छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ (17648)

रायपुर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कल 8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री बघेल ने आज यहां जारी अपने बधाई संदेश में कहा है कि आज का दिन अक्षरों की अलख जगाने, अक्षर ज्ञान की महत्ता बताने का दिन है। अक्षर ज्ञान के प्रकाश से अपने और समाज के जीवन में चेतना, सुख और समृद्धि की रोशनी फैलाने का दिन है।

मुख्यमंत्री ने आव्हान किया है कि प्रदेश को शत-प्रतिशत साक्षर तथा डिजिटल साक्षर बनाने के लिए हम सब अपना योगदान देने का संकल्प लें। सभी का योगदान प्रदेश के सुनहरे भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा और गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का संकल्प पूरा करने में मददगार होगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि वास्तव में अक्षर ज्ञान वह पहला द्वार है, जहां से ज्ञान के अनंत रास्ते खुलते हैं। साक्षरता से शिक्षा और शिक्षा से विकास का सीधा संबंध है। आज का दिन प्रदेश में साक्षरता के वर्तमान सोपान पर गर्व करने का है, तो शेष लक्ष्य प्राप्त करने के लिए संकल्प लेने का भी है। उन्होंने कहा है कि एक अनुमान के अनुसार आज भी प्रदेश की कम से कम 25 प्रतिशत जनसंख्या साक्षरता से वंचित है, इसलिए शत-प्रतिशत साक्षरता की दिशा में आगे बढ?े के लिए व्यक्तिगत रूचि और सामूहिक प्रयासों की बड़ी आवश्यकता है। व्यापक जनभागीदारी से लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी की व्यापकता और जनजीवन में इसके प्रभाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मकता साक्षरता कार्यक्रम शुरू किया गया है। यह देश में अपनी तरह का पहला प्रयास है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि इस कार्यक्रम का लाभ भी सबको मिलेगा।

दुर्ग. छत्तीसगढ़  के दुर्ग (Durg) जिले में एक शख्‍स द्वारा पत्नी के प्रेमी (Lover) की हत्या (Murder) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना के बाद आरोपी पति घर पर ही लाश रखकर बैठा रहा. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जेवरा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया. शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए अस्पताल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक, घटना से कुछ देर पहले आरोपी की पत्नी से मिलने के लिए प्रेमी उसके घर पहुंचा था. वह उसकी पत्नी को साथ ले जाने की बात कह रहा था. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और गुस्से में आकर आरोपी ने पत्नी के प्रेमी की हत्‍या कर दी.

रवि की पत्नी और राजू के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था

मृतक की पहचान 30 वर्षीय राजू साहू के रूप में हुई है. वह बीते शनिवार को पास में ही रहने वाले रवि डहरिया (हत्यारोपी) के घर गया था. बताया जाता है कि रवि की पत्नी और राजू के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था. इसकी जानकारी रवि को भी थी. इस बात को लेकर रवि और राजू के बीच अक्सर विवाद भी होता रहता था. दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे. घटना वाले दिन रवि के घर पर राजू ने उसकी पत्नी से मुलाकात की, उस दौरान रवि भी वहीं मौजूद था.

विवाद बढ़ने पर कर दी हत्या
जानकारी के मुताबिक, राजू अपनी प्रेमिका यानी रवि की पत्नी को साथ चलने के लिए कह रहा था, पर वह नहीं मानी. इसके बाद उसे अपने साथ ले जाने के लिए प्रेमी ने जबरन उसका हाथ पकड़ लिया. यह देख रवि खुद को संभाल नहीं पाया और राजू से उसकी हाथापाई हो गई. इसके बाद रवि ने कैंची से राजू पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन और महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पत्रकारवार्ता करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व विधायक मंतूराम पवार ने अदालत में धारा-164 के तहत बयान दिया है. इससे वर्ष 2014 में अंतागढ़ उपचुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के ख़रीद-फरोख्त की पूरी कहानी साफ़ हो गई है. भाजपा नेता मंतूराम पवार के बयान से स्पष्ट है कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और पूर्व विधायक अमित जोगी ने मिलकर एक व्यापक षडयंत्र रचा था. इन चार राजनेताओं ने मिलकर लोकतंत्र को न केवल शर्मसार किया, बल्कि लोकतंत्र की हत्या की. सात करोड़ रूपए में कांग्रेस के प्रत्याशी को मैदान से हटाने के लिए रमन सिंह ने अपने साथी अजीत जोगी के साथ मिलकर सारे हथकंडे अपनाए. इसमें सत्ता का दुरूपयोग भी शामिल है. क्योंकि मंतूराम पवार ने अपने बयान में कहा है कि उन्हें एसपी ने धमकाया था कि उनका भी हश्र झीरम की तरह कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस बयान से यह भी स्पष्ट हुआ है कि न केवल अंतागढ़ बल्कि झीरम में भी रमन सरकार की भूमिका थी, तभी तो वे झीरम जैसा कांड करने की धमकी दे रहे थे. दिसंबर, 2015 में अंतागढ़ ऑडियो टेप आने के बाद से मंतूराम पवार के बयान तक जो कुछ भी उजागर हुआ है वह लोकतंत्र के लिए घातक है. अभी रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता की भूमिका का विवरण आना बाक़ी है क्योंकि ऑडियो टेप में हम सबने उनकी आवाज़ भी सुनी थी. कांग्रेस ने अंतागढ़ उपचुनाव के समय से ही चुनाव आयोग से लेकर पुलिस तक सबसे शिकायत की थी और इस धांधली की जांच की मांग की थी. लेकिन रमन सिंह सरकार की पुलिस ने कोई जांच नहीं की और जब कांग्रेस की सरकार ने अंतागढ़ की जांच शुरू की तो इसका विरोध शुरू कर दिया. कांग्रेस के आरोप अक्षरशः सही साबित हुए हैं और अब इतने सबूत हैं कि कोई इनसे इनकार भी करे तो भी जनता उस पर भरोसा अब तो नहीं करने वाली है.

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और पूर्व विधायक अमित जोगी चारों से नैतिकता की कोई उम्मीद तो नहीं है, लेकिन फिर भी हम मांग करते हैं कि चारों को अंतागढ़ चुनावी धांधली की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए तत्काल राजनीति छोड़ देनी चाहिए. चारों राजनेताओं अगर अपने दावों के अनुसार बेकसूर हैं तो चारों को अंतागढ़ मामले की जांच में सहयोग करना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को अपने दामाद पुनीत गुता को वॉइस सेंपल देने के लिए कहना चाहिए. वाइस सेम्पल देने में चल रहा हीला हवाला अब बंद होना चाहिए. इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और अमित जोगी को भी तत्काल अपने वॉइस सेंपल जांच कर रही एसआईटी को देना चाहिए. इस बात की भी विस्तृत जांच होनी चाहिए कि सौदे के लिए जो सात करोड़ दिए गए वह राशि तत्कालीन मंत्री राजेश मूणत के पास कहां से आए. कांग्रेस सरकार से यह भी मांग करती है कि मंतूराम पवार के बयान के आधार पर दोषी अधिकारियों और बचौलियों की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए.

रायपुर।  सीएम भूपेश बघेल ने मामले में भाजपा और छजकां नेताओं के नाम का खुलासा होने के बाद तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि कानून अपना काम करेगा. भाजपा नेता मंतूराम पवार के 164 के तहत न्यायालय में दिये गए इकबालिया बयान ने सूबे की राजनीति को एक बार फिर गरमा दिया है.

अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, ” अंतागढ़ चुनाव धांधली के बारे में हमारे आरोप सही साबित हुए, लोकतंत्र की हत्या का षडयंत्र हमारी आशंका से ज़्यादा गहरा निकला। मैं इसे राजनीति मानने से इनकार करता हूं और इन सभी षडयंत्रकारियों को राजनेता कहना ठीक नहीं समझता। शर्मनाक!!! कानून अपना काम करेगा।”

धमतरी। भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितंबर भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में धमतरी जिला के जन कल्याण सेवा समिति के  द्वारा शिक्षकों के सम्मान में आज अग्नि देव आर्य प्राथमिक शाला मकई तालाब धमतरी में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें धमतरी जिला के अलावा अन्य जिले के सम्माननीय शिक्षकगण की गरिमामय उपस्थिति प्रदान की गई जिसमें प्रमुख रुप से  गजानंद सोनी,  दिलीप नाग, पीआर ध्रुव,  प्रकाश श्रीवास्तव, सेवक राम नेले, अर्जुन पुरी गोस्वामी,  अयोध्या प्रसाद दीवान, श्रीमति रमा तिवारी, श्रीमती उषा सोनी, डॉ भूपेंद्र सोनी के अलावा शिक्षक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं गुड्डा रजक ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन धमतरी स्थित अग्नि देव आर्य प्राथमिक शाला मकई तालाब के पास आयोजित की गई है जिसमें उपस्थित शिक्षकों के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित की गई एवं श्रीफल पुष्प साल के द्वारा सम्मानित किया गया। वही उपस्थित अतिथिगण ने अपने सारगर्भित उद्बोधन से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध एवं अपने सुविचार प्रदान कर समाज हित के क्षेत्र में शिक्षक का योगदान के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के उपस्थित समस्त समिति के सदस्यों के द्वारा उपस्थित अतिथियों को  ससम्मान आभार व्यक्त करते हुए जन कल्याण सेवा समिति के उपाध्यक्ष हेमन हिरवानी ने मंच संचालन कर सभी सेवा निवृत्त शिक्षकों से आशीर्वाद ग्रहण किए एवं उनके आशीर्वचन सुने जिसमे उपस्थित समित के सदस्य सह सरंक्षक विजेन्द्र देवांगन,सचिव हरीश चौबे,कोषाध्यक्ष फुलेश्वरी रजक, महामंत्री लोकचंद नायक, टिकेश्वर गोस्वामी, शेखर शिन्दे, शैलेंद्र निर्मलकर, सिमा चौबे, सिमा शिंदे, देवब्रत शास्त्री,संतोष गायकवाड़, रूखमणी गायकवाड़
शाला सदस्य श्रीमती अन्नपूर्णा श्रीमती कृष्णा सोनी, नेताम, श्रीमती सीमा शिंदे,कुमारी वर्षा पवार, कुमारी अन्नू ध्रुव।

भिलाईनगर। महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने आज चन्द्रा मौर्या के पास स्थित अण्डरब्रिज का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। श्री यादव आज हुए बारिश के कारण चन्द्रा मौर्या में हुए जलभराव के स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे वहां पर उन्होने सेक्टर क्षेत्र से आने वाले तथा नेशनल हाईवे की ओर से आने वाले दोनों क्षेत्रों का अवलोकन किया तथा निर्माणाधीन वाटर हार्वेस्टिंग एवं सम्पवेल के माध्यम से किये जा रहे पानी निकासी की जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किये कि ट्रैफिफ पुलिस से चर्चा कर अत्यधिक बारिश होने पर और अधिक स्टापर लगाये तथा अति वर्षा की स्थिति में सुरक्षा की दृष्टि से दोनों ओर कर्मचारी की व्यवस्था हो। श्री यादव ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि अण्डरब्रिज में जल भराव का पूर्ण रुप से अवलोकन कर जल निकासी की गति तीव्र करने के लिए आवश्यकतानुसार व्यवस्था करें। गौरतलब है कि वाटर हार्वेस्टिंग निर्मित सम्पवेल का निर्माण किया जा रहा है तथा एक अन्य सम्पवेल पूर्व से ही निर्मित है जिसके माध्यम से पानी निकासी की जाती है।
निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त जोन क्रमांक 3 प्रीति सिंहए कार्यपालन अभियंता डीके वर्माए उप अभियंता अरविंद शर्मा एवं नितेश मेश्राम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

