महिला ने ट्रेन में दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य Featured

खंडवा. सोमवार रात खंडवा जंक्शन पर श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। महिला अपने पति के साथ ट्रेन से हिंगोली से मथुरा जा रही थी। यात्रा के दौरान खंडवा के पहले उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो आसपास की महिलाओं ने उसकी डिलिवरी करवाई, साथ ही ट्रेन में मौजूद स्टाफ को भी सूचना दी गई। सूचना के बाद आरपीएफ ने खंडवा जच्चा-बच्चा को उतारा और तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां पर डॉक्टरों ने सभी के स्वस्थ्य होने की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें
9 घंटे तड़पती रही महिला, नर्सों ने डॉक्टर काे नहीं बुलाया; आधी डिलिवरी करा निकाल दिया
 
मिली जानकारी अनुसार सविता पति चंद्रभान शर्मा श्री गंगानगर एक्सप्रेस से मथुरा जा रहे थे। सोमवार रात करीब 9 बजे ट्रेन खंडवा रेलवे स्टेशन पर रुकी। यहां यात्रियों ने आरपीएफ को सूचना दी कि जनरल कोच में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई है। उसने ट्रेन में ही दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। सूचना के बाद तत्काल आरपीएफ का दल डाॅक्टरों के साथ मौके पर पहुंचा। डॉक्टरों ने यहां चेकअप के लिए उन्हें ट्रेन से उतारकर अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को स्वस्थ्य बताया।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक