ने बताया कि विगत 13 वर्षों से 05 सितम्बर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्लि राधाकृष्णन के शिक्षक दिवस पर समस्त गुरूओं का सम्मान करते हुये हम समाज के 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेघावी बच्चों को अभिनंदन करते हैं इस बात कक्षा 1 से पांचवी तक स्व. श्यामलाल लुल्ला की स्मृति में विनोद लुल्ला द्वारा तथा कक्षा 6 से 8 तक स्व. सेवाराम आहूजा की स्मृति में मुकेश आहूजा द्वारा, कक्षा 9 से 12 तक स्व. नंदलाल जानकी देवी तलरेजा की स्मृति में गिरधारी तलरेजा तथा स्नाकोत्तर के छात्र-छात्राओं को स्व. मोहन भोजवानी की स्मृति में गौरव भोजवानी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। पूज्य पंचायत के कार्यक्रम संयोजक समिती के सदस्य अशोक तेजवानी एवं जयपाल आहूजा ने बताया कि इस वर्ष 168 बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया तथा बीई करने वाले गुंजन तलरेजा, हर्ष पंजवानी, रिया वाधवानी, मिल्ली जय सिंघानी को पुरूस्कृत किया गया। समाज के सीए बनने वाले छात्रों में सुशील कुमार सुखीजा, कार्तिक मोटलानी, मिल्ली जयसिंघानी, को पुरूस्कृत किया गया। सीए इंटरेंस करने वाले लव लोहानी एवं नीट में करने वाली ज्योति पंजवानी को सम्मानित किया गया। एग्रीकल्चर में पीएटी करने पर दिक्षा भावनानी एवं एमबीए में अंजली जुमनानी तथा सोनल भीमनानी का भी सम्मान किया गया।
पूज्य पंचायत के सांस्कृतिक सचिव राजा माखिजा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूवात सरस्वती मां की तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर हुयी। तत्पश्चात् आचार्य कमलेश शर्मा ने मंत्रोचार कर कार्यक्रम की शरूवात की महासचिव अर्जुन गंगवानी ने समाज की कार्यकरचा को संक्षिप्त में प्रस्तुत किया तत्पश्चात मुख्य अतिथी के आसंदी से दुर्ग के प्रसिद्व सीए श्री चंदलेखवानी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुये पढ़ाई एवं सफलता के उच्चत मुकाम को प्राप्त करने हेतु आवश्यक टिप्स दिये। उन्होंने बच्चों से अपने अनुभव साझा करते हुये कहा कि कक्षा आठवी से ही अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उसकी पूर्ति के लिये प्रयास शुरू कर देना चाहिये और इस दिशा में पालकों को बच्चों की पसंद का ध्यान रखना चाहिये उन्होंने कहा कि महानगरों में बच्चे अपने दिन का आधे से ज्यादा समय ट्रैफिक एवं आवागमन में निकाल देते हैं। परंतु फिर भी उनके अंक बहुत अच्छे आते हैं इसका विश्लेषण करने पर उन्होंने पाया कि महानगर के बच्चे उस दिन की पढ़ाई का रिनुवल उसी दिन कर लेते हैं जिसके कारण उनकी पढ़ाई कंठस्थ रहती है इस बात का उन्होंने अपने जीवन में उपयोग किया। श्री लेखवानी ने कहा कि बच्चों को अपना मित्र बनायें। सफलता कि लिये ईश्वर के प्रति आस्था एवं विश्वास होने से आत्म विश्वास में वृद्वि होती है जो लक्ष्य प्राप्ति में सहायक होती है। श्री लेखवानी ने बच्चों को लक्ष्य साधने के लिये एकाग्रता मनोयोग एवं अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का आव्हान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लीलाराम भोजवानी ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुये पूज्य पंचायत हेमू कल्याणी नगर की प्रशंसा की। अभिनंदन समारोह में खेल रत्न के रूप में जिमनास्टिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु मंदीप सिंह और बेस्ट गोल कीपर के रूप में सबरजीत सिंह और कराटे में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु ज्योति रतनानी तथा शतरंज में अमर ललवानी का सम्मान किया गया। निःस्वार्थ सेवा भावना के लिये सत्या शर्मा देवल वल्यानी एवं प्रकाश वाधवानी का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अमर लालवानी एवं आभार वर्मा वरिष्ठ सलाहकार आवतराम तेजवानी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप में दुर्ग सिंधु सेवा संगम के जिलाध्यक्ष बसंत मोटलानी विशेष तौर पर उपस्थित थे। वरिष्ठ सलाहकार घनश्याम गंगवानी, बक्शाराम अंदानी, कार्यकारी अध्यक्ष मंशाराम मोटलानी, कोषाध्यक्ष विजय गंगवानी, नंदलाल पंजवानी, उपाध्यक्ष चेतन लालवानी, गोविंदसिंह वाधवानी, चंद्रभान मोटलानी, कमल चिचेरिया, प्रो. आशानंद माखिजा, अरूण डुलानी, चंद्रपाल कटियारा, अशोक तेजवानी, रूपलाल राजवानी, ब्रम्हानंद बजाज, लोकचंद लहरवानी, गोवर्धन ललवानी, दौलतराम चंदानी, हरीश मोटलानी, पहलाज चेतवानी, चंदनरूचंदानी, मनोहर पंजवानी, आसर जुमनानी, अशोक जमटानी, विजय गिडवानी, राजकुमार डुलानी, सहिंत बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
पर्याप्त वोल्टेज पर सतत् विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के दिए निर्देश
राजनांदगांव। कबीरधाम जिले के दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने चिल्फी 33/11 केव्ही सब-स्टेशन पहुंचकर इसके अंतर्गत आने वाले ग्रामों में प्रदाय किये जा रहे विद्युत व्यवस्था का निरीक्षण किया। श्री पटेल ने इस उपकेन्द्र की साफ सफाई व रख-रखाव पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे एक सताप्ह के भीतर स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने इस उपकेन्द्र का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा उपकरणों जैसे डिस्चार्ज रॉड, सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, दस्तानों की उपलब्धता की जांच की। कार्यपालक निदेशक ने इस उपकेन्द्र से निकलने वाले सभी फीडरों पर चलने वाले विद्युत लोड की जानकारी ली। उन्होंने इस उपकेन्द्र में रिले पैनल एवं यार्ड उपकरण की सही आर्थिंग का अवलोकन करते हुए विद्यमान विद्युत मीटरों की भी जांच की। श्री पटेल ने इस क्षेत्र के अंतर्गत विद्यमान 25 केव्हीए, 63 केव्हीए, 100 केव्हीए एवं 200 केव्हीए वितरण ट्रांसफार्मरों में क्षमता के अनुसार अच्छी म्ॉलिटी के डीओ फ्यूज और किटकेट लगाने पर जोर दिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से ए.टी.एण्ड सी. लॉस को कम करने एवं बकाया राजस्व राशि वसूली पर प्रभावी कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य को शीघ्र हासिल करने की समझाईश दी। उन्होंने उपस्थित मैदानी अधिकारियों को इन अंचलों में समुचित वोल्टेज पर गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाये रखने के दिशा निर्देश प्रसारित किये। उन्होंने इस उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले समस्त ग्रामों के विद्यमान विद्युत उपकरणों एवं 33/11 केव्ही लाईनों के उचित रख-रखाव, वितरण ट्रांसफार्मरों की यथास्थिति की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जीर्ण-शीर्ण पोलों को बदलने व पुराने जले फ्यूज वायर के स्थान पर नये फ्यूज वायर लगाने के लिए त्वरित कार्यवाही हो। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता एचपी. गुप्ता, व्हीके महालया, सहायक अभियंता बीरबल उइके, सुनील कंवर सहित लाइन कर्मचारी भी उपस्थित हुए।
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के मार्गदर्शन में तथा एएसपी श्रीमती सुरेशा चौबे के नेतृत्व में कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महिला सशक्तिकरण के विषय को लेकर खैरगढ़ जिला राजनांदगांव में महिला समूह की लगभग 500 महिलाओं को घरेलू हिंसा एमहिला संबंधी अपराधों की बारे जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रेखा मेश्राम, त्रिवेणी पटेल एवं श्रीमती सुरेशा चौबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्तमान समय में महिलाओं के विरूद्ध घटित होने वाले अपराधों जैसे छेड़छाड़ अपराधिक हमला लैंगिक अपराध, पास्को एक्ट, साइबर क्राइम आदि की जानकारी देकर बचाव के पहलू, सतर्कता, उनके कानूनी प्रावधान एवं अपराध घटित होने पर कानूनी कार्यवाही के तरीके की विस्तृत जानकारी दिया गया। अपराध घटित होने पर पुलिस को सूचित कर कार्यवाही में समान्वय सहयोग करने के लिए कानूनी बाध्यता की जानकारी एवं सलाह दी गयी, ताकि उपरोक्त अपराध घटित करने वाले लोगों पर उचित कार्यवाही कर पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाया जा सके। महिलाओं के साथ उपरोक्त अपराध घटित होने पर को सूचित करने की अपेक्षा कर संपर्क हेतु महिला हेल्प लाईन नंबर 964455109, ए1091 चाइल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 दिया गया।
राजनांदगांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘लोकवाणी’ राजनांदगांव जिले में गांवों-शहरों, चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों और शासकीय कार्यालयों में रेडियो, टीवी चैनलों और प्रोजेक्टरों के जरिए सुनी गई। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितम्बर पर आज लोकवाणी में लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शिक्षा सुविधाओं के विस्तार और साक्षरता के लिए प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता के विचार सुने।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘लोकवाणी’ राजनांदगांव शहर में नगर पालिका स्कूल परिसर स्थित गांधी सभागृह में नगर निगम के पदाधिकारियों, पार्षदों और आम नागरिकों ने सुनी।
नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हफीज खान ने लोकवाणी सुनने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षा के विकास की बात की। लोकवाणी युवाओं के लिए विशेष रूप से उपयोगी रही। श्री खान ने कहा कि शिक्षा ही विकास का मूल आधार है। शिक्षा से व्यक्ति को जीवन में विकास करने का रास्ता मिलता है। शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर की ज्यादा संभावनाएं रहती है। पार्षद कुलबीर छाबड़ा ने कहा कि लोकवाणी के जरिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश भर के लोगों के सार्वजनिक हित से संबंधित सवालों का जवाब देते हैं। इससे प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी मिलती है। मुख्यमंत्री द्वारा किसानों, युवाओं, शासकीय कर्मचारियों की विभिन्न शंकाओं का समाधान भी किया जाता है। इससे इन वर्गों के सभी सदस्य लाभान्वित होते हैं। श्री छाबड़ा ने प्रदेश में शिक्षा का अधिकार कानून का विस्तार कर 12वीं कक्षा तक निःशुल्क शिक्षा देने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष तौर पर सराहना की।
गांधी सभागृह में नगर निगम के पार्षद अवधेश प्रजापति, प्राज्ञा गुप्ता, रूपेश साहू, श्रीमती विक्रमा नेताम, एजाज अंसारी, कमलू नेताम, डॉ. पोषण साहू, नामांकित पार्षद एजाजुर रहमान, एएल बरैया, हेमू सोनी, मामराज अग्रवाल, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कुतुबुद्दीन सोलंकी, पूर्व सभापति रमेश डाकलिया सहित श्रीमती शारदा तिवारी, शरद खंडेलवाल, मनोज गौतम, मनोज मिश्रा, नासिर जिदरान, बबलू कसार, छम्मन देवांगन, विकास अग्रवाल, समद खान, श्यामलाल वर्मा, मुजीब अहमद, राजू खान, भोला यादव, डॉ. गंभीर कोरडिया, नथ्थूलाल अग्रवाल, अशोक, प्रमोद बागड़ी, राधेलाल साहू, राजबहादुर मिश्र ने लोकवाणी में मुख्यमंत्री के विचार सुने।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ढाबा में संचालित संप्रेषण गृह तथा ममता नगर में संचालित बालगृह के बच्चों ने भी आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोकवाणी रेडियो पर सुनी। बच्चों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शिक्षा के महत्व के बारे में बताया है और सबको शिक्षित बनने का संदेश दिया है।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस अफसरों की बैठक ली
जांजगीर-चांपा। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास और सम्मान की भावना होनी चाहिए एवं अपराधियों में दहशत होनी चाहिए। यहीं पुलिस की कार्यप्रणाली होनी चाहिए और यही राज्य शासन की प्राथमिकता भी है। मंत्री श्री साहू आज जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में पुलिस विभाग के अधिकारियांे की बैठक लेकर ये बातें कही और उनके काम-काज की विस्तारपूर्वक समीक्षा की।
बैठक में मंत्री श्री साहू ने कहा कि पुलिस को बिना डर, भय एवं बिना झिझक के अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस थाना क्षेत्र में सट्टा ख्ेलने और खिलाने की जानकारी प्राप्त होगी उस क्षेत्र के थानेदार निलंबित किए जाएंगे और संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक को कारण बताओ नेटिस जारी किया जायेगा। बैठक में श्री साहू ने कहा कि पीडि़त व्यक्तियों का थाने में पुलिस प्राथमिक रिपोर्ट (एफआईआर) तत्काल दर्ज होनी चाहिए। बड़े आदमी का वाह और गरीबो की आह नहीं लेनी चाहिए। इसके लिए अपने कार्य पद्धति में सुधार लाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने जिले में स्थापित पुलिस पेट्रोल पम्पों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिले के विकासखण्ड मुख्यालय सक्ती में पुलिस पेट्रोल पम्प की स्थापना यथाशीघ्र करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में उन्होंने क्रमशः शेष विकासखण्डों में भी पुलिस पेट्रोल पम्प स्थापित करने के निर्देश दिये। ताकि पेट्रोल पंपों से प्राप्त अतिरिक्त राशि का उपयोग पुलिस कर्मचारियों की सहायता के लिए की जा सके। बैठक में उन्होंने क्राइम अपराध, अवैध शराब, जुआ, अवैध कोयला परिवहन, अफीम, चरस आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने जिले में सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने की भी बात कही। इस अवसर पर चन्द्रपुर क्षेत्र के विधायक रामकुमार यादव, जिला पंचायत के अध्यक्ष नंदकिशोर हरबंश, कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह, सभी एसडीओपी और थानेदार उपस्थित थे।
पंचायतों के वार्डो के निर्धारण का प्रारंभिक प्रकाशन अगले माह
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनक प्रसाद पाठक ने आज यहां बताया कि छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत राज संस्थाओं का कार्यकाल पूर्ण होने के पूर्व पंचायतों का आम निर्वाचन की कार्यवाही माह दिसंबर 2019 एवं जनवरी 2020 में होगा।
इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर से त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए वार्ड एवं क्षेत्रों का निर्धारण के लिए परिसीमन के लिए समय-सारणी की घोषणा कर दी है। निर्धारित समय-सारणी के अनुसार जिला एवं जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्र एवं ग्राम पंचायतों के वार्डो का निर्धारण का प्रारंभिक प्रकाशन 10 अक्टूबर को किया जायेगा और प्रारंभिक प्रकाशन पर 18 अक्टूबर तक दावा-आपत्ति प्राप्त कर निराकरण किया जायेगा। निर्धारित समय-सारणी के अनुसार ग्राम पंचायतों के परिसीमन के लिए प्रारंभिक तैयारी 11 सितंबर से 15 सितंबर तक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा की जायेगी। इसी तरह 18 सितंबर तक कलेक्टर द्वारा वर्ष 2011 की जनगणना को आधार मानकर प्रस्तावित ग्राम पंचायतों का प्रथम प्रकाशन, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत एवं तहसील कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में कार्य का निष्पादन किया जायेगा। ग्राम पंचायत परिसीमन हेतु दावा-आपत्ति 17 सितंबर तक संबंधित अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। दावा-आपत्ति का निराकरण संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा किया जायेगा। प्रथम प्रकाशन का दावा-आपत्ति का निराकरण एवं कलेक्टर को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक की तिथि निर्धारित की गई है।
शिक्षा में नवाचार का प्रयोग करने पर दिया गया सम्मान
जांजगीर-चांपा। नवाचारी एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा को नई दिशा देने वाले उत्कृष्ट शिक्षकों को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज छत्तीसगढ़ गौरव अवार्ड से सम्मानित किया।
शासकीय कन्या टाउन पूर्व माध्यमिक शाला चांपा में पदस्थ नवाचारी शिक्षक राजेन्द्र जायसवाल जो राज्यपाल से सम्मानित है तो वहीं राष्ट्रीय शिक्षा रत्न से सम्मानित व 35 अन्य अवार्ड से सम्मानित है, जिसे छत्तीसगढ़ गौरव अवार्ड से वेल विशर फाउंडेशन ने शिक्षा में नवाचार, शून्य निवेश में नवाचार, स्वच्छता, विद्यालय की स्वच्छता, नियमित उपचारात्मक शिक्षण, विभिन्न सहायक शिक्षण सामग्री से अध्यापन, लेखन क्षमता, बौद्धिक विकास, बाल संसद, पर्यावरण संरक्षण एवं महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि का आयोजन, जल संरक्षण ,नशा मुक्ति अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, विद्यालय में नवाचार के रूप में समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थियों के लिए परिचय पत्र लागू करवाना आदि के सफल संचालन के लिए यह सम्मान दिया गया। उनके सम्मानित होने पर शिक्षक साथियों, श्रीमती अपरा दीवान, शिव कुमार जायसवाल, परमेश्वर स्वर्णकार राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक, राजीव नयन शुक्ला, श्रीमती गीतांजलि परिहार, श्रीमती रागनी चतुर्वेदी, श्रीमती सत्यभामा जायसवाल, श्रीमती मिथिलेश पांडेय, श्रीमती कामिनी जायसवाल, श्रीमती सावित्री देवांगन, श्रीमती मेनका सोनी, कृष्ण कुमार देवांगन शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष, पुरुषोत्तम देवांगन पार्षद, धीरज तंबोली ,राजेश बरेठ, गोपेश्वर कहारा, दिनेश शर्मा, श्रीमती अर्चना तिवारी श्रीमती शीला वीके, श्रीमती अमिता सावरकर, विजय थवाईत आदि ने शुभकामनाएं दी है।
मंत्री ने सभी मांगों को शीघ्र पूर्ण करने का दिया आश्वासन
जांजगीर-चांपा। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के जिला आगमन पर आज चांपा नगरपालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने उनसे मुलाकात कर नगर की समस्या पर चर्चा की। गृहमंत्री को प्रतिनिधि मंडल ने चांपा की विभिन्न समस्याओं सहित घाठोली चौक से बैरियर चौक तक रोड निर्माण कार्य तथा लोक निर्माण कार्यालय से स्टेशन एरिया में सड़क निर्माण कार्य की आवश्यकता से अवगत कराया। इस पर गृहमंत्री ने तत्काल मांग की स्वीकृति प्रदान करते हुए संबंधित विभाग को उक्त कार्य तत्काल प्रारंभ कराने को कहा। इसी प्रकार हसदेव लोक महोत्सव कार्यक्रम को शासकीय कार्यक्रम घोषित कर शासन स्तर पर कार्य कराए जाने तथा हनुमान धारा पर्यटन स्थल में पेयजल विद्युत व्यवस्था के साथ उद्यान निर्माण, निर्माणाधीन बीडीएम महंत इंडोर स्टेडियम में वुडन फ्लोर एवं बैडमिंटन कोर्ट सहित इंडोर स्टेडियम का उन्नयन कार्य हनुमान धारा को बुका पर्यटन स्थल की शैली में विकसित करने के साथ ही हसदेव कारीडोर निर्माण कार्य की मांग की गई, जिसे गृहमंत्री ने शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर श्रीमती शर्मिष्ठा कंसारी, नागेंद्र गुप्ता, गुलशन सोनी, सुनील साधवानी, अंजुम अंसारी, रितेश शर्मा, मोहम्मद अली आदि मौजूद थे।
बेटी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा। नगरपालिका चांपा के सहायक राजस्व निरीक्षक पर उसी की बेटी ने छेड़खानी करते हुए उसका लज्जा भंग करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ धारा 354 व 507 के तहत अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार एक युवती ने चांपा थाना पहुंचकर अपने पिता पर ही सनसनीखेज आरोप लगाया। युवती का कहना है कि उसका पिता न केवल छेड़खानी करता है, बल्कि उसका लज्जा भंग किया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिता का कहना है कि उस पर लगाया गया आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है। उससे अनाप-शनाप चीजों की मांग करती है और नहीं देने पर इस तरह उल जुलूल आरोप लगा रही है। बहरहाल, पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।
कमर के पास नस में हो गया ट्यूमर, रायपुर में होगा उपचार
लाचार पिता ने मीडिया को दिल से दिया धन्यवाद
जांजगीर-चांपा। बीते डेढ़ माह से लाचार पिता बच्ची का एमआरआई कराने चांपा से रायपुर का खाक छान रहा था, लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं था। इधर, दिनोंदिन बच्ची की हालत बिगड़ रही है। ऐसे में जब हमनें इस पूरे मामलेे का प्रकाशन किया, तब प्रशासन हरकत में आया। यहां तक डॉक्टरों की टीम न केवल उसके घर पहुंची, बल्कि बच्ची का एमआरआई भी हो गया। अब बीमार बच्ची का इलाज शुरू हो जाएगा।
आपकों बता दें कि जिला मुख्यालय जांजगीर के समीपस्थ ग्राम सरखों निवासी धनंजय राठौर बीते डेढ़ माह से अपनी तीन वर्षीय बेटी नीलिमा राठौर का एमआरआई कराने गलियांे की खाक छान रहा था। जब लाचार पिता ने हमारी टीम से संपर्क कर गुहार लगाई, तब हमनें इस मामले को प्राथमिकता से प्रकाशित किया। खबर प्रकाशन के बाद सुमित फाउंडेशन जीवनदीप रायपुर के सीईओ रविन्द्र क्षत्रिय ने पीडि़त पिता से संपर्क किया और उन्होंने अपने कर्मचारी शैलेन्द्र रात्रे के जरिए गंगा डायग्नोसिस्ट रायपुर में नीलिमा राठौर का एमआरआई कराया। आपकों बता दें कि लाचार पिता बच्ची का एमआरआई कराने पखवाड़े भर से चक्कर काट रहा था। बगैर एमआरआई के डॉक्टर इलाज शुरू नहीं कर पा रहे थे। डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची के कमर की नस में ट्यूमर हो गया है। इस वजह से उसके कमर के नीचे का हिस्सा पूरी तरह शून्य है। इधर, खबर प्रकाशन के बाद बीमार बच्ची के घर लगातार डॉक्टर पहुंच रहे हैं। कहा जा रहा है बच्ची का इलाज एम्स रायपुर में होगा। इधर, बच्ची के पिता धनंजय राठौर का कहना है कि इतने दिनों तक एमआरआई के लिए भटक रहा था लेकिन उसकी गुहार सुनने वाला कोई नहीं था। लेकिन खबर प्रकाशन के बाद उसकी बच्ची का एमआरआई हो गया। अब उसका इलाज प्रारंभ हो जाएगा। उसने मीडिया को दिल से धन्यवाद दिया है।
राजनंादगांव। नगर पालिक निगम राजनांदगांव द्वारा जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सामाजिक स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से 7 व 8 सितंबर को म्युनिस्पल स्कूल में दो दिवसीय मेगा हैल्थ कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प के प्रथम दिन 2400 लोगों ने पंजीयन कराकर अपना ईलाज कराया। उक्त कैम्प का महापौर मधुसूदन यादव ने जायजा लेकर कैम्प के संबंध में डॉक्टरों एवं अधिकारियों से जानकारी ली तथा आये हुये लोगों से रूबरू हुये।
आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ दिये जाने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय मेगा हैल्थ कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प के प्रथम दिन 2400 लोगों ने ईलाज के लिये पंजीयन कराया और बढे, बुर्जुग व बच्चों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। उक्त कैम्प प्रातः 9 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें शहर के अलावा बाहर से आये हुये डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम ने मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया। कैम्प में स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा विभिन्न बिमारियों की जॉच भी की गई। उन्होंने बताया कि मेगा हैल्थ कैम्प में एलोपेथिक के अलावा आयुर्वेदिक, होम्योपेथिक, यूनानी पद्धति से ईलाज किये जाने भी डॉक्टर उपस्थित थे,जहॉ लोगों ने अपनी सुविधा अनुसार जॉच कराया।आज के कैम्प में विभिन्न डॉक्टरों के अलावा स्वास्थ्य विभाग का अमला एवं नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी विभिन्न स्टालों जैसे पंजीयन,परीक्षण दवा वितरण विभिन्न जॉच आदि में लगे रहे और उन्होंने कुशलतापूर्वक मरीजो की मदद किये।
महापौर मधुसूदन यादव कैम्प में पहुचकर सभी स्टालों का निरीक्षण कि ये और डॉक्टरों से जानकारी भी लिये तथा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किये। उन्होंने कहा कि मेगा हैल्थ कैम्प का अच्छा प्रतिसाद मिला जिसमें प्रथम दिन 2400 लोगों ने पंजीयन कराकर स्वास्थ्य जॉच कराये। कैम्प में राजनांदगांव के अलावा बाहर के लोगों ने भी आकर स्वास्थ्य परीक्षण कराये। कैम्प में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अलावा, एचडीएफसी बंैक, गायत्री परिवार, उदयाचल, कस्तुरबा महिला मंडल, नव दृष्टि फाऊण्डेशन, प्रवाह, एक कदम, अरपा सोम, रनर ग्रुप के अलावा अन्य सामाजिक संगठनों का सहयोग मिल रहा है।
गणेश झांकी विसर्जन के संबंध में बैठक संपन्न
राजनांदगांव। राजनांदगांव में 12 सितम्बर को गणेश विसर्जन झांकी शांति पूर्ण ढंग से निकालने और झांकी के दौरान व्यवस्था बनाए रखकर निर्बाध ढंग से झांकियों का विर्सजन कराने के उद्देश्य से आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणेश उत्सव समिति के लोगों के अलावा समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से शहर की पहचान गणेश विसर्जन झांकी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की। शहर वासियों से इस बात का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया गया कि शहर में झांकियों की गौरवशाली परंपरा को कायम रखने के साथ व्यवस्था भी बनी रहे।
बैठक में नगर निगम राजनांदगांव के महापौर मधुसूदन यादव, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हफीज खान, पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, अपर कलेक्टर ओंकार यदु, एडिशनल एसपी चौहान, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे सहित अन्य गणमान्य नागरिक, गणेश उत्सव समिति के सदस्य, विभिन्न मस्जिदों के अध्यक्ष, ताजिया कमेटी के सदस्य, डीजे संचालक विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि गणेश विसर्जन झांकी 12 सितम्बर को निकलेगी। बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने कहा कि गणेश विसर्जन झांकी के लिए आम लोगों से सक्रिय और सकारात्मक सहयोग जरूरी है।
बैठक में प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि गणेश विसर्जन झांकी के मार्गों में सुरक्षा, प्रकाश सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। गणमान्य नागरिकों ने झांकी विसर्जन के दौरान डीजे की आवाज पर नियंत्रण करने तथा नशा-पान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा डीजे की आवाज के नियंत्रण के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने गणेश उत्सव समितियों तथा डीजे संचालकों से सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए डीजे बजाने का आग्रह किया। अधिकारियों ने कहा कि गणेश विसर्जन झांकी के दौरान नशे की हालत में मिलने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने गणेश विसर्जन झांकी के दौरान लाठी-डंडे लेकर नहीं चलने की समझाईश भी दी गई। गणेश उत्सव समितियों को झांकी के दौरान वालिंटियर्स तैनात करने भी कहा गया। गणेश विसर्जन झांकियों के दौरान डीजे में फिल्मी गाने न बजाए जाएं। पुलिस कंट्रोल रूम में गणेश उत्सव समितियों की अलग से बैठक लेकर समझाईश दी जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से गणेश विसर्जन झांकी निकालने के लिए पुलिस की तगड़ी व्यवस्था रहेगी। ताजिया कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 10 सितम्बर को ताजिया निकाली जाएगी। उन्होंने बैठक में ताजिया वाले मार्गों के बारे में बताया। ताजिया कमेटी के सदस्यों ने बताया कि ताजिया के मार्गों में कही-कही झालरों और बिजली के तारों को ऊंचा करने की जरूरत पड़ेगी। अपर कलेक्टर ओंकार यदु ने सदस्यों से कहा कि इन जगहों का चिन्हांकन कर समय पूर्व जानकारी दी जाए, ताकि इस संबंध में जरूरी व्यवस्थाएं की जा सके।
---------------
राजनांदगांव। राज्य शासन के निर्देशानुसार राजनांदगांव जिले में भी आज से नए राशन कार्ड का वितरण शुरू हो गया। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत मुख्यालयों तथा नगरीय निकाय क्षेत्रों में वार्डों में पुराने राशन कार्डों का नवीनीकरण करने के बाद वितरण किया जा रहा है।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि वर्तमान में जिले में 3 लाख 37 हजार 180 राशन कार्ड प्रचलित हैं। नवीनीकरण की प्रक्रिया के तहत 3 लाख 26 हजार 680 नए राशन कार्ड बनाए गए हैं। नवीनीकरण के संबंध में दावा-आपत्ति प्राप्त करने तथा इनके निराकरण की प्रक्रिया भी चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि 7 सितम्बर से 16 सितम्बर तक नए राशन कार्डों का वितरण किया जाना है। जिले में खैरागढ़ और छुईखदान विकासखंड के ग्रामीण और शहरी तथा छुरिया विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्र को छोड़कर अन्य सभी स्थानों पर नए राशन कार्डों के वितरण की कार्रवाई शुरू हो गई है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि छुरिया ग्रामीण में कल रविवार से तथा खैरागढ़ और छुईखदान में सोमवार से राशन कार्ड का वितरण हितग्राहियों को किया जाएगा।
----------------