बालोद। गुण्डरदेही संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन शा.पूर्व.मा.शा. बघमरा के सभागार में सम्पन्न हुआ। हमारे देश के द्वितीय राष्ट्रपति, शिक्षा-विद्, दार्शनिक एवं भारत-रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर आयोजित इस समारोह के प्रायोजक बैंक आफ  इंडिया गुण्डरदेही थे। कार्यक्रम की रूपरेखा सीएसी  किशोर साहू ने तैयार की थी। बैंक आफ  इंडिया के शाखा प्रबंधक  डीएन गंगराले मुख्य आतिथि थे। अध्यक्षता कलिंदा निषाद, अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति बघमरा ने की। गुण्डरदेही क्षेत्र की समाजसेविका, मेम्बर ऑफ  सिविल सोसायटी के सदस्य एवं निर्भया समिति के अध्यक्ष श्रीमती कविता गेण्ड्रे विशेष अतिथि थीं। संकुल प्रभारी आर आर चंद्राकर ने अपने शारगर्भित स्वागत भाषण में राधा कृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। सुमन सर प्रधानपाठक मा शा बघमरा ने क्रार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था एवं श्रीमती दीपा साहू प्रभारी प्रधानपाठिका, शा प्रा शा टेका ने स्मृतिचिन्ह निर्माण एवं श्रीमती दीपा विश्वकर्मा ने सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन बहुत सुनियोजित और रोचक ढंग से किया। शिक्षक सम्मान के दौरान प्रधानपाठक वर्ग में जेआर साहू, प्रभारी प्रधानाध्यापक, पू मा शा ्  तवेरा, आनंद दास गहरवार, प्रभारी प्रधानाध्यापक शाप्रा शा चैनगंज, तथा शिक्षक वर्ग में पी आर साहू शिक्षक एलबी, माशा रूदा एवं श्रीमती हेमा साहू शिक्षिका एलबी, शाप्रा टेका को स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ से बहुत यादगार ढंग से सम्मानित किया गया। सम्मान के लिए बीस बिन्दुओं पर मूल्यांकन चयनसमिति द्वारा किया गया था। शिक्षकों के सम्मान में पूर्व माशा बघमरा और कन्या माध्यमिक शाला के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
०००००००००००००००००००००००००००

भिलाई नगर। दुर्ग जिला के वरिष्ठ साहित्यकार एवं उतई कॉलेज के प्राचार्य सम्मानित डॉ महेश चंद्र शर्मा   का सम्मान शिक्षक दिवस पर साहित्य सृजन परिषद के अध्यक्ष एन एल मौर्य एवं लोकार्पण समिति छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्य्क्ष एवम दैनिक दैनंदिनी अखबार के भिलाई ब्यूरो ईस्माइल खान ने उतई कॉलेज कार्यालय में जाकर उन्हें सम्मानित किया गया। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कॉलेज स्तर पर गरीब वर्ग के बच्चों में उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने, उन्हें आर्थिक सहायता के साथ महाविद्यालय के छात्र-छात्रओं को शिक्षा देने, दो कॉलेज की जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक संचालन करने के साथ दुर्ग जिला में हिंदी साहित्य की सेवा करने के लिए उनका सम्मान किया गया। श्री शर्मा ने कहा कि वे हमेशा से साहित्य जगत के लोंगो के बीच अपना समय देने के साथ पत्रकारों का सम्मान करने की बात उन्होंने कही । सम्मान मिलने पर उन्होंने परिषद एवं लोकार्पण समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया।
०००००००००००००००००००

धमतरी। क्रीड़ा भारती जिला धमतरी के तत्वधान में मेजर ध्यानचंद की स्मृति राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर धमतरी जिले में खो-खो  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें जिला के 17 टीमों ने भाग लिया जिसमें बालक वर्ग और बालिका वर्ग का मैच खेला गया। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सोरम और शासकीय उत्तर माध्यमिक शाला सलोनी के बीच फाइनल मैच खेला गया बालक और बालिका दोनों में सोरम की टीम विजेता रही जिसमें ग्रामीण तथा शहर के स्कूल के बच्चे आए हुए थे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे सोरम आमदी सलोनी और वही शहरी क्षेत्र के बच्चे गोकुलपुरी स्कूल गवर्नमेंट बॉयज स्कूल स्कूल नूतन सिहावा चौक   स्कूल  वंदे मातरम स्कूल मैंने नाइट हिंदी मीडियम स्कूल ज्ञान अमृत स्कूल गल्र्स स्कूल से बच्चे भाग लिए जिसमें मुख्य रूप से क्रीड़ा  भारती के प्रदेश सचिव श्री सुमित उपाध्याय जी और नीता डूमरे मैडम के मार्गदर्शन से और माननीय रजत बंसल जी जिलाधीश धमतरी के आदेश अनुसार के के साहू शिक्षा विभाग के सहयोग से पीटीआई शिक्षक गण के अथक प्रयास से एवं आरोग्य भारती के द्वारा चिकित्सा के सहयोग से प्राप्त हुआ डॉ नाग के  सहयोग से यह प्रतियोगिता संपन्न हुआ जिसमें मुख्य रूप से अतिथि गण अपनी गरिमा में उपस्थिति प्रदान किए मुख्य अतिथि श्री रोहित द्विवेदी उपाध्यक्ष रायपुर महानगर कीड़ा भारती अध्यक्षता  सौरव अग्रवाल कोषाध्यक्ष रायपुर महानगर कीड़ा भारती विशिष्ट अतिथि श्रीमती रंजना डिपेंड साहु विधायक धमतरी  राजेंद्र शर्मा श्रीमती विथिका विश्वास  हेमराज सोनी  संदीप अग्रवाल  मोहन साहू  श्रीमान महेंद्र  पंडित   विजय देवांगन   विजय देवांगन   सत लोहाना श्री अलोक जाधव  नंदलाल जसवानी राजकुमार डॉक्टर गजेंद्र साहू आरोग्य भारती  मन्नूलाल प्रधान।
इस कार्यक्रम को संचालित करने के लिए धमतरी क्रीड़ा भारती के सदस्यों का गठन किया गया अध्यक्ष श्री लक्ष्मण लाल साहू पहलवान सचिव  राम कुमार साहू कोषाध्यक्ष शिवा प्रधान मीडिया मीडिया प्रभारी पंडित ननकु महाराज सदस्यगण दीपक गिलहरी लोकेश साहू गजेंद्र साहू बालक किल वर्कर रविंद्र साहू हेमंत पटेल साहु भेष साहु पुष्कर यादव देवेश अग्रवाल इसके साथ ही हर ब्लॉक ब्लॉक एवं नगर में सदस्यों की गठन किए जाना है।
०००००००००००००००००००

मुंगेली।  शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना का क्रियान्वयन मुंगेली जिले में किया जा रहा है। पशुओं को गौठान में रखने से फसल चराई एवं क्षति होने से मुक्ति मिली है। ग्राम पंचायत सरपंच तिरिथ राम ने बताया कि लगभग 5 एकड़ में गौठान का निर्माण कराया गया है। मवेशियों के पानी पीने के लिए 10 कोटना का निर्माण कराया गया है। जैविक खाद निर्माण हेतु प्लेटफार्म बनाया गया है।  ग्राम चंदली के चरवाहा ने बताया कि लगभग 300 पशुओं का देखभाल हो रहा है। सबेरे 9 बजे तक पशुओं को गौठान में रखा जाता है। तत्पश्चात दोपहर तक पशुओं को मैदान चारागाह में चराते है। गौठान के पास चारागाह के लिए पोल तार से फेंसिंग का कार्य किया गया है।

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक