Print this page

बॉलीवुड स्टार्स Kiara–Sidharth ने रिवील किया बेटी का प्यारा नाम Saraayah

 

मुंबई। बॉलीवुड के स्टार कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है. बेटी के जन्म के बाद से ही, यह जोड़ी लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई थी. फैंस बेसब्री से बच्ची के नाम इंताजार कर रहे थे और अब यह उत्सुकता खत्म हो गई है. कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आज इंस्टाग्राम पोस्ट कर बेटी के नाम का ऐलान कर दिया है।

क्या है इस नाम का मतलब?

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी बेटी का नाम ‘सारायाह मल्होत्रा’ (Saraayah Malhotra) रखा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जिसमें दोनों बच्चे के पैर पकड़े हुए हैं. इस पोस्ट पर उन्होंने कैप्शन दिया, हमारी प्रार्थनाओं से, “हमारी बाहों तक, हमारा दिव्य आशीर्वाद, हमारी राजकुमारी- सारायाह मल्होत्रा” यह नाम जितना सुनने में प्यारा है,

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation