ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
पाईपलाईन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने हेतु गांवां का होगा चयन
दिशा समिति की बैठक संपन्न
जांजगीर/चांपा। जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं जिला विकास एवं समन्वय निगरानी समिति ;दिशाद्ध के अध्यक्ष श्री गुहाराम अजगल्ले की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला विकास एवं समन्वय निगरानी समिति दिशा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने विभिन्न विकास और निर्माण कार्यो की समीक्षा की। बैठक में श्री अजगल्ले ने कहा कि यह खुशी की बात है कि जांजगीर.चांपा जिले के विधानसभा क्षेत्र सक्ती के विधायक डॉ चरणदास महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष है। यह जिले के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के विधायक नारायण प्रसाद चंदेल, अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सौरभ सिंह, जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केशव चन्द्रा, पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती इंदु बंजारे, जिला पंचायत के अध्यक्ष नंदकिशोर हरबंश, जांजगीर-नैला नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती देवी रात्रेए नवागढ़ जनपद के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में श्री अजगल्ले ने रूर्बन मिशन के तहत चयनित गांवों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि रूर्बन मिशन के तहत चयनित गांवों का विकास शहरों की तरह होगा। चयनित गांवों में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं यथा. पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन आदि की सुविधा होगी। उल्लेखनीय है कि रूर्बन मिशन के तहत विकासखण्ड सक्ती के जेठा सर्कल के 11 ग्राम पंचायतों के ग्राम जेठा, भक्तुडेरा, भदरीपाली, पासीद, सराईपाली, पोरथा, परसदाकला, साजाडेरा, लवसरा, बेल्हाडीह, रानीगांव, डेरागढ़, खुटादहरा, भूरसीडीह, सकरेली ब, सरवानी ब और नंदौरकला का चयन किया गया है। इसी तरह उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम की भी समीक्षा की। उन्होने इस योजना के तहत लोगों को पाईपलाईन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगी। इस हेतु उन्होनें गांवां का चयन करने के निर्देश दिये। बैठक में श्री अजगल्ले ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत विकास और निर्माण कार्यो की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस योजना के तहत मांग के अनुरूप अधिक से अधिक लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने तथा लंबित मजदूरी का भुगतान यथाशीघ्र करने के निर्देश दिये।
डभरा पुनर्वास केन्द्र में अब तक 372 बच्चों को मिला लाभ
जांजगीर/चांपा। नगर पंचायत डभरा में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र का लाभ वहां के कुपोषित बच्चों को मिल रहा है। इसी कड़ी में नगर पंचायत डभरा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 09 केनाभाठा निवासी लक्ष्मी प्रसाद अब सामान्य श्रेणी के बच्चों में शामिल हो गया है। महिला एवं बाल विकास की सुपरवाईजर श्रीमती भावना नेताम ने बताया कि लक्ष्मी प्रसाद के पिता संतोष चौहान मजदूरी करते हैं एवं उसकी माता गनेशी बाई मूक बधिर है और स्वयं भी एनीमिक है। केन्द्र की डॉक्टर माधूरी चन्द्रा ने पांच अपै्रल को लक्ष्मीप्रसाद की जांच की थी। बच्चा गंभीर कुपोषित होने के कारण शारीरिक रूप से बहुत कमजोर था। बच्चे के माता.पिता को समझाकर डभरा के पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती किया गया। भर्ती के समय लक्ष्मीप्रसाद का वजन मात्र तीन किलो था। डॉक्टर चन्द्रा के सतत निगरानी में बच्चे को 15 दिन रखा गया। आवश्यक दवाईयां और पौष्टिक आहार बच्चे और मां दोनों को दिया गया। बच्चे की वजन में एक किलो की बढ़ोत्तरी हुई। शिशु रोग विशेषज्ञ ने 15 दिन और रखने की सलाह दी। अगले 15 दिनों में लक्ष्मी प्रसाद का वजन 5 किलो 200 ग्राम हो गया। चिकित्सकों की सतत निगरानी और पोषक आहार से लक्ष्मी प्रसाद अब पूर्णत: स्वस्थ्य हो गया है। मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले लक्ष्मीप्रसाद के माता.पिता पोषण पुनर्वास केन्द्र से मिली सुविधाओं के लिए आभार व्यक्त करते हैं। उल्लेखनीय है कि डभरा पोषण पुनर्वास केन्द्र का शुभारंभ 15 मई 2017 से प्रारंभ हुआ है। क्षेंत्र के गंभीर कुपोषित 372 बच्चों को भर्ती कर सामान्य बच्चों के श्रेणी में लाया जा चुका है। बच्चों के माता.पिता को आहार एवं स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी दी जाती है।
दुर्ग। आज के बदलते परिवेश में लोग पशुपालन से दूर होते जा रहे हैं। पशुपालन को पेचिदा और झंझट भरा व्यवसाय समझने लगे हैं। ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौ-संवर्धन और पशुपालन को छत्तीसगढ़ की प्रमुख पहचानों में शामिल करते हुए नरवा.गरूवा.घुरवा.बाड़ी योजना लागू की है। योजना लागू होने से जहां एक ओर गौ-संवर्धन और संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। वहीं राज्य की आर्थिक समृद्धि का सूत्र भी बनेगा। नरवा-गरूवा-घुरवा-बाड़ी योजना लागू होने से पशुपालन के प्रति लोगों में रूझान बढ़ा है। साथ ही साथ पशुओं के लिए गौठान संकट मोचन बना है। पहले गाय सहित अन्य पशु जहां सड़कों सहित अन्य स्थानों में बिना किसी देख-रेख के लावारिस हालत में देखे जाते थे। वहीं अब गौठान के बनने से पशुओं को रहने का उचित प्लेट फार्म मिल रहा है। गौठानों में पशु अब निश्चिन्त्र होकर रह रहे हैं। गौठान समिति व चरवाहों की उचित देख.रेख में पशुओं को रखा जा रहा है।
विकासखण्ड पाटन के ग्राम पंचायत अमलीडीह में बना गौठान पशुओं के लिए संकट मोचन का काम कर रहा है। गौठान में 500 से अधिक पशु रह रहे हैं। 4.5 एकड़ भूमि में गौठान एवं 7.5 एकड़ भूमि में चारागाह का निर्माण किया गया है। गौठान में 12 वर्मी कम्पोस्ट एवं 12 नापेक डेम का निर्माण किया गया है। पशुओं को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए दो बड़ी.बड़ी कोटना का निर्माण किया गया है। साथ ही दो पशु शेड एवं तीन मचान का निर्माण किया गया है। गौठान के चारों ओर 400 से अधिक पौधारोपण किया गया है। पानी की समुचित सुविधापूर्वक उपलब्ध कराने के लिए सोलर पम्प लगाए गए हैं।
दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निवास भिलाई-3 में दुर्ग जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों से आये ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याए मांगों को उदारतापूर्वक सुना। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की समस्या और मांगों को समझते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने निर्देशित किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी समस्या का उचित निराकरण शीघ्र किया जाएगा।
दुर्ग। संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर तोड़े जाने के विरोध में दिल्ली बंद का आयोजन भीम आर्मी द्वारा किया गया था। जिसमें भीम आर्मी के चीफ भाई चंद्रषेखर रावण को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया हैं। जिसको अभी अभी तक छोड़ा नहीं गया है, उनके रिहाई अभी तक नहीं किया गया है, उनके रिहाई के लिए भारतीय संविधान सुरक्षा समिति के माध्यम से संत रविदास समाज सेवा समिति द्वारा दिनांक 06.09.2019 दिन शुक्रवार को पुराना बस स्टैण्ड दुर्ग में सुबह 11 बजे से एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन कर वक्ताओं द्वारा 11 बजे से 2 बजे तक उदबोधन किया गया, कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया।
सभा को संबोधित करते हुए संविधान सुरक्षा समिति के संयोजक मुकुन्द बन्सोड़ ने कहा है कि सभी संघटनो को एक होकर समाज की रक्षा के लिए एक साथ सभी अपनी हक की लड़ाई लडऩा होगा एवं रविदास समिति द्वारा चन्द्रषेखर की रिहाई की मांग कि गई जिसमें सभी लोगो उपस्थित रहे । भा.सविधान सुरक्षा के संयोजक मुकुन्द बन्सोड, ब्रिजेष खर्चे, रामराव, भीमराव कठाने, आनंद कनौजे, अजय पटले, उत्तम बघेल, गनेष ढांडेडकर, विजय नांदेडकर, भोजराज मालाधारी, कमलदास, बिजैनेकर, मगेंस जगके, दुर्गेस मालपुरे, राजेष छिपेकर, भोजु पटले, प्रभुदास, जगने, रविन्द्र मानकर, झाड़ूराम मानकर, संतोष मानकर, कुन्ती ब्रर्वे, .बी.आर. परगनिया, सत्यषीला टाडेंकर, निर्मला मानकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
भिलाई। शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला शंकर नगर छावनी में शाला प्रबंधन समिति द्वारा शिक्षक सम्मान का कार्यक्रम मनाया गया। समिति संरक्षक आर.एन.विश्वकर्मा जगदीश साहू, समिति सदस्य राजकुमारी साहू, चित्रलेखा ठाकुर एवं शाला परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे। बच्चों के द्वारा भी शिक्षक सम्मान हेतु अपने शिक्षकों का सम्मान किया गया। सम्मानित शिक्षकों की सूची अनिल कुमार सिंह, होलसाय वर्मा, अनिल कुमार चौबे, लक्ष्मीकांत ताम्रकार, रंजना मैठानी, चंद्रकांत साहू, शिव कुमार डड़सेना राजेश्वरी साहू,शाहिन खान,आर.एन. विश्वकर्मा अपने उद्बोधन में शिक्षक की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संचालन होलसाय वर्मा द्वारा किया गया।
जांजगीर-चांपा। शाउमावि स्कूल कोटेतरा के प्राचार्य द्वारा स्कूल परिसर में अवैध कब्जा कर मकान बनाने की शिकायत अपने विभागीय कार्यालय में की गई थी। इस शिकायत के आधार पर समाचार पत्रों में आवेदक द्वारा समाचार प्रकाशित किया गया था। इससे ग्राम पंचायत कोटेतरा निवासी राजा ठाकुर पिता गुलाब चंद श्रीवास नाराज होकर आवेदक के खिलाफ रंजिश रखकर गाली गलौज व मारपीट की बात करता था। बताया जाता है राजा ठाकुर उरदण्ड स्वभाव का है जिसको प्रतिबंधित करने प्रतिबंधक कार्यवाही कर तहसील न्यायालय जैजैपुर में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी का जमानत अस्वीकार कर जेल वारंट बनाने पर सक्ति उप जेल दाखिल किया गया।
कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने किया कॉलेज परिसर में कार्यक्रम आयोजित
जांजगीर-चांपा। जिला मुख्यालय टीसीएल कॉलेज में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे। इस दौरान डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम में विधिशास्त्र के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक सम्मान कार्यक्रम बड़े उत्साह से किया गया। कॉलेज के सभी प्रोफ़ेसर व विभागाध्यक्ष को तेजस्वी छात्र छात्राओं ने श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। इसके बाद सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म शताब्दी को याद करते हुए शिक्षकों का सम्मान, शिक्षक के विषय में मुख्य संदेश व भाषण गीत का आयोजन हुआ। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ केपी कुर्रे ने सभी छात्र छात्राओं को बताया कि पढ़ाई जीवन हमारे लिए एक अमूल्य जीवन है और जैसे रीड की हड्डी है इसी प्रकार पढ़ाई हमारे लिए एक रीड की हड्डी के समान है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभय सिन्हा ने बताया कि गुरु केे गु मतलब अंधकार रु का मतलब दूर करने वाला यानी अंधकार से दूर करने वाला ही गुरु है। कार्यक्रम को डॉ. जीएन सिंह सहित अन्य प्राध्यापकों ने अपना व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालक सुशील बरेठ व कु मेघा वैष्णव के किया। इस दौरान अमित खूंटे, तेजस्वी स्वकसेवक मंजू , सुबोही नाज, संगीता, नम्रता र्त्तिवारी, शिवकुमारी बरेठ, जन्द्रकांत कस्यप, हेमा बर्मन, लोपा मुद्रा यादव, राखी जलतारे, प्रिया पांडेय, पुष्पा पैगंबर, ज्योति धीवर, प्रमोद कुर्रे मथुरा, करन कुमार, मनीष कुमार अजयपाल, योगेश देवांगन, प्रिया सिंह, सुनिधि सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
हसौद। रामबाई कन्हैया लाल साहू कला एवं विज्ञान महाविद्यालय हसौद में छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डाँक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन व सरस्वती माता के तैल चित्र में पूजा अर्चना व श्रीफल तोड़कर किया गया।
इसके बाद स्वागत गीत की प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य डाँ. अल्का साहू ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए गुरु के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान छात्र छत्राओं ने कलेक्टर द्वारा आदेशित जागो कार्यक्रम के तहत लोगों को मतदान के लिए जागृत करने की शपथ ली गई। इस अवसर पर, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी पीताम्बर राय, डीडी महंत, केपी टण्डन, जितेंद्र बघेल, रिखी यादव, अजय जायसवाल, उत्तरी निराला, शैल साहू, मारुति नंदन दुबे, रिपेन्द्र साहू, सुनील साहू, देवेन्द्र निराला, रोशन सोनी, भूपेंद्र प्रताप साहू, चंद्रशेखर डहरिया, नरेद्र कश्यप वासु कम्प्यूटर, चंद्रप्रकाश, पवन नारंग, परमेश्वर कश्यप, दिनेश साहू, ओमकार, पवन नारंग, बिंदु नारंग, रुचिता कश्यप, हेमा खरे, पदमा मित्तल, सोनाली नारंग, कौशिल्या साहू, ममता निराला, कामता, बिंदवासिनी, हिमांशु साहू, दीपक महिलांगे सहित छात्र छात्राएं व स्टाफ उपस्थित थे।
जांजगीर-चांपा। शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कोसमंदा में अपने प्रथम पदस्थापना से ही छात्र-छात्राओं के दिलों में खास जगह बनाने वाली श्रीमती गायत्री चतुर्वेदी की शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आकस्मिक निधन की खबर से छात्र-छात्राओं के दिलो का गहरा अघात पहुंचा है।
वर्ष 1998-99 को गणित व्याख्याता के रूप में शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कोसमंदा में अपनी प्रथम पदस्थापना व 7-8 साल की अल्प अवधि में ही छात्र-छात्राओं के बीच अपनी खास जगह बनाने व शादी के बाद वर्तमान में शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय खमतराई में पदस्थ थी। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर अपने प्रिय शिक्षिका के निधन से पूर्व छात्रों के मन को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है। संजीव सूर्यवंशी शिक्षक गणित नदौरकला ने बताया मेडम की कोर्स पूरा करने की जिद व पढ़ाई का तरीका बिल्कुल अलग थी। छुट्टी का दिन हो या स्कूल समय के पूर्व स्कूल पहुंच कर पढ़ाई करवाना। आज मैं इस पद में हूं ये सब उन्ही की देन है। हरीश राठौर, जयप्रकाश, उमेश राठौर, टंकेश, आशा पटवा, महेंद्र राठौर, गजानंद बरेठ, मोहन यादव, मनीषा राठौर, मनराखन कौशिक, ईश्वर यादव, सूलेंद्र श्रीवास, राजीव सूर्यवंशी, केशव केवट ने भी शोक ब्यक्त किया है।
चांपा। उत्तर प्रदेश के उन्नाव के भाजपा सांसद साक्षी महाराज का चांपा नगर में आगमन हुआ, जहां लोगांे ने उनका पुष्पहार एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर एवं पटाके फोड़कर भारी उत्साह के साथ स्वागत किया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को साक्षी महाराज अपने शिष्य विजय अग्रवाल अकलतरा के यहां हो रहे श्रीमद भागवत में विशेष रूप से मौजूद थे। गुरुवार को सुबह अकलतरा से निकलकर गुरुकुल स्कूल जांजगीर पहुचे। यहां शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए जहा उनका खूब सत्कार किया गया। तत्पश्यात वे चांपा स्थित शंकर केडिया के निवास पहुचे। शंकर केडिया एवं उनके पुत्र अनुपम केडिया के साथ युवा वर्ग ने भारी उत्साह के साथ जोशीले अंदाज में उनका स्वागत किया। उसके बाद वे पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गए। उनके साथ विशेष रूप से विजय अग्रवाल, विजय सिंघानिया, मनमोहन सवडि़या ( निदेशक विशेष अपराध सूचना ब्यूरो भारत), रविन्द्र मुकीम, मनोज जैन, मनीष शर्मा चल रहे थे। कार्यक्रम में स्वागत करने वालों में सुनील सोनी, अविनाश मोदी, अनुपम केडिया, रितेश मोदी, विनय अग्रवाल, रामनारायण मोदी, पुरषोत्तम शर्मा, पंकज अग्रवाल आदि युवा वर्ग मौजूद था।
जांजगीर-चांपा। नगर के साहित्य हैरिटेज शुभम कम्पेलेक्स चांदनी चौक में राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन सेवा निवृत शिक्षक दशरथ मतवाले एंव वरिष्ठ साहित्यकार ठा सुखसागर सिंह के सम्मान समारोह के दौरान आयोजित किया गया।
कार्यक्रम मुख्यातिथि वरिष्ठ साहित्यकार विजय राठौर जांजगीर थे। अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक सौरभ सिंह ने की। अतिथियो द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छत्तीसगढ़ केे जाने माने गीतकार मीर अली मीर रायपुर ने अपने गीत व कविता के मध्यम से छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर गीत नंदा जाही कारे नंदा जाही कारे, छत्तीसगढ़ महतारी, मखना के चानी सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को बांधे रखा। इस दौरान ईश्वरी प्रसाद यादव, छंद विद्, कवि सुरेश पैगवार जांजगीर, साद बिलासपुरी, कृष्णकुमार चंद्रा कोरबा, रश्मि गुप्ता बिलासपुर, गायत्री शर्मा कोरबा, देवव्रत उपाध्यय अकलतरा, चंद्रशेखर यादव घुटकू, संतोषी महंत श्रद्धा जांजगीर, गीता नायक बिलासपुर, जितेंद्र वर्मा हास्य व्यंग कोरबा ने अपने कविताओं के माध्यम से समाज में नई ऊर्जा भरने का प्रयास किया। वरिष्ट साहित्यकार सुखसागर सिंह द्वारा रचित पंछाला पुस्तक का विमोचन विधायक सौरभ सिंह द्वारा किया गया।
जांजगीर-चांपा। गणेश महोत्सव पर मां मनका दाई सेवा समिति ग्राम पुटपुरा झेरियापारा द्वारा रामायण का आयोजन किया गया। इस दौरान रामायण की टीका कहते हुए राधेश्याम शास्त्री ने गणेश जी की कथा सुनाई।
उन्होंने कहा कि विनयशील-विवेकी, सदाचार, सम्पन्न और जितेंद्रिय व्यक्ति, इहलोक परलोक के आनंद-वैभव का सहज अधिकारी है। जीवन में इहलोक-परलोक को सुधारने के लिए ज्ञान-विवेक की आवश्यकता होती है। इसके अधिष्ठाता देवता गणेश जी हैं। गीता में दो बुद्धियां बताई गई हैं, जो बुद्धि संसार के द्वैतभाव को नष्ट कर अद्वैतभाव स्वरूप सच्चिदानंद परब्रह्म में अवस्थान करा दे, वह सुबुद्धि। और, जो परमात्मा के विषय में चिंतन ना करते हुए अद्वैतमय परमतत्त्व में संसार के प्रपंच का विस्तार करे, वह कुबुद्धि होती है। सुबुद्धि में सांसारिक प्रपंच क्षीण होकर अद्वैतभाव में लीन होने के भाव को सूचित करने के लिए श्री गणेश गजवंदन हैं। मानव जीवन का परम लक्ष्य सद्गुणों में वृद्धि के साथ देवत्व की प्राप्ति है; परंतु काम, क्रोध, मद और लोभ जैसे आसुरी भाव उसमें सबसे बड़ा विघ्न पैदा करते हैं। ऐसे में भगवान गणेश जी की साधना, उपासना करके सभी कार्यों में निर्विघ्नता पाई जा सकती है। कार्यक्रम में जवाहर तिवारी, प्रेमचंद तिवारी, सुखराम बरेठ, बल्लू यादव, बसंत यादव, सोहन राठौर, समिति के सदस्य कान्हा तिवारी, ओमकार यादव, रमेश यादव, श्रीकांत राठौर, परमेश्वर रोशन, यादव भोलू यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
रायपुर, 06 सितम्बर 2019
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 6 सितम्बर को जिला मुख्यालय गरियाबंद में आयोजित वन अधिकार, आजीविका सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह में शामिल हुये । इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल जिलेवासियों को 134 करोड़ 67 लाख 54 हजार रूपये के 34 विकास कार्यो की सौगात दिए। जिनमें 114 करोड़ 35 लाख 19 हजार रूपये के 28 लोकार्पण कार्य एवं 20 करोड़ 32 लाख 35 हजार रूपये के 06 शिलान्यास कार्य शामिल हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के हाथों विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों को 2 करोड़ रूपए लागत के हितग्राही मूलक सामाग्रियों एवं चेक का वितरण किया गया।
लोकार्पित होने वाले विकास कार्यों में लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 56 करोड़ 78 लाख रूपये लागत के 8 निर्माण कार्य शामिल है। इसी तरह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 37 करोड़ 28 लाख रूपये लागत के 11 कार्य, विद्युत विभाग अंतर्गत 33/11 के.व्ही डोंगरीगांव (मालगांव) एक करोड़ 73 लाख रूपये, वन मंडल गरियाबंद द्वारा 4 तालाब एवं एक एनीकट निर्माण कार्य 50 लाख रूपये लागत, रेशम विभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत मालगांव के 10 हेक्टेयर क्षेत्र में 41 हजार टसर खाद्य पौधे अर्जुन का पौध रोपण लागत 11 लाख 65 हजार रूपये, पुलिस विभाग द्वारा आवास गृह निर्माण 17 करोड़ 78 लाख रूपये, कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा लघु उद्यानिकी नर्सरी लागत 15 लाख रूपये का लोकार्पण किया गया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा शिलान्यास कार्य अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के 3 करोड़ 13 लाख रूपये लागत के 2 कार्य, जल संसाधन विभाग द्वारा 17 करोड़ 18 लाख रूपये लागत के 4 विकास कार्य शामिल हैं। समारोह में गृह मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती चुम्मन बाई सोम, कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर. अहीरे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।