ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम हंक ऋतिक रोशन और सबा आजाद काफी टाइम से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को पिछले साल एक रेस्टोरेंट में हाथों में हाथ डाले बाहर निकलते देखा गया था. उसी दौरान कपल ने अपने रिलेशनशिप को भी ऑफिशियल कर दिया था. हालांकि सबा को अक्सर बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन को डेट करने के लिए ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. वहीं अब सबा ने इस पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए अपना रिएक्शन दिया है.
सबा ने अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सोशल मीडिया पर नफरत झेलने और इसका उन पर कितना प्रभाव पड़ा, इस बारे में खुलकर बात की. सबा ने कहा, “मैं एक बहुत ही प्राइवेट पर्सन हूं, मेरे आसपास हर कोई इसकी गारंटी देगा. मैं मुश्किल से बाहर निकलती हूं, मुझे घर पर रहना पसंद है. इसलिए, शुरुआत में यह बहुत मुश्किल था. वह डरावना था. मैं झूठ नहीं बोलूंगी. मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे में एक्सपोज हो गई. मैंने पहले ऐसा कभी महसूस नहीं किया था.''
सबा ने अपने और रितिक के रिश्ते को सार्वजनिक करने के बाद मिली नफरत के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे उस जगह पर आने में काफी समय लग गया जहां मैं बाकी सभी चीजों को सफेद शोर के रूप में मानती हूं क्योंकि नफरत क्लियर है. मैं पत्थर की नहीं बनी हूं, ये हिट करता है. बकवास जैसा महसूस होता है. ऐसे भी दिन आते हैं जब आप जागते हैं और सोचते हैं कि 'मैंने किसी के साथ क्या किया?' 'मैंने आपके साथ क्या किया?' 'मैं अपनी जिंदगी जी रही हूं, आप अपनी जिंदगी जिएं' 'आप मेरे ब्लड का इंतजार क्यों कर रहे हैं?' कुछ पॉइंट पर आपको एहसास होता है कि आप इसके लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं कि लोग कैसे सोचते हैं और वे आप पर क्या थोप रहे हैं, वे क्या कर रहे हैं. इसका आपसे कोई लेना - देना नहीं है. एक बार जब आपको इसका एहसास हो जाता है, तो शांति कायम हो जाती है.''
सबा आजाद के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी सीरीज 'हूज योर गायनिक अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज हुई है.