Print this page

रवीना टंडन की डेब्यू वेब सीरीज 'अरण्यक' की रिलीज डेट कन्फर्म Featured

बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज अरण्यक से ओटीटी डेब्यू कर रही हैं। इस बहुप्रतीक्षित सीरीज की रिलीज कन्फर्म हो गयी है। नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को टीजर के साथ सीरीज की रिलीज डेट की घोषणा की। इस मिस्ट्री-थ्रिलर सीरीज में रवीना एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी।  

लगभग एक मिनट के टीजर की शुरुआत पहाड़ों से होती है। वॉइसओवर में बच्चा पूछता है, दादू आज बंदूक क्यों निकाली है? दृश्य बदलता है। पुलिस की वर्दी टंगी है, जिस पर कस्तूरी डोगरा नाम की प्लेट लगी है। वयस्क आवाज आती है कि कल चंद्रग्रहण था। दृश्य बदलता है और एक काले चीते जैसा जानवर हमला करता है। बच्चे की आवाज फिर आती है- तो? वयस्क आवाज जवाब देती है- वो सकता है। बच्चा पूछता है- कौन? जवाब मिलता है- चंद्रग्रहण की रात को वो निकलता है खून पीने।

दृश्यों में रवीना टंडन की एंट्री होती है, जो पुलिस यूनिफॉर्म पहने हुए चेहरे पर डर के भाव  कुछ रहस्मयी दृश्य आते हैं। जंगल में कुछ खोज रही हैं। ऊंचे पेड़ पर एक छिन्न-भिन्न लाश टंगी दिखती है। आशुतोष राणा, परमब्रत चटर्जी, जाकिर हुसैन, मेघना मलिक की झलकियां दिखायी देती हैं। इस टीजर से वेब सीरीज के मिजाज का अंदाजा लगता है। अरण्यक मिस्ट्री, सुपरनेचुरल, क्रीचर, थ्रिलर सीरीज है।

सीरीज नेटफ्लिक्स पर 10 दिसम्बर को रिलीज हो रही है। नेटफ्लिक्स ने टीजर शेयर करके लिखा है- सब कुछ वैसा नहीं होता, जैसा दिखता है। अपनी आंखें खुली रखना और पलक मत झपकाना। अंधेरे में कुछ है, जो देख रहा है। अरण्यक नेटफ्लिक्स पर 10 दिसम्बर को रही है।वहीं, रवीना टंडन ने टीजर शेयर करके लिखा कि छोटे कस्बे में स्थापित कत्ल, रहस्य में लिपटी ऐसी घुमावदार कहानी, जिसमें बहुत कुछ है। सावधान रहना। अरण्यक का निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया है। निर्माताओं में रमेश सिप्पी और सिद्धार्थ रॉय कपूर शामिल हैं। 

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation