ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
भोपाल। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने वर्ष 2020 का एक्जामिनेशन कैलेंडर जारी कर दिया है। परीक्षा की शुरुआत इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स एक्जामिनेशन से होगी। यह एक्जाम 5 जनवरी 2020 को होगा, हालांकि इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 25 सितंबर 2019 से होगी, जो 15 अक्टूबर तक चलेगी।
सिविल प्रीलिम्स और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस प्रीलिम्स का आयोजन 31 मई 2020 को किया जाएगा। इसके लिए 12 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा और 3 मार्च 2020 तक आवेदन किए जा सकेंगे। इस संबंध में यूपीएससी की ओर से जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। अधिक जानकारी के लिए https://upsc.gov.in वेबसाइट पर विजिट की जा सकती है।
इस तारीख में होंगे मेन एक्जामिनेशन
कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मेन एक्जामिनेशन 27 जून को होगा। इंजीनियरिंग सर्विस मेन एक्जामिनेशन 28 जून को होगा। एनडीए व एनए एक्जामिनेशन-2, 6 सितंबर को होगा। सिविल सर्विसेज मेन एक्जामिनेशन-2020, 18 सितंबर से होगा। इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेन एक्जामिनेशन 22 नवंबर से होगा। वहीं 12 जून को सीडीएस-2 का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसका एक्जाम 8 सितंबर को होगा। यह एक्जाम देशभर एक ही दिन होगा।
कब-कब होंगे कौन-कौन से एक्जाम
कंबाइंड जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स एक्जाम 19 जनवरी को होगा।
नोटिफिकेशन 25 सितंबर 2019 को जारी होगा।
कंबाइंड डिफेंस सर्विस एक्जामिनेशन-1, 2 फरवरी को होगा, नोटिफिकेशन 30 अक्टूबर को जारी होगा।
सीआईएसएफ एसी एलडीसीई एक मार्च को होगा और नोटिफिकेशन 4 दिसंबर 2019 को जारी होगा।
एनडीए और एनए एक्जामिनेशन का नोटिफिकेशन 8 जनवरी 2020 को जारी होगा और एक्जाम 19 अप्रैल को होगा।
आईईएस आईएसएस का नोटिफिकेशन 25 मार्च 2020 को जारी होगा और 26 जून को एक्जाम होगा।
कंबाइंड मेडिकल सर्विस एक्जामिनेशन का नोटिफिकेशन 8 अप्रैल को जारी होगा और एक्जाम 19 जुलाई को होगा।
सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस एसी एक्जामिनेशन का आयोजन 9 अगस्त को होगा।