छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ (17648)

राजनांदगांव। सातवीं आर्थिक गणना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हो गई है। सातवीं आर्थिक गणना के द्वितीय चरण का प्रारंभ राजनांदगांव जिले में ग्राम अचानकपुर भांठापारा से इसका शुभारंभ अपर कलेक्टर ओंकार यदु, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुकेश रावटे, मुख्य कार्यपालन अधकारी जनपद पंचायत डी.एल.पोसारे तथा ई-जिला प्रबंधक सौरभ मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। अचानकपुर-भांठापारा के सरपंच पंकज टोप्पो, सचिव ग्राम पंचायत आशीष स्वर्णकार, शाश्वत शर्मा एवं अविनाश चंद्राकर जिला प्रबंधक सीएससी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सी.एस.सी. प्रबंधकों द्वारा इस कार्य के समस्त तकनीकी पहलुओं और 7वीं आर्थिक गणना कार्य की अब तक की प्रगति से अवगत कराया। सीएससी प्रबंधकों ने इस कार्यक्र्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त करते हुए मार्गदर्शन एवं जानकारी प्रदाय किये जाने हेतु सहयोग की अपील की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर ओकार यदु ने आर्थिक गणना के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रगणकों से आह्वान किया कि वे राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में अपनी भूमिका का अच्छी तरह निर्वहन करते हुए इस कार्य को पूरी निष्ठा से पूर्ण करें। इसके संबंध में जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती सरोज कॅवर ने कहा कि राजनांदगांव जिले में प्रगणक शहरी क्षेत्रों में 16 अगस्त से से आर्थिक गणना का कार्य जारी है। जिसमें अब तक लगभग 3200 ईसी हाउस का गणना कार्य पूर्ण किया गया है। श्री यदु ने प्रगणकों को तन्मयता एवं एकाग्रता के साथ कार्य पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया ।
ज्ञात हो कि सम्पूर्ण देश में सातवीं आर्थिक गणना का कार्य सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सी.एस.सी. ई गवर्नेस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड के द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से कराया जा रहा है। इस कार्य हेतु छत्तीसगढ़ में भी 16 अगस्त 2019 से शहरी क्षेत्रों में आर्थिक गणना का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। द्वितीय चरण के तहत् राजनादगांव जिलें के ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गणना का कार्य आज 7 सितम्बर 2019 से प्रारंभ किया गया है। इस कार्य हेतु प्रत्येक जिले के जिला कलेक्टर को चार्ज ऑफिसर नियुक्त किया गया है। जिला स्तर पर गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति द्वारा संग्रहित आंकड़ों का प्रमाणीकरण करने के बाद प्रावधिक रिपोर्ट को स्वीकृति हेतु मंत्रालय को प्रेषित किया जायेगा। सर्व संबंधितों से अपील है कि आर्थिक गणना के कार्य हेतु सी.एस.सी. द्वारा नियुक्त प्रगणकों को अपने कार्य व्यवसाय आदि से संबंधित सही जानकारी देकर राष्ट्रहित के इस महत्वपूर्ण कार्य में अपनी महती भूमिका अदा करें।

राजनांदगांव। कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के सचिव प्रवीण मिश्रा द्वारा डोंगरगांव क्षेत्र में शासकीय डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। शिविर में जाते समय डोंगरगाांव थाना के पास रोड में पड़ी एक घायल महिला जिसका नाम लीला बाई नेताम पति लखन नेताम उम्र 47 साल पता ग्राम मटिया थाना डोंगरगांव का होना बता रहा हैं, जिसको देखकर प्रवीण मिश्रा ने अपने गाड़ी को मोड़कर वापस महिला का जायजा लिया। महिला रोड़ में मुर्क्षित पड़ी थी जिसकी सिर में गंभीर चोट लगी थी। श्री मिश्रा ने तुरंत गाड़ी 112 को फोन करके बुलवाया और उस महिला को नजदीकी हॉस्पीटल में स्वयं जाकर ईलाज करवाया। सचिव श्री मिश्रा ने जब पतासाजी किया तो यह सामने आया की महिला जिसका नाम लीला बाई नेताम पति लखन नेताम उसी रोड़ में पिछले 5 सालों से थाना डोंगरगांव के पास रोड में ही रहती। इस घटना के दौरान एसआई दिलीप पटेल भी मौजूद थे।

राजनांदगांव। युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष चेतन भानुशाली ने जिलेभर में सरकारी शराब दुकानों में अवैध रूप से चल रहे चखना दुकानों को प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा तत्काल प्रभाव बंद किये जाने की पहल की सराहना करते हुए उनको धन्यवाद ज्ञापित किया है।
युकां के विधानसभा अध्यक्ष श्री भानुशाली ने कहा कि जिलेभर में अवैध रूप से कथाकथित भाजपा नेताओं द्वारा चखना दुकानों का संचालन किया जा रहा था, जिससे सरकार की छबि धूमिल हो रही थी। वहीं इन चखना दुकानों के संचालन के आसपास के मार्गों से महिलाओं के आना जाना दुश्वार हो गया था, इसके साथ ही लंबे समय से छेड़छाड़ की शिकायत मिल रही थी। आये दिन गांव के गरीब लोगों से लूटपाट की घटनाओं सहित मारपीट की घटनाएं भी भी हो रही थी। जिसकी शिकायत जिलाधीश एवं आबकारी विभाग को निरंतर भी मिल रही थी। इन चखना दुकानों में पूरे समय असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता था। इन शिकायतों के आधार पर प्रभारी मंत्री श्री अकबर द्वारा तत्काल प्रभाव से जिलेभर के चखना दुकानों को बंद कराकर प्रभारी मंत्री श्री अकबर ने सराहनीय पहल की है। जिसका युकां के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया है।

राजनांदगांव। शसकीय दिग्विजय महाविद्यालय के समाजकार्य विभाग द्वारा 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर ग्राम-मुसरा में वृहद वृक्षारोपण एवं अन्य कार्यक्रम रखा गया। साथ ही शासकीय हाईस्कूल व पूर्व माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला के साथ जागरूकता रैली निकाला गया जिसमें नशाखोरी, स्वच्छता, पर्यावरण से संबंधित उत्प्रेरक नारों के साथ जागरूक किये तथा समाजकार्य के छात्रों द्वारा स्वच्छता जागरूकता के ऊपर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता बनाये रखने का भी संदेश दिया गया। साथ में शासकीय हाईस्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मधुसुदन यादव महापौर, द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर अपना अनुभव साझा किया और कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर पर्यावरण संतुलन को बनाये रखना चाहिए तथा सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामना दिये।
समाज कार्य विभाग के प्रो. विजय मानिकपुरी ने भी वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए कहा कि एक वृक्ष अपने जीवन में 22 लाख रुपये की कीमत का योगदान प्रदान करता है तथा जो व्यक्ति को अपने व्यवस्थित जीवन निर्वहन की आवष्यकता होती है, उसमें पेड़ों का विषेश महत्व होता है तथा ऐसे कारण भी बताये जो वृक्षों की कमी के कारण मानव जीवन को एक अभिशाप के रुप में उसी प्रकृतिक में देखने को मिल रहा है। शाला के प्राचार्य द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किये। ग्राम के सरपंच ने वृक्षारोपण के अभियान की सराहना किया और सभी का स्वागत किये। साथ ही सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामना देते हुए विद्यार्थियों द्वारा दीप जलाकर, केक काटकर हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम किया गया तथा शिक्षकों के साथ मिलकर छात्र-छात्राओं ने सैकड़ों पौधों का रोपण किया जिसमें नीम, पीपल, आम, करंज जैसे फलदार, औषधिय पौधों का रोपण किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा विविध आयोजन से सभी ग्रामवासियों नें आनंद का अनुभव किया।

जांजगीर-चांपा। बिर्रा चांपा रोड स्थित प्यारेलाल भारद्वाज की बाडी में एक बंदर कुछ दिनों से बीमार अवस्था में था, जिसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी होने पर बजरंग दल बिर्रा के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर पूजा अर्चना कर विधि विधान से उसका अंतिम संस्कार किया।
इस दौरान बजरंग दल से मुकेश कश्यप, सुनील थवाईत, बुद्धेश्वर सिदार, सुभाष यादव, सोनू, सुनील कुमार साहू, रामकुमार पटेल, हरि धीवर, पिं्रस दुबे, शुभम गुप्ता, टिंकू केशरवानी, राजकुमार केंवट, लक्ष्मी आदित्य, सूरज भारद्वाज, नीरज कश्यप, प्यारेलाल भारद्वाज, कोल्हूराम भारद्वाज, महेंद्र साहू सहित अन्य लोग शामिल थे।

जांजगीर-चांपा। जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह मालखरौदा में नेशनल मोटिवेटर श्रीमती अर्चना शर्मा का सम्मान विधायक केशव चंद्रा, कलेक्टर जेपी पाठक, जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल, जांजगीर डीईओ केएल तोमर ने शॉल, श्रीफल, मोमेंटों एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर किया गयाा।

जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रेडियोवार्ता लोकवाणी की दूसरी कड़ी को आज जांजगीर-चांपा जिले में भी लोगों ने तन्मयता से सुना। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर विकासखंड डभरा के ग्राम पंचायत कंवलाझर के ग्राम झनकपुर के सामुदायिक भवन में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनीता चन्द्रा, उप संरपच हरिराम जायसवाल, जनपद पंचायत सीईओ नीलाराम पटेल के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री की रेडियोवार्ता लोकवाणी की दूसरी कड़ी को उत्साहपूर्वक सुना।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर जेपी पाठक ने मुख्यमंत्री की रेडियोवार्ता लोकवाणी को सुनने के लिए व्यापक व्यवस्था की थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकवाणी के माध्यम से कहा कि हमारा हर कदम सामाजिक न्याय की दिशा में आगे बढ़ा है। इसी क्रम में हमने पहले किसानों, आदिवासियों, गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों की लंबे समय से अपेक्षित मांगों को पूरा किया। जनसंख्या के अनुपात में अनुसूचित जनजाति को 32 प्रतिशत, अनुसूचित जाति को 13 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत तथा सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय सामाजिक न्याय की दिशा में उठाया गया कदम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सर्वसमाज ने हमारी सरकार की भावनाओं को समझा है। सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर तबकों को न्याय देने के लिए सब ने सरकार के हाथ से हाथ मिलाया है, इसके लिए उन्होंने पूरे प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया।

जांजगीर-चांपा। मालखरौदा में जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में बेस्ट टीचर का अवार्ड शिक्षक श्रीमती साधना शर्मा को दिया गया। यह सम्मान कलेक्टर जेपी पाठक, एएसपी मधुलिका सिंह और जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल के जरिए दिया गया। शिक्षक श्रीमती साधना शर्मा पुलिस विभाग में पदस्थ राजेश शर्मा की पत्नी है।

उपभोक्ता फोरम में गुहार लगाने के बाद फोरम ने दिया आदेश
जांजगीर-चांपा। सहारा क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड लखनऊ की स्थानीय संस्था में योजना के तहत जमा की गई रकम समय पर नहीं लौटने को सेवा में कमी मानते हुए उपभोक्ता फोरम ने एक माह के भीतर ब्याज सहित रकम ग्राहक को भुगतान करने का आदेश दिया है।
आवेदक अकलतरा निवासी सुरेश पिता विशनामाल चंदवानी के अनुसार उसने सहारा क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की स्कीम के तहत 30 मई 2012 को फ्रेंचाइजी शाखा नैला के माध्यम से रकम जमा कराया। प्रतिमाह 3000 रुपए की दर से 5 साल में उसने 1 लाख 80 हजार रूपए जमा कराया जो मेचुरिटी के बाद 2 लाख 33 हजार 100 रुपए हुआ। उक्त रकम को 30 मई 2017 को भुगतान करना था लेकिन सहारा इंडिया द्वारा भुगतान नहीं किया गया। इससे क्षुब्ध होकर सुरेश ने मामला उपभोक्ता फोरम जांजगीर में वाद प्रस्तुत किया। फोरम के अध्यक्ष श्रीमती तजेश्वरी देवी देवांगन, सदस्य मनरमण सिंह तथा मंजू राठौर ने सुनवाई के दौरान पाया कि सहारा क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा समय पर भुगतान नहीं करना सेवा में कमी की श्रेणी में आता है। मामले में फैसला सुनाते हुए सहारा क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड को उपभोक्ता सुरेश को अपना पासबुक जमा करने के एक माह के भीतर ब्याज सहित भुगतान करने का आदेश दिया। साथ ही उपभोक्ता को 3000 रुपए वाद व्यय तथा 10 हजार रुपए मानसिक क्षतिपूर्ति के लिए प्रदान करने का आदेश दिया।

जांजगीर-चांपा। अकलतरा बीईओ लक्षमण सराफ ने बीआरसी भवन मे संकुल प्रभारियो व समन्वयको की बैठक आयोजित कर कार्यालय संचालन व दायित्व निर्वहन के बारे में अपने उत्तरदायित्वो के प्रति सजग होकर कार्य करने की बात कही।
टीम पोर्टल मंे शिक्षकों के नाम का संशोधन व स्थानांतरण से आए शिक्षकों का नाम जोड़ने व टीम पोर्टल में नहीं जुड़ पा रहे टीचरो का चिन्हाकन करने के लिए सुझाव दिए। अकलतरा बीआरसी शैलेन्द्र सिंह ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चो के लिए कक्षा संचालन के लिए निर्देशित किया। साथ ही पूर्व वर्षो के निर्माण कार्यो के लिए आबंटित किश्तांे के बारे मे जानकारी ली। साक्षरता समन्वयक दीवान सर ने साक्षरता संबंधित चर्चा कर कार्यक्रम का आयोजन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वत्सराज सिंह, प्रफुल्ल तिवारी, श्रीकांत दीवान, रूपेश सिंह, अम्बरीश बैस, जयंत सिंह, युवराज सिंह, हरिशचंद्र राय, सीताराम धृतलहरे, संतोष देवांगन, आदित्य पाण्डेय, रामकृष्ण कौशिक, अनुभव तिवारी, रमेश कुर्रे, रवि श्रीवास व महेन्द्र उपस्थित रहे।

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक