Print this page

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने महाकाल के दर्शन किए, बोले- बाबा से अच्छी बारिश की कामना की Featured

देवेंद्र फडणवीस इंदौर में भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी के समर्थन में प्रचार करने आए थे
उज्जैन. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मंगलवार काे महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा महाकाल का अभिषेक किया और आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने बाबा महाकाल से इस वर्ष महाराष्ट्र समेत देशभर में अच्छी बारिश की कामना की है। बाबा से देश में समृद्ध सरकार बनने के साथ ही खुशहाली कायम रहे, यही प्रार्थना की।
शिंदे, पवार और दिग्विजय ने वाेट बैंक की राजनीति के लिए दिया था हिंदू आतंकवाद नाम : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने इंदाैर में मीडिया से चर्चा में कहा कि मालेगांव और समझाैता ब्लास्ट के बाद तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, शरद पवार और दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं ने वाेट बैंक की राजनीति के चलते हिंदू आतंकवाद नाम दिया था। हकीकत यह है कि आतंक का काेई धर्म नहीं हाेता, लेकिन वाेट बैंक की राजनीति के चलते साजिश के तहत यह नाम दिया गया था। उन्हाेंने कहा 2014 के मुकाबले इस बार भाजपा और ज्यादा सीटें जीतेगी।
साध्वी प्रज्ञा काे भाेपाल से उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा कि यह फैसला केंद्रीय नेतृत्व ने बेहद साेच-समझकर लिया है। भाजपा में संसदीय बाेर्ड ही इस तरह के बड़े निर्णय लेता है। वहीं लाेस स्पीकर सुमित्रा महाजन काे लेकर कहा - ताई इंदाैर का गाैरव हैं। उन्हाेंने 30 साल इस शहर की सेवा की। खूब काम किए। वही काम हमारी जीत का आधार बनेंगे।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation