newscreation

newscreation

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 31 जुलाई तक ‘एक देश, एक राशन कार्ड योजना’ लागू करने का मंगलवार को निर्देश दिया, जबकि केंद्र को कोविड-19 की स्थिति जारी रहने तक प्रवासी मजदूरों को नि:शुल्क वितरण के लिए सूखा राशन उपलब्ध कराने को कहा।
न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने तीन कार्यकर्ताओं की याचिका पर कई निर्देश जारी किए जिसमें केंद्रों और राज्यों को प्रवासी मजदूरों के लिए खाद्य सुरक्षा, नकदी हस्तांतरण और अन्य कल्याणकारी उपाय सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया गया था।
याचिका में कहा गया कि प्रवासी मजदूर कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कर्फ्यू और लॉकडाउन लगाए जाने के कारण संकट का सामना कर रहे हैं।
पीठ ने केंद्र को 31 जुलाई तक असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीकरण के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) की मदद से एक पोर्टल विकसित करने को कहा ताकि कल्याण योजनाओं का लाभ उन्हें दिया जा सके। इसने राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों को संबंधित राज्यों में वैश्विक महामारी की स्थिति जारी रहने तक प्रवासी मजदूरों के लिए सामुदायिक रसोईघरों का संचालन करने का भी निर्देश दिया।
पीठ ने महामारी की स्थिति बनी रहने तक प्रवासी मजदूरों के बीच मुफ्त वितरित करने के लिए केंद्र को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अनाज आवंटित करते रहने को कहा। कार्यकर्ता अंजली भारद्वाज, हर्ष मंदर और जगदीप छोकर ने प्रवासी मजदूरों के लिए कल्याणकारी उपायों को लागू करने के अनुरोध के साथ एक याचिका दायर की थी।

नई दिल्ली. कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने को लेकर और कोरोना महामारी के फैलने का खतरा देख दिल्ली सरकार ने लक्ष्मी नगर मार्केट समेत आसपास के तमाम बाजारों को आगामी 6 जुलाई तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. पूर्वी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट ने यह आदेश जारी किया है. इसके तहत लक्ष्मी नगर मुख्य बाजार और आसपास के मंगल बाजार, विजय चौक, सुभाष चौक, जगतराम पार्क, गुरु रामदास नगर 5 जुलाई की रात 10 बजे तक COVID-19 उचित व्यवहार का पालन नहीं करने के लिए बंद रहेंगे.

पूर्वी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट के आदेश में कहा गया है कि कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार और WHO की गाइडलाइंस के तहत सभी जरूरी इंतजाम करने का निर्देश है. इसके मद्देनजर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी करता रहा है. पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद दिल्ली के सभी बाजारों को सुबह 10 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक खोलने का आदेश दिया गया था. लेकिन अगले 2-3 महीनों में कोविड महामारी की तीसरी लहर के आने की आशंका है. इसे पहली और दूसरी लहर के मुकाबले ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है.

ऐसे में अथॉरिटी आम लोगों के स्वास्थ्य को लेकर सुरक्षा इंतजामों में कोई ढील नहीं बरतना चाहती है. इसलिए ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने के साथ दिल्ली के तमाम व्यापारी संगठनों और कारोबारी संस्थाओं को जिम्मेदारी के साथ कोविड प्रोटोकॉल के पालन का निर्देश दिया गया है. आदेश में कहा गया है कि प्रीत विहार के एसडीएम की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में देखा गया है कि लक्ष्मी नगर और आसपास के बाजारों में दुकानदार, ठिया चलाने वाले या अन्य वेंडर कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं.

लक्ष्मी नगर बाजार के साथ-साथ मंगल बाजार, विजय चौक, सुभाष चौक, जगतराम पार्क और गुरु रामदास नगर के बाजारों में कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा है. इसलिए इन सभी बाजारों को आगामी 5 जुलाई की 10 बजे रात तक बंद करने का आदेश जारी किया जा रहा है. सरकार का यह आदेश 29 जून रात 10 बजे से ही लागू माना जाएगा.

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने पेंशन से जुड़ा 50 साल पुराना कानून बदल दिया है. साल 1972 में आए कानून के बाद पेंशनभोगियों की हत्या के मामले बढ़ने लगे थे. घर में ही पेंशन के लिए हत्याएं की जाती थीं. जीवन साथी या बच्चे, पेंशनभोगी को मार देते थे. ऐसे मामलों में सरकार ने पारिवारिक पेंशन को तब तक 'निलंबित' कर दिया था जब तक कि किसी भी तरह का कानूनी फैसला नहीं हो जाता. अगर आरोपी को बरी कर दिया जाता था तो बकाया राशि के साथ पारिवारिक पेंशन फिर से शुरू कर दी जाती थी. अगर आरोपी को दोषी ठहराया जाता था तो बकाया राशि के साथ परिवार के अगले पात्र सदस्य की पेंशन फिर से शुरू कर दी जाती थी. धीमी गति से चलने वाली भारतीय न्यायिक व्यवस्था को ध्यान में रखकर देखें तो यह नियम बाकी परिवार के लिए किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं था.

16 जून को सरकार ने इस नियम को बदल दिया है. सरकार ने कहा कि ऐसे मामलों में पारिवारिक पेंशन निलंबित नहीं की जाएगी बल्कि परिवार के अगले पात्र सदस्य (आरोपी के अलावा) को तुरंत दी जाएगी चाहे वह मृतक के बच्चे हों या माता-पिता हों. नए आदेश में कहा गया है, 'कानूनी मामलों के विभाग के परामर्श से प्रावधानों की समीक्षा की गई है.'

कार्मिक मंत्रालय ने आदेश में कहा 'परिवार के किसी अन्य सदस्य (जैसे आश्रित बच्चे या माता-पिता) को पारिवारिक पेंशन नहीं देना गलत है. कानूनी कार्यवाही को अंतिम रूप देने में लंबा समय लग सकता है. ज्यादा वक्त लगने के कारण मृतक के पात्र बच्चों / माता-पिता को पारिवारिक पेंशन ना मिलने से आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.'

नाबालिग हो पात्र तो क्या होगा?
नए नियम के अनुसार ऐसे मामलों में जहां पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने के लिए पात्र व्यक्ति पर सरकारी कर्मचारी की हत्या करने या ऐसा अपराध करने के लिए उकसाने का आरोप लगता है तो उस परिवार की पेंशन निलंबित रहेगी. लेकिन इस संबंध में आपराधिक कार्यवाही के खत्म होने तक परिवार के अन्य पात्र सदस्य को पारिवारिक पेंशन की अनुमति दी जा सकती है.

आदेश में यह भी कहा गया है 'अगर सरकारी कर्मचारी के पति या पत्नी पर आरोप लगता है और अन्य पात्र सदस्य मृतक सरकारी कर्मचारी की नाबालिग संतान है, तो ऐसे बच्चे को नियुक्त अभिभावक के माध्यम से पेशंन मिलेगा. बच्चे के माता या पिता (जिस पर आरोप लगा हो) परिवारिक पेंशन निकालने के मकसद से अभिभावक के तौर पर नियुक्त नहीं हो सकते हैं.'
नए आदेशों में कहा गया है कि अगर आरोपी को बाद में हत्या के आरोप से बरी कर दिया जाता है तो उसे बरी करने की तारीख से परिवार पेंशन मिलेगी जाएगी. उसी तारीख से परिवार के अन्य सदस्य को मिल रही पारिवारिक पेंशन बंद कर दी जाएगी.

फिरोजाबाद । फिरोजाबाद जिले के थाना नगला खंगर क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार तड़के बस और कैंटर की टक्कर में चालक-परिचालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश नारायण ने बताया कि जिले के थाना नगला खंगर के क्षेत्र आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पोल संख्या 62 के समीप राजस्थान के जयपुर से बिहार जा रही डबल डेकर बस तकनीकी खराबी के कारण सड़क किनारे खड़ी थी और चालक, परिचालक उसकी मरम्मत में जुटे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहा कैंटर डबल डेकर बस में जा घुसा। इस हादसे में कैंटर के परिचालक व चालक एवं बस चालक समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और दो यात्रियों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कैंटर चालक रेशम थापा (40) और परिचालक आनन्द (35) नोएडा के रहने वाले थे, जबकि बस चालक रामसेवक (45) दरभंगा, बिहार का रहने वाला था। घायलों और अन्य मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और एक्‍सप्रेस वे पर यातायात सुचारू कर दिया गया है। इस सड़क दुर्घटना पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दुख जताया है और वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर पीड़ितों की सहायता करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों की बेहतर चिकित्सा की हिदायत दी है।

नई दिल्ली। देश में जहाम कोरोना संक्रमण के मामलों में रोज कमी हो रही है वहीं मौतों का आंकड़ा भी घट रह रहा है। देश में मंगलवार सुबह 8 बजे तक कुल 37,566 नए मामले दर्ज किए गए और 907 लोगों की मौत हो गई। इसी दौरान 56,994 लोग डिस्चार्ज हुए। बीते 24 घंटे में 20, 335 एक्टिव केस में कमी दर्ज की गई। देश में 102 दिनों बाद कोरोना के नए मामले 40 हजार के कम आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल एक्टिव केस 55,2659, डिस्चार्ज 2,93,66, 601 और मौतों की संख्या 39,7637है। वहीं देश में अब तक 32.85 करोड़ कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को टीके की 52,76,457 खुराक दी गई। सोमवार को 18-44 आयु वर्ग के 28,63,823 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई और 91,640 को दूसरी खुराक दी गई। 18-44 आयु वर्ग के कुल मिलाकर, 8,75,67,172 लोगों को पहली खुराक दी गई है और 19,94,410 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।
मंत्रालय ने कहा कि आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल ने 18-44 आयु वर्ग के 10-10 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी है। उधर, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार सोमवार तक 40,81,39,287 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है। इसमें से 17,68,008 लोगों की टेस्टिंग 28 जून को की गई। उधर कोरोना वायरस की तीसरी लहर में बच्चों पर ज्यादा असर होने की संभावनाओं के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अस्पतालों में बच्चों के इलाज के लिये बिस्तरे और अन्य सुविधायें बढ़ाने के वास्ते बजट से 23,220 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कोष उपलब्ध कराने की घोषणा की। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को यह राशि दे दी गयी है। वह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राज्यों के साथ मिल कर इसका उपयोग करेगा। सीतारमण ने निजी अस्पतालों को चिकित्सा और स्वास्थ्य ढांचा स्थापित करने के वासते 50,000 करोड़ रुपये की ऋण गारंटी योजना की भी घोषणा की है। यह सुविधा आठ महानगरों को छोड़कर अन्य शहरों में स्थापित किये जाने वाले स्वास्थ्य ढांचे के लिये उपलब्ध होगी। वित्त मंत्री ने कहा, हम अब प्राथमिक रूप से बाल चिकित्सा पर केन्द्रित सुविधाओं के लिये 23,220 करोड़ रुपये की राशि और उपलब्ध करा रहे हैं। यह धन इसी वित्त वर्ष में खर्च किया जाएगा। इस सुविधा से लाभ बच्चे के अलावा दूसरे मरीजों को भी आराम होगा। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 405 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,93,694 हो गई है। राज्य में 136 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। राज्य में कोरोना संक्रमित छह मरीजों की मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9,93,694 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 9,74,049 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 6208 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,437 लोगों की मौत हुई है। रायपुर जिले में अब तक सबसे अधिक 1,57,145 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में संक्रमित 3130 लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु में संक्रमण के 4,804 नए मामले आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 24,70,678 हो गए। इस बीच आंध्र प्रदेश में 2,224 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हुई। राज्य में 98 लोगों की संक्रमण से मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 32,388 हो गई। तमिलनाडु में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 40,954 है। 6,553 कोविड​​-19 रोगियों को आज छुट्टी दे दी गई। आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 2,224 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हुई। राज्य में संक्रमण के कुल 18,82,096 मामले हो चुके हैं। संक्रमण दर तीन प्रतिशत रही, जो तीन महीने से अधिक समय में सबसे कम है। इसके अलावा, राज्य में 24 घंटे में 4,714 मरीज ठीक हुए और 31 मरीजों की मौत हो गई। अब तक कुल 2।18 करोड़ जांच हो चुकी है। राज्य में अब तक कुल 18,27,214 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और ठीक होने की दर 96.95 प्रतिशत हो गई। राज्य में अब तक 12,630 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिससे प्रदेश में मृत्यु दर 0।67 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में कोरोना के 6,727 नए मामले आए और 101 मौतें हुईं, जिसमें संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 60,43,548 हो गए और मृतक संख्या बढ़कर 1,21,573 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिन में कुल 10,812 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे महाराष्ट्र में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 58,00,925 हो गई, जिससे राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,17,874 रह गई है। विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में मरीजों के ठीक होने की दर अब 95.99 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है। वर्तमान में, 6,15,839 लोग गृह आइसोलेशन में हैं और 4,245 अन्य लोग संस्थागत आइसोलेशन में हैं। पूर्वी महाराष्ट्र के वर्धा जिले में कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया। मुंबई में 611 नए मामले आए और 18 मौतें हुईं, जिससे संक्रमण की कुल संख्या 7,20,960 और मृतक संख्या 15,414 हो गई। पंजाब में कोरोना के 271 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 5,95,136 हो गई, जबकि 18 और मरीजों की इस संक्रमण से मौत के बाद जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 16,011 हो गई है। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीज घटकर 3,639 रह गये हैं। बुलेटिन के अनुसार, अब तक 1,07,95,548 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इस बीच, चंडीगढ़ में संक्रमण के 8 और मरीजों की पुष्टि हुई है जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 61,632 हो गयी। केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, यहां मृतक संख्या 807 बनी हुई है और बीते 24 घंटों में किसी संक्रमित मरीज की जान जाने की खबर नहीं है।। चंडीगढ़ में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 181 रह गयी है। साथ ही, 30 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी देने के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके मरीजों की संख्या 60,644 पहुंच गई है।

नई दिल्ली । भारतीय रेलवे ने रामनगर-आगरा फोर्ट के बीच अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन संख्या 05056/05055 रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में संचालित होगी। यह ट्रेन सप्ताह में 3 दिन चलेगकी। यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के अनुसार 05056 रामनगर-आगरा फोर्ट अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 05 जुलाई से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार, गुरूवार एवं शनिवार को रामनगर से 19.50 बजे प्रस्थान करेगी। मार्ग में यह ट्रेन काशीपुर से 20.25 बजे, बाजपुर से 20.43 बजे, लालकुंआ से 21.47 बजे, पंतनगर से 22.05 बजे, किच्छा से 22.17 बजे, बहेड़ी से 22.37 बजे, देवरनियां से 22.53 बजे, भोजीपुरा से 23.07 बजे, इज्जतनगर से 23.25 बजे, बरेली सिटी से 23.43 बजे, बरेली से 23.58 बजे, दूसरे दिन बदायूं से 00.40 बजे, ऊझानी से 00.58 बजे, सोरों से 01.28 बजे, कासगंज से 02.02 बजे, सिकन्दराराव से 02.24 बजे, हाथरस सिटी से 02.57 बजे, मथुरा कैण्ट से 04.00 बजे, मथुरा जं से 04.20 बजे, अछनेरा से 05.00 बजे तथा ईदगाह आगरा से 05.50 बजे छूटकर आगरा फोर्ट 06.55 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05055 आगरा फोर्ट-रामनगर अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 06 जुलाई से अगली सूचना तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को आगरा फोर्ट से 20.40 बजे प्रस्थान कर ईदगाह आगरा से 20.56 बजे, अछनेरा जंक्शन से 21.40 बजे, मथुरा जं से 22.50 बजे, मथुरा कैण्ट से 23.05 बजे, हाथरस सिटी से 23.45 बजे, दूसरे दिन सिकन्दराराव से 00.20 बजे, कासगंज से 01.05 बजे, सोरों से 01.24 बजे, ऊझानी से 01.52 बजे, बदायूं से 02.05 बजे, बरेली से 03.05 बजे, बरेली सिटी से 03.20 बजे, इज्जतनगर से 03.35 बजे, भोजीपुरा से 03.50 बजे, देवरनियां से 04.04 बजे, बहेड़ी से 04.20 बजे, किच्छा से 04.38 बजे, पंतनगर से 04.51 बजे, लालकुंआ से 05.20 बजे, बाजपुर से 06.10 बजे तथा काशीपुर से 06.35 बजे छूटकर रामनगर 07.20 बजे पहुंचेगी।
इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 10 एवं एसएलआरडी के 02 कुल 12 कोच लगेंगे। पूर्व में 05055/05056 रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर स्पेशल ट्रेन आरक्षित ट्रेन के रूप में चलाई जाती थी, लेकिन अब इस ट्रेन को अनारक्षित स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाए जाने का फैसला किया गया है।

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर स्मारक सांस्कृतिक केंद्र के शिलान्यास को भाजपा सरकार की नाटकबाजी करार देते हुए आरोप लगाया कि छलावे, नाटकबाजी और दलितों-पिछड़ों का हक मारने के मामले में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यहां लोकभवन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित होने वाले भारत रत्न डॉ आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र की आधारशिला रखी। बसपा प्रमुख ने मंगलवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया आम्बेडकर व उनके करोड़ों शोषित- अनुयायियों का सत्ता के लगभग पूरे समय उपेक्षा व उत्पीड़न करते रहने के बाद अब विधानसभा चुनाव के नजदीक उप्र भाजपा सरकार द्वारा बाबा साहेब के नाम पर ’सांस्कृतिक केन्द्र’ का शिलान्यास करना यह सब नाटकबाजी नहीं तो और क्या है।
मायावती ने कहा बसपा डॉ आम्बेडकर के नाम पर कोई केन्द्र आदि बनाने के खिलाफ नहीं है, परन्तु अब चुनावी स्वार्थ के लिए यह सब करना घोर छलावा है। उप्र सरकार अगर यह काम पहले कर लेती तो माननीय राष्ट्रपति जी आज इस केंद्र का शिलान्यास नहीं बल्कि उद्घाटन कर रहे होते तो यह बेहतर होता।
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, वैसे इस प्रकार के छलावे व नाटकबाजी के मामले में चाहे भाजपाकी सरकार हो या सपा अथवा कांग्रेस आदि की, कोई किसी से कम नहीं, बल्कि दलितों व पिछड़ों आदि का हक मारने व उनपर अन्याय-अत्याचार आदि के मामले में वे एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं, जो सर्वविदित है तथा यह अति दुःखद। बसपा प्रमुख ने दावा किया इसी का परिणाम है कि दलित व पिछड़ों के लिए आरक्षित लाखों सरकारी पद अभी भी खाली पड़े हैं तथा इनके संतों, गुरुओं व महापुरुषों के नाम पर उप्र में बसपा सरकार द्वारा निर्मित विश्व स्तरीय भव्य स्थलों व पार्कों आदि की घोर उपेक्षा पिछले सपा शासनकाल से ही लगातार जारी है जो अति-निन्दनीय है।

भोपाल. भोपाल के मंगलवारा थाना इलाके में कांस्टेबल अजय सिंह ने खुद को गोली मारी। घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात की है। वह घर में अकेले था। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि अजय अभी अकेला ही रह रहा था। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सुसाइड के कारणाें का अभी पता नहीं चल पाया है। परिजनों से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है। जानकारी के अनुसार अजय सिंह सेंगर सीएम शिवराज सिंह चौहान सिक्योरिटी में तैनात था। फिलहाल आत्महत्या करने का कारण अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लंदन । रोमानिया की महिला टेनिस स्टार सिमोना हालेप ने कहा है कि वह आगामी टोक्यो ओलंपिक में नहीं खेलेगी। हालेप ने कहा है कि उन्हें अपनी पिण्डली में लगी चोट से उबरने में अभी समय लगेगा। इसी कारण वह ओलंपिक से हट रही हैं।
हालेप ने ट्वीट किया, रोमानिया का प्रतिनिधित्व करने से ज्यादा गर्व की और कोई बात नहीं होती है पर मुझे फिटनेस हासिल करने के लिए अधिक समय लगेगा इसलिए मैंने ओलंपिक खेलों से हटने का फैसला किया है। वहीं एक अन्य ट्वीट में हालेप ने लिखा: ओलंपिक को छोड़ना अविश्वसनीय रूप से कठिन है पर मैं अच्छी वापसी चाहती हूं। मैं घर से ही रोमानियाई एथलीटों को देखूंगी।
हालेप पिंडली की चोट के कारण ही विंबलडन 2021 से भी बाहर हैं। इससे पहले अमेरिकी का महिला टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स, दुनिया के तीसरे नंबर के राफेल नडाल और पिछले साल के अमेरिकी ओपन विजेता डोमिनिक थिएम ने टोक्यो ओलंपिक से हटने की घोषणा की थी। टोक्यो ओलंपिक खेल इस साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक खेले जाएंगे।

नई दिल्ली । ओलंपिक क्वालीफाई करने वाले देश के पहले तैराक साजन प्रकाश को पांच लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। साजन ने सेट्टे कोली ट्रॉफी में 200 मीटर बटरफ्लाय में स्टैंडर्ड ए टाइम निकालकर ओलंपिक के लिए प्रवेश हासिल किया है। भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) ने अपने एक बयान में कहा, ‘एसएफआई अध्यक्ष आर एन जयप्रकाश ने साजन को पांच लाख रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने प्रकाश की उपलब्धियों की तारीफ की और उनके ओलंपिक टिकट हासिल करने को भारतीय तैराकी के लिए अहम क्षण बताया है।’
वहीं एक अन्य तैराक नटकराज ने भी इसी टूर्नामेंट में 100 मीटर बैकस्ट्रोक में स्टैंडर्ड ए समय निकाला। उन्होंने ट्रायल में यह समय निकाला इसलिए उनका ओलंपिक खेलना तभी तय होगा जब विश्व तैराकी महासंघ (फिना) टाइमिंग इसे अपनी सहमति देगा। अगर ऐसा होता है तो पहली बार भारत के दो तैराक ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगे। ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करने का मार्क 21.10 मीटर है। पंजाब के करणवीर सिंह ने 19. 33 मीटर के साथ रजत पदक जीता जबकि राजस्थान के वनम शर्मा को कांस्य पदक मिला।
दूसरी ओर महिलाओं के भालाफेंक वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी अन्नु रानी ओलंपिक क्वालीफिकेशन मार्क तक पहुंचने के आखिरी प्रयास में विफल रही। उन्होंने 62.83 मीटर भाला फेंकने के साथ स्वर्ण जीता। ओलंपिक क्वालीफिकेशन मार्क 64 मीटर है। विश्व रैंकिंग के आधार पर हालांकि अन्नु को टोक्यो ओलंपिक में प्रवेश मिल सकता है। वहीं पुरूषों की ऊंची कूद में केरल के मोहम्मद अनीस याहिया ने स्वर्ण, उत्तर प्रदेश के युगांत शेखर सिंह ने रजत और ऋषभ ऋषिश्वर ने कांस्य पदक जीता।

Ads

फेसबुक